Thursday 6 October 2022

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्था शहीद भगत सिंह विचार मंच की अगुवाई में छात्र-छात्राओं, बुद्धिजीवियों और स्थानीय वासियों का हस्ताक्षरित ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को उपायुक्त मंडी के माध्यम से प्रेषित किया गया है। विचार मंच के संयोजक समीर कश्यप ने बताया कि मंच अक्सर शहर से जुडे हुए विषयों पर विचार-विमर्श, चर्चाओं और सर्वेक्षणों का आयोजन करता रहता है। इसी सिलसिले में संस्था ने हाल ही में जिला पुस्तकालय का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। विचार मंच के अनुसार जिला मण्डी का जिला पुस्तकालय उपायुक्त परिसर में स्थित मिनी सचिवालय के भूतल में स्थित है। पुस्तकालय के बाहर अर्जीनवीस व डाक्यूमैंट राइटर के कुर्सी-टेबल लगे हैं। जहां पर जमीनों की रजिस्ट्री आदि के पंजीकरण दस्तावेज तैयार किये जाते हैं। पुस्तकालय के प्रवेश वाले एक छोटे से संकरे बरामदे में बायें हाथ की ओर एक छोटा सा हाल है जिसमें करीब तीस-चालिस छात्र पढ़ सकते हैं। इस छोटे से हाल के अलावा छात्र-छात्राओं के पढ़ने के लिए कोई अन्य जगह इस पुस्तकालय में नहीं है। आगे बढने पर एक अन्य छोटा बरामदा पुस्तकालय के उस हाल की ओर जाता है जहां पर पुस्तकालय की पुस्तकें रखी हुई हैं। इस बरामदे में भी कुछ टेबल लगे हुए हैं जहां पर छात्रों को हिल न पाने की मुद्रा में सटकर बैठे हुए अपनी पढाई करते देखा जा सकता है। इसके अलावा कुछ छात्र फर्श पर ही अपना डेरा जमाकर पढते हुए देखे जा सकते हैं। वहीं पर कुछेक को पुस्तकालय परिसर की सीढियों और राजमाधव राय मंदिर तक के गलियारों में किताबों में डूबे हुए देखा जा सकता है। हालांकि जिला पुस्तकालय में करीब तीन हजार से अधिक पंजीकृत सदस्य हैं लेकिन पुस्तकालय परिसर में 50 लोगों को बैठकर पढने की जगह भी नहीं है। इस घुटन भरे परिसर में साफ हवा के लिए एक भी एगजौस्ट फैन नहीं लगा है। जिससे यहां बैठने वालों को साफ हवा मिलनी तो दूर पर्याप्त आक्सीजन भी मिल पाना संभव नहीं है। बिल्कुल पास-पास बैठने और पर्याप्त आक्सीजन न होने के कारण छात्र किसी बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं। अक्सर सभी छात्रों के पास पानी की बोतलें होती हैं जो वह अपने घरों से लेकर आते हैं। पुस्तकालय में कोई कूलर, फ्रिज या नल नहीं हैं जिसके कारण छात्रों को जिला न्यायलय परिसर में लगे कूलर से पानी भर कर लाने के लिए बाध्य होना पडता है। हर रोज सुबह करीब छह बजे से ही पुस्तकालय में जगह पाने वालों का सिलसिला शुरू हो जाता है। जिनको चिट मिलता है वही पुस्तकालय में बैठने के लिए जगह प्राप्त कर पाते हैं बाकियों को बाहर ही अपनी पढाई करनी होती है। पिछले कुछ सालों से यह देखने में आ रहा है कि छात्रों में प्रतियोगिताओं की तैयारियों का रूझान बढने के कारण पुस्तकालय में उनके आने की संख्या में बहुत बढौतरी हुई है। हर रोज सैंकडों छात्र-छात्राएं यहां पर पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन बहुत कम भाग्यशालियों को ही पुस्तकालय में बैठने की जगह मिल पाती है। जिला पुस्तकालय शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित होता है। लेकिन पुस्तकालय के पास अपना भवन न होने के कारण यह मिनी सचिवालय के भूतल में चल रहा है। अधिसंरचना में भारी कमी के साथ-साथ यहां पर पुस्तकों का भी भारी टोटा रहता है। दो-तीन साल बाद बीस-तीस किताबें विभाग द्वारा पुस्तकालय को भेजी जाती हैं। हालांकि पुस्तकालय में पुरानी किताबों से कई अलमारियां और रैक भरे हुए हैं जिन्हे कार्ड धारक सदस्य को पढने के लिए दिया जाता है। लेकिन प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकालय में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए यह बहुत ही कम उपयोगी हैं और वह अपनी पुस्तकें ही घर से लाकर यहां पर पढ़ते हैं। इसके अलावा पुस्तकालय में पर्याप्त और योग्य स्टाफ की भी भारी कमी है। पुस्तकालय के स्टाफ से अपेक्षा की जाती है कि वह हर किताब के रखने की जगह और यहां तक कि उस किताब की विषय वस्तु क्या है, इसकी भी वे जानकारी रखें। लेकिन योग्य और पर्याप्त स्टाफ की यहां पर भारी कमी है। विचार मंच ने मांग की है कि जिला पुस्तकालय के लिए शहर में ही भूमी का चयन करके एक आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय का निर्माण किया जाए। जब तक पुस्तकालय के निर्माण की प्रक्रिया की पूरी नहीं होती है तब तक सरकार कोई हॉल किराए पर लेकर या किसी अन्य विभाग के भवन में वाचनालय हेतु पुस्तकालय को मुहैया करवाए। मौजूदा पुस्तकालय में शीघ्रातिशीघ्र एग्जॉस्ट फैन व पंखे लगाए जाएं। पानी के कूलर या फ्रिज की शीघ्र व्यवस्था की जाए। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के ध्यानार्थ छात्र-छात्राओं की मांग के आधार पर पुस्तकों व पत्रिकाओं की खरीद की जाए। विचार मंच ने समीर कश्यप, मनीष कटोच, सुशील चौहान, तेजभान सिंह, रवि सिंह राणा, सतीश ठाकुर, हुक्म चंद वर्मा, विजय पाल सिंह, रूपिन्द्र सिंह, दीपक, भारत भूषण, अर्चित मल्होत्रा, विनोद ठाकुर, रूप लाल, डिंपल, बी आर जसवाल, डी आर शर्मा, वीरेन्द्र कुमार, अश्वनी वालिया, दुर्गा दास, नरेन्द्र कुमार, गंगेश चंदेल, रीना ठाकुर, श्रवण कुमार, मोहित शर्मा, रत्तन लाल वर्मा, नीरज कपूर, राहुल अवस्थी, राजेन्द्र प्रसाद, देस राज, भाग सिंह, प्रवीन कुमार, कपिल शर्मा, खूशबू गुप्ता, चंदा देवी, वरूण वालिया, हरिश ठाकुर, पंकज कुमार, संजय ठाकुर, प्रियंका, निखिल ठाकुर, रश्मी गुलेरिया, रितिका, तिलक राज, सूरज ठाकुर, इशिका ठाकुर, दीक्षांत, तरूणदीप, अमित शर्मा, परस राम, राजेश कुमार, गीतांजलि शर्मा, हितेन्द्र शर्मा, उत्तम चंद सैनी, कुलदीप ठाकुर, आशीष और यशवंत सहित 100 छात्र-छात्राओं, बुद्धिजीवियों व स्थानीय वासियों का हस्ताक्षरित ज्ञापन प्रेषित किया है। मंच ने मांग की है कि उक्त आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। जिससे सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी की प्रतिभाएं अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से वंचित न रह सकें और वह अपना बेहतरीन अवदान देश-दुनिया और प्रदेश को दे सकें।...sameermandi.blogspot.com

