
मंडी। केन्द्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में आकांक्षा यादव का चयन हुआ है।

मंडी के डीएवी सैनेटरी पब्लिक स्कूल की छात्रा आकांक्षा गजनोहा (रंधाडा) निवासी प्रेम सिंह और राधा की सपुत्री हैं।

आकांक्षा और उसके अभिभावकों ने इस सफलता के लिए उसके स्कूल के प्रिंसिपल के एस गुलेरिया व अध्यापकों का आभार व्यक्त किया है।

आकांक्षा के चयन पर उसके परिजनों व रिश्तेदारों ने उसे बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment