Friday 30 August 2013

उपभोक्ता के पक्ष में 24000 रूपये अदा करने के आदेश


मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने विक्रेता और निर्माता को उपभोक्ता के वाहन का खराब पुर्जा 20 दिनों में ठीक करने के आदेश दिये। ऐसा न करने पर उन्हे 200 रूपये प्रतिदिन की पैनेल्टी भरनी होगी। इसके अलावा इनकी सेवाओं में कमी से उपभोक्ता को पहुंची मानसिक यंत्रणा के बदले 20,000 रूपये और शिकायत व्यय के तौर पर 4000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने के आदेश दिये। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्य लाल सिंह ने जोगिन्द्रनगर तहसील के तलकेहड (एहजू) निवासी रमेश कुमार पुत्र मखौली राम की शिकायत को उचित मानते हुए वाहन विक्रेता लुणापानी स्थित सतलुज मोटरस और पुणे स्थित टाटा मोटरस के खिलाफ उक्त फैसला सुनाया। अधिवक्ता राजेश कुमार चंदेल के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने उक्त विक्रेता से जीवन निर्वाह के लिए वाहन खरीदा था। वाहन खरीदने के कुछ समय बाद इसमें खराबी आ गई। जिस पर उपभोक्ता ने विक्रेता और निर्माता को इस बारे में सूचित किया था। विक्रेता ने मैकेनिक को भेज कर वाहन का खराब पुर्जा पंप (कैम प्लेट) रिपेयर के लिए निकलवा दिया था। लेकिन इस पुर्जे को न तो ठीक किया गया और न ही इसे बदला गया। हालांकि उपभोक्ता ने इस बारे में कई बार कहा लेकिन पुर्जा न बदलने पर उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दायर की थी। फोरम ने उपभोक्ता के वाहन का खराब पुर्जा न बदलने को विक्रेता और निर्माता की सेवाओं में कमी करार दिया। ऐसे में फोरम ने उपभोक्ता के वाहन का खराब पुर्जा 20 दिनों में बदलने या ठीक करने के आदेश दिये और पुर्जा न ठीक करने पर विक्रेता और निर्माता को 200 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पैनेल्टी अदा करने को कहा। वहीं पर उनकी सेवाओं में कमी के चलते उपभोक्ता को हुई मानसिक परेशानी के बदले हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।

Thursday 29 August 2013

बार एसोसिएशन का शपथ समारोह आयोजित


मंडी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह वीरवार को बार रूम में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने की। इस अवसर पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होने नयी कार्यकारिणी को चुने जाने पर बधाई दी। उन्होने उम्मीद जताई कि बार और बेंच के बीच पहले की तरह सामंजस्य बना रहेगा। इससे पहले बार एसोसिएशन के चुनाव आयुक्त रवि सिंह राणा ने प्रधान पद पर भारत भूषण शर्मा, उप प्रधान दिनेश सकलानी, महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया, सह सचिव विक्रांत शर्मा, कोषाध्यक्ष राज कुमार शर्मा, लाईब्रेरियन हेम सिंह ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य विजय भंडारी, गीतांजली शर्मा और डिकन राणा को शपथ दिलाई। इस मौके पर मौजूद उच्चतम न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने भी बार एसोसिएशन को संबोधित किया। उन्होने कहा कि मंडी की बार एसोसिएशन में प्रैक्टिस करके कई न्यायविदों और राजनेताओं ने अपने मुकाम हासिल किये हैं। प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं को विधिक क्षेत्र की चुनौतियों के तैयार रहना चाहिए। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं का उन्हे समर्थन देने के लिए धन्यावाद किया। जबकि प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुलेरिया ने शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए बार और बेंच के सभी सदस्यों का धन्यावाद किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एक) पदम सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो), मुखय न्यायिक दंडाधिकारी अजय मैहता, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक रमणीक शर्मा, कोर्ट नंबर तीन उपासना शर्मा, कोर्ट नंबर चार गीतिका कपिला, विशेष न्यायिक दंडाधिकारी रघुबीर सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दुनी चंद शर्मा सहित एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।

पिक्चरः मनु भारद्वाज

Monday 26 August 2013

भारत भूषण शर्मा बार एसोसिएशन के प्रधान बने


मंडी। जिला बार एसोसिएशन के चुनावों में भारत भूषण शर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। जबकि उपाध्यक्ष पद पर दिनेश सकलानी विजयी रहे हैं। सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के चुनावों के लिए न्यायलय परिसर स्थित बार रूम में प्रधान और उपप्रधान पद के लिए मतदान हुआ। इन दो पदों के लिए सुबह 11 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे तक चला। जिसमें बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बढ-चढ कर मतदान किया। प्रधान पद पर भारत भूषण शर्मा और पूर्व प्रधान एस पी परमार की आमने सामने की टक्कर थी। जबकि उपप्रधान पद पर दिनेश सकलानी और अलकनंदा हांडा का आमना सामना था। मतदान के तुरंत बाद मतगणना का दौर शुरू हुआ। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव संयोजक रवि सिंह राणा ने बताया कि एसोसिएशन के 356 सदस्यों में से 268 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। जबकि 16 सदस्यों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। प्रधान पद पर भारत भूषण शर्मा को 165 मत मिले और उन्होने एस पी परमार को 48 मतों के अंतर से हराया। जबकि उप प्रधान पद पर दिनेश सकलानी ने 174 मत लेकर अपने मुकाबले में खडी अलकनंदा हांडा को 66 मतों से मात दी। चुनाव संयोजक ने मतदान के बाद इन पदों पर हुए निर्वाचन की घोषणा की। उन्होने बताया कि बुधवार को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी। उल्लेखनीय है बार एसोसिएशन के महासचिव पद पर लोकेन्द्र कुटलैहडिया, सह सचिव विक्रांत शर्मा, कोषाध्यक्ष राज कुमार शर्मा, लाईब्रेरियन हेम सिंह ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य विजय भंडारी, डिकन राणा और गीतांजली शर्मा को पहले ही सर्वसममति से निर्विरोध चुन लिया गया है।

Sunday 25 August 2013

नवल सर्वसमम्ती से 5वीं बार न्यायिक कर्मियों के जिला अध्यक्ष बने


मंडी। हि. प्र. गैर राजपत्रित न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ की जिला इकाई के चुनाव में नवल कुमार शर्मा पांचवीं बार सर्वसममति से अध्यक्ष चुन लिये गए। चुनाव में जिला भर के सभी न्यायलयों के कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला इकाई के यह चुनाव अखिल भारतीय न्यायिक कर्मचारी फैडरेशन के वरिष्ठ अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में जिला एवं सत्र न्यायलय परिसर में आयोजित किये गए। इस चुनाव में राम सिंह वरिष्ठ उप प्रधान, भगवान दास महासचिव, श्याम लाल सह सचिव, सुरेश कुमार कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह, जितेन्द्र शर्मा मुखय सलाहकार, रोशन लाल, सुरेन्द्र कुमार और प्रेम चंद सलाहकार, हर्ष शर्मा आडिटर, नरेश कुमार शर्मा प्रेस सचिव, भारत भूषण शर्मा, निर्मला शर्मा, देवेन्द्र कुमार, सालिग राम, परविंद्र ठाकुर और सोहन सिंह को संगठनात्मक सचिव तथा बंदना, भीमेश्वरी, प्रवीण कुमारी, बबिता ठाकुर, गुरदयाल सिंह, शिव पाल ठाकुर, अनिल कुमार, ओंकार सिंह, नरेश, कश्मीर, राकेश, लेख राज, प्रेम सिंह और खेम राज सैणी को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। पांचवी बार प्रधान पद पर निर्वाचित होने के बाद प्रधान नवल किशोर शर्मा ने कहा कि संघ कर्मचारियों की मांगों के लिए हमेशा लडता रहेगा। उन्होने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शेट्टी कमीशन की लाभ प्रदेश के न्यायिक कर्मियों को जल्द से जल्द दिया जाए।

