Friday, 14 March 2014

मंडी-गाडागुशैण बस सेवा शुरू करने की मांग की


 मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम व पिछडे क्षेत्र गाडागुशैण के लोगों ने सरकार से मंडी-गाडागुशैण बस सेवा शुरू करने की मांग की है। सराज विकास समिति के अध्यक्ष हेम सिंह ठाकुर, अधिवक्ता सुशील चौहान, व्यापार मंडल के प्रधान दुर्गा सिंह, इन्द्र पाल, भरत राज, शेर सिंह, कमली राम, पूर्व प्रधान मेघ सिंह और नेकराम पराशर ने बताया कि क्षेत्र की छह पंचायतों खाऊली, थाचाधार, गाडागुशैण, घाट, बगडाथाच और बूंग जहल गाड के लोगों को सडक सुविधा होने के बावजूद जिला मुखयालय के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं है। क्षेत्र के हजारों लोगों को जिला मुखयालय तक पहुंचने के लिए दो बसें बदलनी पडती हैं जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने, उपमंडलाधिकारी कार्यालय गोहर, मंडी कोर्ट व उपायुक्त कार्यालय पहुंचने के लिए टैक्सी करके पहुंचना पडता है जिसमें उनका हजारों रूपये का खर्चा होता है। उन्होने बताया कि एक दशक पहले मंडी से गाडागुशैण सीधी बस चली थी जो लगभग तीन चार महीने चली और बाद में इसे बंद कर दिया गया। तब से आज तक क्षेत्रवासी सीधी बस सेवा से वंचित हैं। स्थानिय वासियों ने बताया कि गाडागुशैण क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है और यहां पर प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, आधा दर्जन सीनीयर सैकेंडरी स्कूल, बैंक और हाल ही में शिलान्यास हुए कालेज का परिसर स्थित है। मंडी से सीधी बस सेवा न होने के कारण सरकारी कर्मचारी यहां सेवाएं देने से कतराते हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि मंडी से गाडागुशैण बस सुबह साढे छह बजे चले जो 10 बजे गाडागुशैण पहुंचे और यही बस 12 बजे गाडागुशैण से मंडी को चले। इस बस सेवा से गाडागुशैण, खौली व बालीचौकी के स्कूल, कालेज, अस्पताल जाने वाले लोगों के लिए सुविधा मिलेगी। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...