Wednesday, 20 August 2014

रतन ज्वेलर्स सीनियर ने जीता इंडिपेंडेंस हॉकी टूर्नामेंट


मंडी। यहां के पड्डल स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय मनीष शर्मा इंडिपेंडेंस हॉकी टुर्नामेंट के फाइनल में रतन ज्वैलर्स सीनीयर ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं महिला वर्ग में गल्र्स स्कूल मंडी विजेता बनी। पहली बार आयोजित किए गए इस टुर्नामेंट के फाइनल में रत्न ज्वैलर्स सीनीयर और क्रांती युवा मंडल पंडोह की भिडंत हुई। जिसमें रत्न ज्वैलर्स सीनीयर टीम ने युवा मंडल की टीम को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि महिला वर्ग में गल्र्स स्कूल मंडी और वल्लभ कालेज मंडी की फाइनल में टक्कर हुई। जिसमें गल्र्स स्कूल मंडी ने कालेज को 3-2 के अंतर से हरा कर फाइनल जीता। टुर्नामेंट के संयोजक सुशील कुमार ने बताया कि मनीष शर्मा मंडी के प्रतिभावान हॉकी खिलाडी थे। जिनका असमायिक निधन हो जाने के बाद उनकी याद में यह टुर्नामेंट शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि महिला वर्ग के फाइनल में स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रिंसिपल वीरन्द्र गुलेरिया मुखय अतिथी के रूप में मौजूद थे। जबकि पुरूष वर्ग के फाइनल में सीनीयर हॉकी खिलाडी दर्शन ठाकुर मुखय अतिथी के रूप में मौजूद रहे। उन्होने बताया कि मुखय अतिथियों ने विजेता टीमों को पारितोषिक वितरण किया और खिलाडियों के उज्जवल भविष्य का आर्शीवाद किया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...