विक्रांत शर्मा बने बार एसोसिएशन के सह सचिव


मंडी। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान और उपप्रधान पद के लिए सोमवार को मतदान होगा। जबकि सहसचिव और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए एक-2 प्रत्याशी के चुनाव से हट जाने पर सहसचिव पद पर विक्रांत शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विजय भंडारी, डिकन राणा और गीतांजली शर्मा को निर्विरोध चुन लिया गया है। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव संयोजक रवि सिंह राणा ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक बार रूम में प्रधान और उप प्रधान पद के लिए मतदान होगा। प्रधान पद पर भारत भूषण और एस पी परमार के बीच आमने सामने की टक्कर होगी। जबकि उपप्रधान पद पर दिनेश सकलानी और अलकनंदा हांडा के बीच चुनाव होगा। इधर, शनिवार को सह सचिव पद के प्रत्याशी प्रशांत शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशी दिनेश कुमार शर्मा चुनाव मैदान से हट गए हैं। उन्होने इस आशय में चुनाव संयोजक को आवेदन किया। जिसे स्वीकारते हुए उन्हे चुनाव से हटने की अनुमती मिल गई हैं। ऐसे में सह सचिव पद पर विक्रांत शर्मा और कार्यकारिणी सदस्यों के तौर पर विजय भंडारी, डिकन राणा और गीतांजली शर्मा को निर्विरोध चुन लिया गया है। अब सिर्फ प्रधान और उपप्रधान पदों के लिए ही सोमवार का मतदान होगा। चुनाव संयोजक ने बताया कि मतदान बार रूम में सुबह 11 बजे शुरू होगा और शाम 4 बजे तक चलेगा। मतदान की प्रक्रिया और मतगणना पूरी होने के बाद सोमवार को ही परिणाम घोषित करके जिला बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इधर, जिला बार एसोसिएशन के सह सचिव के पद पर विक्रांत शर्मा के चुने जाने पर गुरूमुख सभा के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता दलीप सिंह ठाकुर ने उनकी जीत पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होने कहा कि विक्रांत शर्मा गुरूमुख सभा के कर्मठ सदस्य हैं। वहीं पर वरिष्ठ अधिवक्ता आर के शर्मा, भाल चंद्र सिंह, उतम सिंह ठाकुर, अमर चंद वर्मा, कमल सैणी ने भी विक्रांत को बधाई दी है।

Saturday 24 August 2013

मंडी नगर परिषद में तीन मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति


मंडी। नगर परिषद के मनोनीत पार्षद के रूप में सदर कांग्रेस कमेटी के महासचिव आकाश शर्मा एडवोकेट, सुखविंद्र सिंह (सुक्खा) और महेन्द्र कुमार को चुना गया है। नगर परिषद में सरकार के नामित सदस्यों की अधिसूचना प्रदेश सरकार ने जारी कर दी है। आकाश शर्मा यहां के जेलरोड मुहल्ला के निवासी हैं और कई संस्थाओं से जुडे हैं। उनके पिता दुनी चंद शर्मा नगर परिषद के अध्यक्ष और माता शन्नो शर्मा पार्षद रह चुकी हैं। सुखविन्द्र सिंह (सुक्खा) रामनगर मुहल्ला निवासी हैं और कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता व समाजसेवी हैं। महेन्द्र कुमार यहां के सुहडा मुहल्ला निवासी हैं और इससे पहले भी पार्षद रह चुके हैं। सभी मनोनीत पार्षदों ने अपनी नियुक्ती के लिए मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह, सांसद प्रतिभा सिंह, पंचायती राज व पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा का आभार किया है।

मिडिएशन की जागरूकता पर शिविर आयोजित




मंडी। जिला विधिक प्राधिकरण समिती के सौजन्य से शनिवार को मध्यस्थता (मिडिएशन) पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने की। इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मिडिएशन के तहत अदालतों में मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए इस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके तहत अदालतों से समझौते की संभावना वाले मामलों को मिडिएशन सेंटर में भेजा जाता है जहां पर प्रशिक्षित मिडिएटरों के माध्यम से मामलों को निस्तारित करने की कोशीश की जाती है। उन्होने कहा कि मिडिएशन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जिला के अन्य उपमंडलों में भी इस तरह के शिविर आयोजित किये जाएंगे। शिविर में जानकारी देते हुए प्रशिक्षित मिडिएटर दुनी चंद शर्मा ने याचिकाकर्ताओं को मिडिएशन के बारे में बताते हुए कहा कि इस तकनीक से दोनों पक्षों के माध्यम से उनकी शर्तों पर समझौता किया जाता है जिससे विवाद हमेशा-2 के लिए खत्म किया जा सके। मिडिएटर अमर चंद वर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों के सहमती के आधार पर होने वाले समझौते से मामला हमेशा-2 के लिए समाप्त हो जाता है। इसके अलावा दोनों पक्षों को मिडिएशन के लिए कोई राशि भी खर्च नहीं करनी पडती हैं। वहीं पर अदालतों की लंबी प्रक्रिया के दौरान समय, ऊर्जा और पैसों की हानी से बचा जा सकता है। मिडिएटर समीर कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका सहित पश्चिमी देशों में 90 फीसदी मामले इन दिनों मिडिएशन या एडीआर (अल्टरनेटिव डिस्पयुट रिडरैसल) के माध्यम से सुलझाए जा रहे हैं। हाल ही में प्रदेश भर के न्यायलयों में भी मिडिएशन की तकनीक का प्रयोग शुरू किया गया है। जिनके अच्छे परिणाम आने शुरू हो गये हैं। मिडिएटर ललित कपूर ने कहा कि मिडिएशन से कई मामलों का निस्तारण एक साथ ही हो जाता है। मामलों का निस्तारण दोनों पक्षों से सहमती से होने के कारण दोनों पक्षों को विवाद में जीत का अहसास होता है। प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज ने मिडिएशन की तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग करके इसे लोकप्रिय बनाने की जरूरत पर बल दिया। शिविर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एक) पदम सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो) पी पी रांटा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर चार गीतिका कपिला, जिला एवं सत्र न्यायलय के प्रशिक्षित मिडिएटर, बार एसोसिएशन के सदस्यस, न्यायिक कर्मी और याचिकाकर्ता भी मौजूद थे।

Thursday 22 August 2013

बार एसोसिएशन के सिंहासन के लिए मतदान 26 को


मंडी। जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर भारत भूषण और एस पी परमार के बीच टक्कर होगी। वीरवार को नामांकन वापिस लेने के दिन कोषाध्यक्ष के पद पर राजकुमार के नाम वापिस ले लेने से राजकुमार शर्मा सर्वसममती से इस पद पर चुन लिये गये हैं। चुनाव संयोजक रवि सिंह राणा ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथी थी। जिसमें कोषाध्यक्ष के पद पर राजकुमार ने अपना नाम वापिस ले लिया। ऐसे में इस पद पर राजकुमार शर्मा को सर्वसममति से चुन लिया गया है। इससे पहले महासचिव के पद किसी अन्य प्रत्याशी के नामांकन न भरने से लोकेन्द्र कुटलैहडिया सर्वसममति से चुन लिये गये हैं। वहीं पर लाईब्रेरियन के पद पर भी अन्य प्रत्याशी न होने के कारण हेम सिंह ठाकुर को सर्वसममति से चुन लिया गया है। चुनाव संयोजक ने बताया कि प्रधान पद पर भारत भूषण और एस पी परमार चुनाव मैदान में हैं। जबकि उपप्रधान के पद पर दिनेश सकलानी और अलकनंदा हांडा आमने सामने हैं। सह सचिव के पद पर प्रशांत शर्मा और विक्रांत शर्मा के बीच मुकाबला होगा। वहीं पर कार्यकारिणी सदस्यों के तीन पदों के लिए विजय भंडारी, डिकन राणा, गीतांजली शर्मा और दिनेश कुमार शर्मा जोर आजमाईश करेंगे। संयोजक ने बताया कि इन पदों के लिए सोमवार 26 अगस्त को बार रूम में मतदान करवाया जाएगा। जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं।

