
मंडी। डीपीई संघ मंडी का प्रतिनिधिमंडल लंबे समय से चली आ रही अपनी मांगों को लेकर रविवार को आबकारी एवं काराधान मंत्री प्रकाश चौधरी से मिला। संघ ने अपनी प्रमुख मांग ग्रेड पे को उनके सममुख रखा। संघ के अनुसार डीपीई की स्थिति यह है कि पदोन्नति के बाद उनका ग्रेड पे 4400 से घटकर 3600 हो गया है।

संघ के अनुसार डीपीई के कैडर और आर एंड पी रूलस सपष्ट किये जाने चाहिए। संघ के मीडिया प्रभारी प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि आबकारी मंत्री ने संघ को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को प्रदेश के मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष रखा जाएगा।

उन्होने बताया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही आबकारी मंत्री प्रकाश चौधरी की अगुवाई में मुखयमंत्री से मिलेगा। आबकारी मंत्री से मिलने गए संघ के प्रतिनिधिमंडल में प्रधान अनिल पठानिया, सचिव रमेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह तथा सदस्य लोकपाल व पुनीत वैद्या शामिल थे।


No comments:
Post a Comment