Wednesday, 13 August 2014

मकान में करंट फैलने का खतरा


मंडी। यहां के अपर पैलेस मुहल्ला में बिजली की एचटी लाइन से एक मकान में करंट फैलने का खतरा हो गया है। स्थानीय निवासी तेजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनका मकान अपर पैलेस मुहल्ला में स्थित है। मकान के साथ ही एक पेड है जिसको छूती हुई बिजली विभाग की एच टी लाईन गुजर रही है। यह बिजली की तार पेड से सटी हुई है। जबकि पेड की टहनियां मकान को छू रही है। जिससे मकान में करंट फैलने का अंदेशा हो गया है। उन्होने बिजली विभाग से मांग की है कि पेड की छंटाई करके एचटी लाइन को इससे दूर किया जाए। जिससे मकान के करंट की चपेट में आने की संभावना को दूर किया जा सके। उन्होने बताया कि इस एचटी लाईन की तार के पेड में से गुजरने के कारण उनके परिवार को जान माल का खतरा हो गया है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...