Tuesday 20 August 2013

लोकेन्द्र कुटलैहडिया बने बार एसोसिएशन के चौथी बार महासचिव


मंडी। जिला बार एसोसिएशन के चुनावों में महासचिव के पद पर लोकेन्द्र कुटलैहडिया चौथी बार चुने गए हैं। एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनावों के लिए मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया संपन हो गई। चुनाव संयोजक रवि सिंह राणा ने बताया कि प्रधान पद पर भारत भूषण शर्मा और एस पी परमार ने नामांकन भरा है। जबकि उपप्रधान के पद के लिए दिनेश सकलानी और अलकनंदा हांडा चुनाव मैदान में उतरी हैं। महासचिव के पद पर किसी अन्य प्रत्याशी के नामांकन न भरने से लोकेन्द्र कुटलैहडिया सर्वसममति से चुन लिये गए हैं। वह चौथी बार इस पद के लिए चुने गए हैं। सह सचिव के पद के लिए प्रशांत शर्मा और विक्रांत शर्मा, कोषाध्यक्ष के लिए राज कुमार और राज कुमार शर्मा ने अपने नामांकन भरे हैं। लाईब्रेरियन के पद पर कोई अन्य नामांकन न आने से हेम सिंह ठाकुर सर्वसममति से इस पद पर चुन लिए गए हैं। वहीं पर एसोसिएशन की कार्यकारिणी के तीन पदों के लिए विजय भंडारी, डिकन राणा, गीतांजली शर्मा और दिनेश कुमार शर्मा ने नामांकन भरे हैं। चुनाव संयोजक ने बताया कि उक्त प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की छंटनी बुधवार को बार रूम में एक बजे से 3 बजे तक की जाएगी। प्रत्याशी या उनके प्रस्तावक नामांकन पत्रों की छंटनी की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

न्यायलय के दफ्तरी राजेन्द्र कुमार का देहांत


मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय कार्यालय में दफतरी के पद पर तैनात राजेन्द्र कुमार (55) का मंगलवार को देहांत हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार यहां के ब्यास नदी के किनारे स्थित हनुमान घाट में किया गया। जिसमें उनके परिजनों सहित न्यायिक कर्मी और अधिवक्ता भी शामिल हुए। यहां के नजदीकी गांव झाल निवासी राजेन्द्र कुमार एक कर्मठ न्यायिक कर्मी के रूप में जाने जाते थे। न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ की जिला ईकाई के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि इस दुखद घडी में न्यायिक कर्मियों ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।

हत्याकांड के आधा दर्जन आरोपियों को उम्र कैद



मंडी। उप तहसील औट के झीडी राफटिंग प्वाईंट के पास हुए हत्याकांड के सभी 6 आरोपियों को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। सजा सुनाए जाने के बाद सभी आरोपियों को नाहन जेल भेजने के आदेश दिये गए हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायधीश पदम सिंह ठाकुर के न्यायलय ने झीडी निवासी पाने राम, संजीव कुमार, रविन्द्र कुमार, रवि, हेम राज, राजू और पुर्ण चंद के खिलाफ भादंस की धारा 302 के तहत हत्या का दोषी करार देते हुए उम्र कैद और पांच-2 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपियों पर भादंस की धारा 148, 341, 364 और 506 के तहत भी अभियोग साबित होने पर क्रमश: एक साल, 6 महीने, 10 साल और दो साल की साधारण कारावास और क्रमश: एक-एक हजार रूपये के जुर्माने की सजा भी सुनाई। जबकि आरोपी हेम राज पर शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत अभियोग साबित होने पर 3 माह के साधारण कारावास और 500 रूपये जुर्माने की सजा भी सुनाई है। ये सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। जबकि जुर्माना राशि निश्चित समय में अदा न करने पर 6-6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन पक्ष के अनुसार 14 जुलाई 2011 को औट थाना पुलिस को सूचना मिली कि झीडी के पास लडाई हो रही है। पुलिस के मौका पर पहुंचने पर वहां मौजूद शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह हरियाणा के वोर मजरान गांव स्थित अपने घर से कुल्लू घाटी की यात्रा के लिए वाहन पर चले थे। दोपहर करीब दो बजे झीडी के राफटिंग प्वाईंट के पास पहुंच कर उन्होने अपनी गाडी को खडा किया हुआ था। इसी बीच कुछ लडकों ने उनकी गाडी के आगे नाचना शुरू कर दिया और उन्हे वहां रोककर मारपीट करने लगे। जिस पर हनी गाडी को कुल्लू की ओर ले चला। लेकिन उक्त आरोपियों ने उनका पीछा किया और वह हनी को वाहन सहित राफटिंग प्वाईंट पर ले आए। एक आरोपी ने हनी पर तलवार से हमला कर दिया और वह अपनी जान बचाने के लिए नदी की ओर भागा। जबकि शिकायतकर्ता व उनके साथी झाडी में छिप गए। इस हमले में हनी की मौत हो गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ अदालत में अभियोग चलाया था। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए लोक अभियोजक के एस वर्मा ने 20 गवाहों के बयान कलमबंद करवा कर आरोपियों के खिलाफ अभियोग साबित किया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों से सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग साबित हुआ है। ऐसे में अदालत ने आरोपियों को उक्त कारावास और जुर्माने की सजा का फैसला सुनाया है।

Monday 19 August 2013

उपभोक्ता का वाहन 20 दिन में ठीक करने के आदेश


मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने वाहन विक्रेता को उपभोक्ता का वाहन 20 दिनों में ठीक करने के आदेश दिये। ऐसा न करने पर कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 100 रूपये प्रतिदिन का जुर्माना अदा करना होगा। इसके अलावा विक्रेता की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुए परेशानी के बदले 4000 रूपये और शिकायत व्यय के रूप में 2000 रूपये अदा करने के भी आदेश दिये हैं। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने सुंदरनगर तहसील के तरोट (कनैड) गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र निक्का राम की शिकायत को उचित मानते हुए गुटकर स्थित कंपीटेंट मोटरस कंपनी को उपभोक्ता के वाहन की रिपेयर 20 दिन में करने के आदेश दिये। अधिवक्ता नूर अहमद के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने उक्त विक्रेता से मारूती रिटज कार खरीदी थी। वाहन के दुर्घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने पर उपभोक्ता ने इसे ठीक करवाने के लिए कंपनी की वर्कशाप में भेजा था। विक्रेता ने वाहन को ठीक करके इसे उपभोक्ता के हवाले कर दिया। लेकिन वाहन से खराबी पूरी तरह से दूर नहीं की जा सकी। उपभोक्ता के अनुसार विक्रेता ने वाहन को ठीक ढंग से मरममत नहीं किया जिसके कारण वाहन में खराबी चलती रही। हालांकि उपभोक्ता ने कई बार कंपनी को वाहन की खराबी ठीक करने को कहा लेकिन कंपनी के वाहन को ठीक न करने पर उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने शिकायत को उचित मानते हुए विक्रेता को उक्त अवधि में उपभोक्ता के वाहन को निशुल्क ठीक करने के आदेश दिये। कंपनी के उक्त समय में वाहन ठीक न करने की सूरत में विक्रेता को उपभोक्ता के पक्ष में 100 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पैनेल्टी देने के आदेश दिये। इसके अलावा विक्रेता कंपनी की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई मानसिक परेशानी और असुविधा के चलते उक्त हर्जाना राशि और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।

Sunday 18 August 2013

दोस्त



दोस्त जिंदगी में अपने को भी कुछ खास मिले
सोहबत में रह के उनकी खयालात हमारे भी खिले
माना कि उनमें हैं कुछ नामचीन भी शामिल
लिहाज से सहीं जब भी मिले दिल खोल के मिले
सही है कि दोस्त भी होते हैं अलग-2 किस्म के
टटोल कर जब भी देखा तो वह दोस्त ही निकले
कोई होता है दूर देश में तो पास ही कोई रहता है
दोस्ती के डोर से बंधे ये रिश्ते संभले ही मिले
कहते हैं दोस्त में ही छुप कर आते हैं दुश्मन भी
हर अंदाज में पर दुश्मनी के भी रंग दोस्ती के मिले
बरबाद करने के अभिशाप से लांछित होते हैं दोस्त
तो आबाद बस्तियों की ठिकाने भी दोस्तों से ही मिले

