Wednesday, 27 August 2014

छात्रों को दी कानून की जानकारी


मंडी। जिला विधिक सेवा समिती की ओर से पैरा लीगल वालंटियरों ने विभिन्न स्कूलों में छात्रों को कानून की जानकारी दी। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन गीतिका कपिला के निर्देशों पर पैरा लीगल वालंटियरों ने बल्ह क्षेत्र के घासणु, गागल और हटगढ़ स्कूल में विभिन्न कानूनों के बारे में छात्रों को अवगत करवाया। अधिवक्ता राजकुमार शर्मा ने मूल अधिकार व कर्तव्य, एंटी रैगिंग, घरेलू हिंसा, साईबर क्राईम और पर्यावरण के बारे में छात्रों को जानकारी दी। जबकि अधिवक्ता हितेश बैहल ने न्याय प्रणाली, बाल श्रम, बाल विवाह, धुम्रपान निषेध और सूचना के अधिकार के बारे में बच्चों को बताया। इस मौके पर स्कलों के शिक्षक भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...