Sunday 6 February 2022

वेब सीरीज अरण्यक में कपिल शर्मा ने अभिनय से छोड़़ी छाप

मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब सीरीज में रवीना टंडन, परमब्रत चटोपाध्याय, आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन और मेघना मल्लिक मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीरीज के सभी आठ एपिसोड रिलिज हो चुके हैं और नेटफलिक्स पर उपलब्ध हैं। सीरीज के लगभग हर एपिसोड में कपिल शर्मा की भूमिका नजर आती है। वह बंटी के पिता रामसरन बने हुए हैं। कुछ दृश्यों में कपिल ने अपने अभिनव से खासा प्रभावित किया है। जिनमें आशुतोष राणा और कलक्टर के साथ उनके संवाद शामिल हैं। इसके अलावा जब रामसरन बेटे बंटी से मिलने जेल में जाता है तो वहां उन दोनों का दृश्य कहानी का यू टर्न बनता है और झूठे फंसाए गए बंटी को बचाने और असली गुनहगारों की शिनाख्त होनी शुरू होती है। अरण्यक में कस्तूरी डोगरा (रवीना टंडन), एक पुलिस अधिकारी, पत्नी और माँ है जो एक साल की छुट्टी लेकर परिवार को समय देना चाहती है। कस्तूरी की जगह थाना में अंगद मल्लिक (परमब्रत चटोपाध्याय) की तैनाती होती है जो अपने अतीत के दुखों से गुजर चुके हैं। कस्तूरी का ससुर महादेव डोगरा (आशुतोष राणा) पुलिस से सेवानिवृत कर्मी है। शहर में एक फ्रेंच पर्यटक गुम हो जाती है। लोग मानते हैं कि उसे नर-तेंदुआ ले गया है। लेकिन मामले की तहकीकात में जान पड़ता है कि इसमें प्रतिस्पर्धी राजनेता या यहां के कुछ युवा या व्यवसायी भी हो सकते हैं। सीरीज के आखिर में फ्रेंच पर्यटक की गुमशुदगी, उससे दुराचार और हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाता है। हालांकि सीरीज के आखिर में कुछ ऐसे संकेत दिए गए हैं जिससे लगता है कि इसका अगली सीजन भी आ सकता है। सीरीज को रॉय कपूर फिल्म और रमेश सिप्पी इंटरटेनमेंट ने बनाया है और इसे विनय वाइकुल ने निर्देशित किया है। सीरीज की सारी शूटिंग हिमाचल प्रदेश के मनाली और धर्मशाला में हुई है। यह सीरीज नेटफलिक्स के लिए ग्लोबल हिट रही है। यह सीरीज भारत और बंग्लादेश में पहले स्थान पर और अन्य 13 देशों में टॉप टेन में रही है। इधर, कपिल शर्मा ने बताया कि दर्शकों को बहुत अच्छा रिसपौंस मिल रहा है और उनकी भूमिका को सराहना मिल रही है। उन्होंने कहा कि सभी को औऱ खासकर हिमाचल वासियों को यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इसकी सारी शूटिंग हिमाचल में ही हुई है। अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में कपिल शर्मा ने बताया कि इस सीरीज के बाद वह बालीवुड के बड़े सितारों के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि कपिल शर्मा मंडी से संबंध रखते हैं और रंगमंच से जुड़े हुए प्रतिभावान अभिनेता हैं। इससे पहले वह अजय देवगन के साथ दि लेजेंड आफ भगत सिंह में शिववर्मा की भूमिका निभा चुके हैं। अरण्यक वेब सीरीज में मंडी से ही संबंध रखने वाले अरूण बहल भी एक भूमिका में हैं। sameermandi.blogspot.com

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...