Saturday 17 August 2013

चरस तस्कर को 10 साल कैद 1 लाख जुर्माने की सजा


मंडी। चरस तस्करी का अभियोग साबित होने पर अदालत ने एक आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास और एक लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपी के जुर्माना राशि निश्चित समय में अदा न करने पर उसे एक साल के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी। आरोपी पहले भी चरस तस्करी के एक अन्य मामले में सजा काट रहा है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो) पी पी रांटा की विशेष अदालत (तीन) ने पधर तहसील के टिक्कन (धमचयाण) निवासी रोशन लाल पुत्र रती राम के खिलाफ मादक एवं नशीले पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत अभियोग साबित होने पर उक्त कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार 22 मार्च 2010 को जोगिन्द्रनगर पुलिस थाना का दल उपनिरिक्षक धर्म सिंह की अगुवाई में नाकाबंदी पर तैनात था। इसी दौरान मंडी से पालमपुर जा रही एक निजी बस को तलाशी के लिए रोका गया। बस की तलाशी के दौरान आरोपी के पिट्ठु बैग से 2 किलो 700 ग्राम चरस बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अदालत में अभियोग चलाया था। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए लोक अभियोजक अजय ठाकुर ने 14 गवाहों के बयान कलमबंद करवाकर अभियोग को साबित किया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी से बरामदशुदा चरस 18 नवंबर 2009 को जारी अधिसूचना के अनुसार व्यवसायिक मात्रा में थी। ऐसे में उसे उक्त कारावास की सजा का फैसला सुनाया। बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गई कि आरोपी की यह सजा पहले के मामले में दी गई सजा के साथ चलने के आदेश दिये जाएं। अदालत ने दलील को अस्वीकार करते हुए कहा कि आरोपी को 1 अगस्त 2013 को अदालत ने 29 अगस्त 2008 को दर्ज एक अन्य मामले में 850 ग्राम चरस बरामद होने पर मामले में सजा दी गई है। इस अलग मामले की सजा वह इन दिनों काट रहा है। जबकि वीरवार को सुनाए गए फैसले की सजा पहले वाली सजा के बाद शुरू होगी और यह दोनों सजाएं एक साथ नहीं चलेंगी।

Wednesday 14 August 2013

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 26 अगस्त को


मंडी। जिला बार ऐसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव 26 अगस्त को आयोजित होंगे। चुनाव के लिए अधिकृत चुनाव संयोजक रवि सिंह राणा ने चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की है। उन्होनेे चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए पांच सहायक संयोजकों का भी चयन किया है। इसी के साथ जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव संयोजक रवि सिंह राणा ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 20 अगस्त को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। जबकि 21 अगस्त को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और 22 अगस्त को नाम वापिस लिये जाएंगे। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की सर्वसम्मति न बनने पर 26 अगस्त को बार ऐसोसिएशन के प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला बार ऐसोसिएशन की 12 अगस्त को हुई आम सभा में नयी कार्यकारिणी के चयन के लिए चुनाव संयोजक रवि सिंह राणा की तैनाती की थी। आम सभा में चुनाव संयोजक को अपने सहयोगियों का चयन करने के लिए अधिकृत किया गया था। इधर, चुनाव संयोजक ने बुधवार को अधिवक्ता सतीश ठाकुर, नीरज कपूर, समीर कश्यप, विशाल ठाकुर और अभिषेक लखनपाल को सहायक चुनाव संयोजक मनोनीत करने की अधिसूचना जारी की है।

Tuesday 13 August 2013

नाट्य रंगमहोत्सव 14 व 15 को


मंडी। नव ज्योति खेलकूद एवं सांस्कृतिक कला मंच एवं जिला भाषा विभाग मंडी के सांझे प्रयास के तहत 14 व 15 अगस्त को नाट्य रंगमहोत्सव का आयोजन किया जाए। रंगमहोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुखय अतिथी सनमार्क के मुख्य निर्देशक सूरज करेंगे। इस रंगोमहोत्सव में मौलियर के लिखित कंजूस का मंडयाली रूपांतरण, भीष्म साहनी के चीफ की दावत और राजेन्द्र कुमार शर्मा का खिलाडी राम का मुकदमा का मंचन किया जाएगा। इन सभी नाटकों को इन्द्र राज ईन्दू ने निर्देशित किया है। मंच के पदाधिकारी जय कुमार जैक ने बताया कि शहर के गांधी भवन हाल में शाम को साढे सात बजे प्रस्तुतियों की शुरूआत होगी। दर्शकों के लिए हाल में प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

चरस रखने का आरोपी साक्ष्यों के अभाव में बरी


मंडी। चरस रखने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने एक आरोपी को बरी करने का फैसला सुनाया है। अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों के अभाव में संदेह की छाया से दूर अभियोग साबित न होने पर अदालत ने आरोपी को बरी कर दिया। जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला के न्यायलय ने उप तहसील औट के टकोली (पनारसा) गांव निवासी दुर्गा सिंह उर्फ माघू के खिलाफ मादक एवं नशीले पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत अभियोग साबित न होने पर उसे बरी करने का फैसला सुनाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार 25 जनवरी 2009 को औट थाना पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपनी टकोली स्थित दुकान में मादक पदार्थ का धंधा करता है। ऐसे में पुलिस ने रेडिंग पार्टी बनाकर आरोपी के पोलट्री फार्म की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को फार्म के अंदर के कमरे में रखी बुरादे की बोरी में से एक किलो 250 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी को मादक एवं नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत हिरासत में लेकर अदालत में अभियोग चलाया था। अभियोजन पक्ष की ओर से इस मामले में 11 गवाहों के बयान कलम बंद किये गये। जबकि बचाव पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे विकास शर्मा एडवोकेट और आर एल वर्मा एडवोकेट का कहना था कि अभियोजन पक्ष के गवाहों ने विरोधाभासी ब्यान दिये हैं। जिससे आरोपी के खिलाफ चरस बरामदगी का अभियोग साबित नहीं हो पाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों से आरोपी के खिलाफ संदेह की छाया से दूर अभियोग साबित नहीं हो पाया है। ऐसे में अदालत ने आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए बरी करने का फैसला सुनाया।

Monday 12 August 2013

सिराज में तेंदुए ने फिर हमला कर फैलाई दहशत


मंडी। सिराज क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए ने सोमवार को एक और व्यक्ति पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिससे क्षेत्र में एक बार फिर से तेंदुए की दहशत हो गई है। वहीं पर यह भी साबित हुआ है कि बीते कल शार्प शूटरों ने जिस तेंदुए को मारा था वह आदमखोर नहीं था। तेंदुए ने एक महीने के भीतर एक ही परिवार के दूसरे सदस्य को शिकार बनाया है। आदमखोर तेंदुए ने सोमवार को लंबाथाच पंचायत के बुलाणीधार में मिड डे मील वर्कर देवेन्द्र कुमार पर उस समय हमला बोल दिया जब वह घर की दूसरी मंजिल पर चौहड (छज्जे) पर बैठे हुए थे। इस हमले से देवेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हे उपचार के लिए थुनाग अस्पताल ले जाया गया हैं। जहां से उन्हे मंडी रेफर कर दिया गया है। बीते कल शार्प शूटरों ने सिराज क्षेत्र में आदमखोर समझ कर एक तेंदुए को मार दिया था। जिससे क्षेत्रवासियों को राहत महसूस हुई थी। लेकिन एक दिन बाद ही आदमखोर तेंदुए ने एक और हमला किया है जिससे उसके जिंदा होने का सबूत मिले हैं। इस बार तेंदुए ने फिर से मणी देवी के ही परिवार के सदस्य देवेन्द्र कुमार को अपना शिकार बनाया है। आदमखोर तेंदुए ने 18 जुलाई को मणी देवी पर हमला करके बुरी तरह से जखमी कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। आदमखोर तेंदुए का यह पांचवां हमला है जिनमें से तीन की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल जिंदगी और मौत के बीच उपचाराधीन हैं। इधर, तेंदुए के जीवित होने से क्षेत्रवासी एक बार फिर से दहशतजदा हो गए हैं। आदमखोर तेंदुए के जीवित होने से क्रुध स्थानिय लोगों ने सोमवार को थुनाग में चक्का जाम किया। वहीं सिराज घाटी के मंडी में रह रहे लोग अपने परिवारों की सुरक्षा के प्रति चिंतित हो उठे हैं। सिराज घाटी निवासी हेम सिंह ठाकुर, देवेन्द्र शर्मा, कुलदीप ठाकुर, मिशन दत, नरेश ठाकुर, यादवेन्द्र ठाकुर, पंकज ठाकुर, वीर प्रकाश और भीम सिंह ने मांग की है कि जल्द से जल्द आदमखोर तेंदुए को काबू किया जाए।

बार एसोसिएशन ने जनरल हाऊस आयोजित किया


मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार को आम सभा का आयोजन किया। जिसमें नयी कार्यकारिणी के चयन के लिए होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई। यहां के बार रूम में जिला बार ऐसोसिएशन की आम सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एस पी परमार ने की। उन्होने अपने एक वर्ष के कार्यकाल का आय-व्यय और लेखा जोखा सभी सदस्यों के समझ रखा। इसके अलावा उन्होने साल भर में एसोसिएशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुखय न्यायधीश की ओर से अधिवक्ताओं के बैठने के उचित प्रावधान को लेकर फौरी राहत के तौर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा वकीलों के बैठने की मौजूदा जगह को दो मंजिला करने की योजना पर कार्य चल रहा है। उन्होने कहा कि बैंच से बार को बराबर सहयोग मिल रहा है। वहीं पर प्रशासन की ओर से भी उपायुक्त मंडी ने कूलर की सुविधा प्रदान की है जबकि वकीलों के लिए लाकर देने का भी उन्होने आश्वासन दिया है। एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने के कारण आगामी चुनावों को लेकर यह आम सभा आयोजित की गई थी। ऐसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसममति से निर्णय लेकर रवि सिंह राणा एडवोकेट को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जल्दी ही चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी। आम सभा में बार एसोसिएशन के महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया, पदाधिकारी प्रशांत शर्मा, प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुलेरिया, एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दुनी चंद शर्मा, ललित कपूर, धर्म चंद गुलेरिया, शांती लाल वैद्या, भारत भूषण, श्याम शर्मा, नीरज कपूर, समीर कश्यप, नंद लाल, अजय ठाकुर, अभिषेक लखनपाल सहित ऐसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।

Saturday 10 August 2013

उप जेल मंडी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


मंडी। उप मंडलीय विधिक सेवा समिति की ओर से उपजेल मंडी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक रमणीक शर्मा ने की। उन्होने उप जेल मंडी में रखे गए सभी महिला और पुरूष बंदियों को मुफत कानूनी सहायता, बंदियों के अधिकार और प्ली बारगेनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्ली बारगेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि सात साल की तक की सजा वाले मामलों में अदालत के बाहर बारगेनिंग करके मामलों को सुलझाया जा सकता है। लेकिन प्ली बारगेनिंग का लाभ भादंस की धारा 302, 376 और अन्य संगीन मामलों में, घरेलू हिंसा अधिनियम और एनडीपीएस के मामलों में नहीं मिलेगा। शिविर के दौरान उपजेल मंडी के बंदियों के प्रश्नों के उतर भी दिये गये। शिविर में उपजेल के अधिकारीगण और स्टाफ भी मौजूद था।

Friday 9 August 2013

कि जरूरी है...



(स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर)

 कि जरूरी है

अपने पाक रिश्तों की
कसम खाकर कहुंगा हर बात
कि कहना बात का
बहुत जरूरी है
कि वातावरण में तारी
इस दौर की हवाओं का जहरीलापन
कहीं विषैला न कर दे भीतर तक
बात इसलिये कहनी है
कि भीतर की बेचैनी जो
आंख, मुंह, कान, माथे की त्योरियों
और नाक के नथुनें से
फूट पडने को है आतुर
शब्दों में उसे ढाल सकुं
विचारों में इसे पिरो सकुं
बात कहनी है कि
सामंती से औद्योगिक समाज
में होते हस्तांतरण की चुनौतियां
बरअक्स खडी हैं

जरूरी है बात कहना
कि भ्रम की चादर के कोहरे को छांट
मुक्ति पथ पर है आगे बढना
कि जरूरी है
वर्चस्व की जंग में
भूमिका और दखल सुनिश्चित बनाना
कि जरूरी है अपनी बात से
जन संघर्षों की आवाज बुलंद करना
कि जरूरी है
शोषण के उत्कर्ष के बीच
विरोधाभास को अपने हक में लेना
कि जरूरी है तर्क और विज्ञान की
कसौटी पर सही उतरना

कि जरूरी है
केदारनाथ बनने से हर स्थल को बचाना
कि जरूरी है
भूमिहीन के आशियाने उजाडने वाले
निरंकुश कानूनों के खिलाफ लडना
कि जरूरी है
नेताओं और अफसरों को
इस गणतंत्र की सही पहचान करवाना
कि जरूरी है
महिलाओं को सुरक्षा कवच में लाना
कि जरूरी है
मेहनतकशों के हकों के डकैतों
को सबक सिखलाना
कि जरूरी है
ऋणों से कुचले किसानों की आत्महत्याएं रोकना
कि जरूरी है
काले धन पर लगी घोटालेबाजों की
कुंडली हटाना
अगर हमें अपनी स्वतंत्रता को है बचाना
निहायत जरूरी है अवाम की आवाज को
हथियार बना
समाजवाद की राह पर ले जाना....।

समीर कश्यप
sameermandi@gmail.com
9-8-2013

Tuesday 6 August 2013

अपर भगवाहन महल्ले री सैर




अपर भगवाहन मुहल्ले री सैर (मंडयाली लेख-9)

मंडी शैहरा री सांझकणी सैरा जो जारी रखदा हुआ हाउं आज अपर भगवाहणा री सैर करदे निखलेया। अपर भगवाहन महल्ला भौगोलिक लिहाजा ले दो हिस्सेयां बिच बंढीरा। हाउं आपणी सैर खनका री गली ले शुरू करहां। खनका री गली डाकखाने वाली सडका ले पारसा होरी रे घरा बटिहें धर्मसभा ले चबाटे जो जाणे वाली गली के मिलहाईं। खनका री गली ले एक गली पंकजा होरी रे घरा ले हुंदे हुए डाक्टर चंद्रशेखरा होरी रे घरा बाले पौहंचाईं। इन्हारे घरा बाले दो गलियां होर मिलहाईं। एक गली चबाटे ले चौहटे जो जाणे वाली गली ले आवाहीं। होर दुजी प्रो. प्रमोद वैद्या, ट्रीटा वाले, नगर परिषदा रे पूर्व प्रधान हेमंत राज वैद्या होर प्रो. सुंदर लोहिया होरी रे घरा बटिहें आई के इथी मिलहाईं। अपर भगवाहन मुहल्ले रे ऐस हिस्से बटिहें गुजरने रे बाद हाउं ऐभे महल्ले रे दुजे हिस्से थनेहडे महल्ले बखौ चली पौहां। अपर भगवाहन महल्ले रा बडा हिस्सा थनेहडे महल्ले बिच आवाहां। थनेहडे महल्ले री आपणी सैर शुरू करने कठे हाउं महामृत्युंजय चौका बाले पुजहां ता तिथी मुंजो मेरे बचपना रा दोस्त मनीष कुमार (नागणु) भाई मिली जाहें। मैं नागणु भाई जो बोल्हां भई आज मां तुसा रा महल्ला घुमणा। ऐढा सुणवां स्यों बडे खुश हुआंए होर मेरे सौगी सैरा जो चली पौहाएं। नागणु भाई बोल्हाएं भई महल्ले बिच क्या देखणा। ता हाउं तिन्हा जो जवाब देहां भई पैहले ता मुंजो तुसे महल्ले री बौंडरी दसा फिर आसा महल्ले रे अंदरा बखा जो आउणा। नागणु भाई मुंजो टारना री बडी पैडियां बखा लेई चलहाएं। मंडी बाजारा ले टारना रे मंदरा जो जाणे कठे कई रस्ते पुराणे वकता ले बणीरे। पर बडी पैडियां टारना जो जाणे रा सभी थे प्रमुख रस्ता पुराणे जमाने ले हा। तलावां री कुणी रे चक्करा ले कृष्णा होटला बाले ले यों पैडियां शुरू हुआईं। हालांकि आजकाले कृष्णा होटल नीं रैहीरा पर पुराणे जमाने बिच ये होटल काफी प्रसिध था। देशा रे मशहुर इतिहासकार राहुल सांस्कृत्यायना होरी रा ऐस होटला बिच ठहरने रा जिक्र आवाहां। पुराने जमाने बिच टारना री इन्हा बडी पैडियां रे दोनो तरफा इने गिने हे घर थे। पर आजकाले तो पैडियां रे दोनों बखा री सारी चढाई वाली जमीना परा घर बणी गईरे। पैडियां जो चढदे वकत पुठे हाथा बखौ अपर भगवाहन या थनेहडा महल्ला हा होर सीधे हाथा बखौ टारना महल्ला हा। राधा कृष्ण रे मंदरा तका री पैडियां रे मंझ भरा दो गलियां निकलाहीं ज्यों थोडी दूर मिली जाहीं। पाली कोचा होरी रे घरा बाले होर जिथी सन्यारढी रे रैहणे वाले मेरे वकालता रे गुरू रविन्द्र कुमार शर्मा होरिये आपणा दफ्तर होर घर बनाइरा बाले मिली जाहीं। ऐस जगहा अशोका ढाबे बाले ले टारना बखौ जाणे वाली गली बी राजे भाई रे घरा बटिहें मिलहाईं होर इथी हे महामृत्युंजय चौका ले अंबी गुरूजी रे घरा, लीला आंटी रे प्योके, नागणु होरी रे घरा बटिहें बी एक गली टारना जो आवाहीं होर पाली कोचा होरी रे घरा बाले मिल्हाईं। नागणु रे घरा उपरखा पुरोहित जैदेवा होरी रा घर मंडी रियासता रे वकता बिच कई अध्यात्मिक होर प्रशासनिक गतिविधियां रा केन्द्र हुआं था। पुरोहिता होरी री बडी भारी ख्याती थी। स्यों बडे ज्योषी ही नी थे बल्कि राजा काजा बिच बी तिन्हा ले सलाह मशवरा लीतेया जाहां था। हिस्ट्री आफ मंडी हिल्स स्टेटस कतबा आईसीएस मनमोहन होरीए 1935 बिच लीखीरी। ऐसा कताबा रे पैहले बरके पराले हे पुरोहित जैदेवा रा नांव लिखोहिरा। लेखके बोलिरा भई मंडी रा इतिहास लिखदे वकत तिन्हा जो कई परेशानियां रा सामणा करना पया। क्योंकि तेस वकता राजे रे अफसरा रे आपणे दफतर नीं हुंदे थे। इधी कठे सारा रिकार्ड इन्हा अफसरा रे घरा हे रखोहीरा हुआं था। जेता जो स्यों आपणे कारणां ले दसणा नीं चाहंदे थे। लेखके पुरोहित जैदेवा होरी रा जिक्र कीतीरा भई तिन्हा री मददा के मंडी रा इतिहास लेखणे बिच तिन्हौ बौहत इमदाद मिलही। पैहलके वकता इथी पुरोहता होरी रा पुराणा चौकी वाला घर होर बगीचा हुआं था। ऐस बगीचे कई तरहा रे फलदार डाल लगीरे हुआंए थे। पर आजकाले पुराणी चौकी वाले घरा री जगहा बौहत सारे नौवें घर बणी गईरे होर बगीचा बी थोडा हे बचीरा। पुरोहत जैदेव होरी मेरे मामा जी हेमकांत चटर्जी होर गीतांजली शर्मा एडवोकेटा होरी रे रिश्तेदार लगहाएं थे। दरअसल राजमैहला रे सौगी टारना रे पहाडी परा राजे रे ज्योतषियां होर तिन्हा रे रिश्तेदारा रे घर बी पुराणे वकता ले हे थे। महामृत्युंजय चौका ले नागणु रे घरा बटिहें जाणे वाले गली अन्नू भाई होरी रे घरा बटिहें जाहीं होर टारना मंदरा रे हेठ आईपीएचा रे दफ्तरा बाले निकलाहीं। बडी पैडियां बटिहें शुरू कीतीरी सैर आसे राधाकृष्ण मंदरा माथा टेकी के भी के शुरू करहाएं। कुसु रे घरा बाले ले शुरू हुआईं खडी पैडियां बंटी परमार मियें होरी रे घरा ले अगले मोडा बाले खतरनाक हुई जाहीं। दरअसल रात हुई जाणे रे करूंआ होर ऐस जगहा लाईट नी हुणे रे करूंआँ आसौ दोनों जो आपणे मोबाईल भखाणे पये। पैडियां पर आईपीएचा री पाईपा रा पाणी आउणे ले इन्हारे पाथरा पराले काई जमी गईरी जेता के पैडियां जिफली हुई गईरी। लापरवाही के पांव रखोहणे ले इथी कोई बडी घटना बी हुई सकाहीं। प्रशासना जो ऐस जगहा लाईटा री उचित व्यवस्था करनी चहिए। होर सौगी-2 पैडियां पर आईपीएचा रा पाणी आउणे ले रोकणे कठे उचित प्रबंध करने चहिए। सीधी चढाई चढने बाद नीलकंठ महादेवा रे मंदरा पौहंचाएं आसे। इथी पुराणी बावडी होर नौण हा। मंदर परिसरा बिच एक पुराणे मंदरा रे खंडहर बी हे। मंदरा रे सौगी कुछ घर बी बणी गईरे। यों सारे घर नौंवें हे। कुशाल सिंह सेन एडवोकेटा होरी रा घर हालांकि बौहत पुराणा हा इथी। नीलकंठ मंदरा पौहंचदे-2 साह फुली गईरा था मेरा ता बडा भारी। थोडी देर बैठे दोनो आसे साह लैणे कठे। बसयांव लैंदे-2 नागणु सुणादा लगया भई पैहले ये जगहा सुनसान हुआंई थी। होर इन्हु आउणे जो कई बार ध्याडियो बी डर लगी जाहां था। नागणुए आपणे बचपना री गल सुनाई भई तरीजी चौथी बिच हाउं लगीरा था टारना री पिक्नीका ले घरौ वापस आउंदा इन्हुए होर इथी जेह मुंजो डर लगया होर हाउं रोंदा लगी गया। तितनेयो लेखु पंडता होरी रे बडे भाई ज्यों आजकाले एजुकेशना बिच लगीरे स्यों आए तिथी। फेरी तिन्हे ल्यांदा हाउं घरा जो। मुंजो बी जिथी तका याद ही भई हाउं कुलभुषणा होरी रे घरा आउँदा रैहां था बचपना बिच। होर ऐस मंदरा रे नौणा नावांऐं बी थे आसे। टारना री जातरा री आसा जो अजही बी यादा ही। आईपीएचा बाले रे पीपला वाले मेले री दुकाना लगाहीं थी होर आसे इथी कई चीजा खाहें पिहाएं थे। बडे दुखा री गल ही जे आसे ये जातरा बंद करी दीतीरी। प्रशासना ले मांग ही जे ये जातर भी के शुरू कीती जाए। आसे मंदरा रे बसयांवां बाद सैर शुरू करहाएं होर आईपीएचा रे दफ्तरा बाले पुजी जाहें। इथी ले टारना मंदरा रे बांके भवना रे दर्शन हुई जाहें। रात हुणे रे करुआं आसे टारना माता जो इथी ले हे माथा टेकी देहें होर पाणी रे टैंका बटिहें जाणे वाली सडका पर चली पौहाएं। ऐस सडका रे कनारे हे अग्गे चलुआं पुराणा घुग्गु हा। ऐस घुग्गु ले आसारे बचपना बिच 10 बजे रा हुटर बजहां था। पर आजकाले ये काम नी करी करदा। घुग्गु बाले ले हेठा बखौ गोरे बाबा री कुटिया जो ऐक रस्ता जाहां। गोरा बाबा मंडी रे मशहुर बाबा थे। इन्हारे बडे भारी चेले मंडी होर कई जगहा हे। एभे एसा कुटिया री जगहा थनेहडे महल्ले रा प्राइमरी स्कूल हा। कबीर मंदर, माहुंनाग मंदरा बखौ जाणे वाली ऐसा सडका न्याहारा पइरा रैहां। जेता के इनहुए लंघणे वालेयां जो जंगली जानवरा रा खतरा बणीरा रैहां। हालांकि ऐसा सडका पर बडी भारी आबादी बसीरी पर ये सडक अझी तक पक्की नी हुईरी। माहुंनाग मंदरा बाले रा नाला आजकाले बरसाती बिच बडा खतरनाक हुई गईरा। इथी सडका बिच पाणी, गडढे होर चिफलन ही। हालत इतनी खराब ही जे कोई बी बडा हादसा हुई सकहां। माहुंनागा ले हेठा बखौ जाणे वाली सडका रे सीथे हाथा बखौ रामनगर महल्ला हा होर पुठे हाथा बखौ टारना महल्ला। सीपीएमा रे दफ्तर कामरेड तारा चंद भवना वाले री सडक खस्ता हाल ही। इथी हे वार्ड नंबर 11 रामनगरा रे प्राईमरी स्कुला रा शौचालय बरखा करूआं पौणे वाला हा। स्कुला बाले एक दुकान चलाणे वाली जनाने ले सडका री हालता बगैरा रे बारे बिच पुछेया ता तिन्हे दसया भई नाले रे आसे पासे री जगहा पर कई घर बणी करहाएं। होर लोक नाले बिच हे मलबा सटी देंहे जेता के नाला री जगहा कम हुई गईरी। इन्हे दसया भई सीपीएमा वालेयां महल्ले वालेयां रे साईन कराई रे होर इथी री मांगा कठे आसा प्रशासना के मिलणा। ऐसा हे दुकान मुंजो बचपना ले पहचाणिरा लंबा जेह, पतला जेह कुल्फी बेचणे वाला सरदार बैठिरा मिल्या। मैं पुछया सरदारा ले भई अझी बी कुल्फी बेचहां। ता तिने दसया भई मेरे पैरा आई गईरी मोस इधी कठे हाउं काम नी करी पांदा। सरदारा ले पुछया भई आजकाले भात बी खाहां ता तिने बोलया हां। सरदारा री मशहुरी रा कारण एक ये बी हा जे एजो पता लगी जाओ भई किथकी धाम ही होर भात हा ता सरदार घरा रे सदस्या साहीं हक मनुआं तिथी पुजी जाहां। होर अगर पुछो ता दसी बी देहां भई आज फलाणे गांवा था भात तिथी जो गईरा था। एसा दुकाना ले अगले नाले वाले ले जिथी कंडक्टरा होरी रा घर हा मंडी शैहरा रे तीन वार्ड मिलहाएं। इथी रामनगर, टारना होर अपर भगवाहन महल्लेयां रा मिलन हुआं। माहुंनागा ले हेठा बखौ जाणे वाली सडका रे सीथे हाथा बखौ इथी ले अगे रामनगर महल्ला हा होर पुठे हाथा बखौ अपर भगवाहन या थनेहडा महल्ला हा। जबकि ऐते पीछे पुठे हाथा बखौ टारना महल्ला हा। ये गली राजेश भाई जिन्हा जो आसे गुरू होरी बी बोल्हाएं रे घरा बाले पौहंचाईं। राजेश भाई मंडी री सांस्कृतिक राजधानी रा कई विधा बिच प्रतिनिधित्व करने वाली बहुआयामी प्रतिभा हे। चित्रकला राजेश भाई रा पैहला शौक हा। राजेश भाई री पोट्रेट होर नेचर पेंटिगा बिच महारत ही। आजकाले राजेश भाई मंडयाली कलमा री मिनिएचर पेंटिंगा पराले बी काम करी करहाएं। टीचर हुणे रे बावजूद बी राजेश भाई सांस्कृतिक गतिविधियां कठे वकत काडहाएं होर अगली पीठी जो चित्रकला, संगीत, अभिनय होर गायना रे गुर सिखाणे रा कोई मौका नी चूकदे। राजेश भाईये सोनी टीवी रे समेत कई चैनला रे सीरियला होर फिल्मा बिच एक्टिंग कीतीरी। राजेश भाई रे घरा ले थोडा हेठ रोशना होरी रा होर सुरेशा होरी रा घर हा। ऐता थोडा थाले अरूण महाजन बकीला होरी रा घर हा। फेरी राजेश जोशी बकीला होरी रा घर आई जाहां। राजेश जोशी होरी वकालता रे सौगी-2 फोटोग्राफी बी करहाएं होर इन्हा जो फोटोग्राफी बिच राष्ट्रीय स्तरा रा ईनाम मिलहीरा। जोशी होरी रे मामा जी कामरेड प्रकाश पंता होरी रा घर बी सौगी-2 हे हा। कामरेड पंते होरिये आपणी सारी जिंदगी मजदूरा, किसाना, छात्र, युथ, महिला होर मेहनतकशा रे संघर्ष कठे लगाई दीतीरी। आजकाले बी कामरेड पंत जनता रे संघर्ष कठे हमेशा आपणी पक्षधरता दसहाएं होर जनता रे आंदोलना बिच बढुआं-चढुआं भाग लैहाएं। कामरेड पंता होरी रे घरा सौगी हे सीपीआई रा दफ्तर हा। ये सीपीआई रा बडा पुराणा दफ्तर हा। नब्बे रे दशका बिच जेबे छात्र आंदोलना बिच एआईएसएफ नेतृत्वा री भूमिका बिच थी ता एस दफ्तरा ले हे सारा काम चलहां था। कामरेड केशव शर्मा होर तिन्हा री धर्म पत्नी लंबे समय तका पार्टी आफिसा रैहे होर इन्हे पार्टी जो बनाणे कठे आपणा बडा योगदान कितया। एस दफतरे हिमाचला रे बाहरा ले आउणे वाले कई कामरेडा रे होर कामरेड भगत राम, अमर चंद वर्मा, देशराज, गुमान सिंह, लवण ठाकुर, समेत होर बी कम्युनिस्ट नेतेयां रे विचार सुणीरे होर इन्हारी बैहसा होर मंथना रा साक्षी हा। प्रकाश वाच कंपनी रे कमलू भाई होरी रे घरा बाले ले बी एक गली दिग्विजय कटोच एडवोकेटा होरी रे घरा बटिहें टारना जो जाहीं। ये गली पटियाला होरी रे घरा बाले पाली कोचा होरी रे घरा बाले ले टारना जो जाणे वाली गलही के मिली जाहीं। इथी एक बायं बी ही। पर ऐसा गलिया बीच न्यारा पईरा हुणे रे करूंआं लोका जो हाडणेओ मुश्कल हुआईं। इथी ले ये गली फेरी अन्नू भाई होरी रे घरा बटिहें टारना जो चली जाहीं। टारना रे आईपीएच टैंका बाले ले एक नाला इन्हुएं आवाहां। ऐस नाले बिच बी लोके मलबा सटी-2 के नाले री जगहा घेरी दीतीरी। ये नाला जौंचु नौणा बाले निकलहां। नौणा बाले ता नाले री चैनलाइजेशन हुई गईरी पर ऊपराले नाला चैनलाईज नीं हा। होर प्रकाश वाच कंपनी वालेयां रे घरा अगे री सडका पार ये नाला अंडरग्राउंड हा होर लोका रे घरा हेठयें जौंचु नौणा री बाईं बाले निकलां। एस नाले बिच टैंका बाले मलबा सटणा बंद हुणा चहिए होर ये नाला ठीक ढंगा के चैनेलाईज हुणा चहिए। नीं ता कोई भी बडा हादसा सामहणे आई सकहां। माहुंनागा ले थनेहडे जो आउणे वाली गली बिच दैनिक भास्कर होर अजीत समाचारा रे मंडी जिले रे दफ्तर हे। इथी हे जी पी गुलेरिया एडवोकेटा होरी रा दफ्तर होर होटल बी हा। ये गली महामृत्युंजय मंदरा रे सामणे रामनगरा ले महामृत्युंजय चौका जो जाणे वाली सडका बाले निकलाहीं। थनेहडे महल्ले रा नीलकंठ महादेवा रा मंदर बी अति प्राचीन हा। होर इथी रा शिवलिंग होरी सभी मंदरा ले अलग हा। ऐस मंदरा ग्रैंड होटला वाले दीपक गुलेरिया होरी, देवतोष, हरिशु भाई, हैप्पी होर सारे महल्ले वाले सौण महिने री खीर आयोजित करहाऐं। ऐते अलावा बी साल भर मंदरा बिच कोई ना कोई धार्मिक आयोजन चलदा रैहां। मंदरा उपरखौ रिशु भाई, हैप्पी भाई, श्याम होरी, शांतीलाल, हरिन्द्र, सोहन लाल गुप्ता होरी, श्याम, चेतना, विवेक होरी रे घर हे। मेरे कालेजा रे वकता रा बडा हिस्सा रिशु भाई रे घरा होर थनेहडे महल्ले बी गुजरी रा। रिशु भाई मेरे 1985 बिच दोस्त बणे थे होर आसे आजो आज बडे अच्छे दोस्त हे। रिशु भाई रे घरा ले आउणे वाली गली नागणु रे घरा जो जाणे वाली गली के मिली जाहीं। ये गली फेरी महामृत्युंजय चौका बाले निकलाईं। संकन गार्डना जिथी आजकाले इंदरा मार्केट कंपलैक्स बणीरा पुराणे जमाने बिच ऐथी तलाब हुआं था। होर ऐता रे चारों तरफा चक्कर लगाणे जो तलांवां रा चक्कर लाणा बोलहाएं थे। मंडी रे लोका रा पुराणा रिवाज हा भई स्यों सांझा सैर करने रे कठे तलावां रा चक्कर जरूर लगाहें। एस तथ्य रा प्रमाण सांझा तेबे मिली जाहां जेबे आसे इंदरा मार्केटा री छता पर जाहें। मंडी री पुराणी आबादी रे लोक तुसा जो इंदरा मार्केटा री छता पर सैर करदे होर गप्प शप्प करदे सुझी जाहें। हालांकि तलांवां रा चक्कर पैहले सडका पर हे लगहां था पर ऐभे ये हे चक्कर मार्केटा रे स्लैबा परा लगहां। अपर भगवाहन महल्ले बिच टारना री बडी पैडियां ले पुराणे सुकेती पुल्हा तका बडी सडक हुणे रे करुआँ ये सारी जगहा व्यापारिक परिसरा होर दुकाना के भरीरी। ऐस सडका रे कनारे कई बैंक, मोबाईल कंपनियां रे दफ्तर, राणा गुरू होरी जिन्हा रा कृष्णा होटल हुआं था री दुकान, एयर टेला रा दफ्तर, बीओ आफिस, तारा चंद मल्होत्रे होरी री दुकान, मंडी रे ऐस वक्त सभी थे पुराणे वकील विश्वनाथ ऐडवोकेटा होरी रा घर, भगत राम एडवोकेटा होरी रा दफ्तर जिथी आजकाले तिन्हा रा बेटा राजेश शर्मा होरी बैठहाएं, मधुशाला, ग्रामीण बैंक, अशोका ढाबा, सुरजन ढाबा, स्टैंडर्ड होटल, लेखु पंडता होरी री दुकान, फोटोग्राफर होर जर्नलिस्ट बीरबल शर्मा होर जय री दुकान, ग्रैंड होटल, नवीन होटल होर कोयल होटला समेत कई व्यापारिक केन्द्र हे। महामृत्युंजय चौका बाले पौहंची के अपर भगवाहन महल्ले री सैर पूरी हुआईं। सैरा ले बाद नागणु होर हाउं धनवंता री दुकाना री पैडियां पराले बैठी के एक-2 ठंडा पीहाएं होर आपणे-2 घरा कठे विदा लैहाएं। एस सैरा रा श्रेय हाउं पूरा- नागणु जो देहां जिन्हे मुंजो आपणा महल्ला दसया। महल्ले री बनावटा ले लगहां भई ऐस महल्ले रा ज्यादातर हिस्सा थनेहडे महल्ले होर टारना बिच हा। इधी कठे महल्ले रा सीमांकन भी ठीक ढंगा कने हुणा चहिए। महल्ले वालेयां री मांग ही होर मेरा बी सुझाव हा भई खनका री गली वाला हिस्सा वार्ड नंबर आठा बिच पाई देणा चहिए। होर अपर भगवाहन महल्ले रा नांव थनेहडा महल्ला या लोअर टारना रखी देणा चहिए। खैर आज की सैरा बिच फिलहाल इतना हे काफी है। फेरी भी के मिलघे अगले महल्ले री सैरा कने। धन्यावाद। समीर कश्यप।...sameermandi.blogspot.com 6-8-2013

सराज में 3142 मनरेगा मजदूरों को 7 माह से वेतन नहीं


मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र की 9 पंचायतों के 3142 मजदूरों को सात माह से मनरेगा की मजदूरी नहीं मिली है। मजदूरों को वेतन के लिए बैंकों के कई चक्कर लगाने पड रहे हैं। ग्रामीण कामगार संगठन के अध्यक्ष संत राम और हेम सिंह ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) उपायुक्त मंडी को इस संदर्भ में ज्ञापन देकर मजदूरों का भुगतान हर्जाने सहित करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष संत राम ने सूचना के अधिकार के तहत विकास खंड सराज से मनरेगा मजदूरों के वेतन भुगतान से संबंधित सूचना मांगी थी। सूचना में खंड विकास अधिकारी ने माना है कि ग्राम पंचायत कशौड में 107, खोलानाला 356, बगडाथाज 402, नलवागी 397, जैसला 294, भाटकीधार 468, काउ 290, कल्हणी 595, कुकलाह के 233 मजदूरों का वेतन भुगतान मनरेगा प्रावधानों के अनुरूप समय पर नहीं हुआ है। संत राम ने बताया कि इन 3142 मजदूरों का भुगतान पिछले 6-7 महिनों से नहीं हुआ है। वेतन के चक्कर में ये हजारों गरीब कामगार बैंकों के कई चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन हर बार बैंक में राशि जमा न होने के कारण इन्हें खाली हाथ घर वापस लौटना पडता है। उन्होने कहा कि मनरेगा कानून के मुताबिक मजदूरी का भुगतान हर सप्ताह या किसी भी हाल में 15 दिनों के अंदर किया जाना अनिवार्य है। संगठन ने उपायुक्त मंडी को ज्ञापन के माध्यम से इन सभी मनरेगा मजदूरों का वेतन भुगतान मनरेगा कानून के प्रावधानों के अनुसार हर्जाना राशि सहित करने की मांग की है। संगठन ने मांग की है कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के कारण इन मजदूरों का भुगतान समय पर नहीं हुआ है। उनके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

Monday 5 August 2013

वेदांता ने मनाया पांचवा स्थापना दिवस


मंडी। यहां के वेदांता शिक्षण संस्थान ने अपना पांचवां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमांशु शर्मा ने की। जबकि संस्थान के प्रबंध निदेशक अमित कुमार ने बतौर मुखय अतिथी कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि संस्थान का लक्ष्य छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करना है जिससे वे रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनें। संस्थान में डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, एमसीए, बीए, बीकॉम, ऐमकॉम, बीबीए, एमबीए, दस जमा दो इत्यादी का शिक्षण दिया जाता है। स्थापना दिवस के पांच साल पूरे होने पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें पारूल, अभिषेक, नितीश, घुघर, राजीव, डोलमा, लता कुमारी, ललिता, दीक्षा, सुदेश, शानु, दीपीका, किरण, गरिमा, रक्षा, रीता देवी तथा अन्य छात्रों ने भागों लिया।

बीमा कंपनी को 5,90,000 अदा करने के आदेश


मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 5,90,000 रूपये की राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। इसके अलावा कंपनी की सेवाओं में कमी के चलते उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले 5000 रूपये और शिकायत व्यय के तौर पर 3000 रूपये अदा करने को कहा। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने सदर तहसील के गुटकर गांव निवासी कमला देवी की शिकायत को उचित मानते हुए युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में उक्त राशि का भुगतान 9 प्रतिशत ब्याज सहित करने के आदेश दिये। अधिवक्ता राजेश जोशी के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने अपने वाहन को कंपनी के पास बीमाकृत करवाया था। बीमा अवधि के दौरान ही उपभोक्ता का वाहन 31 मई 2011 को चोरी हो गया। उपभोक्ता ने इस बारे में पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज करवाई थी और कंपनी को भी इस बारे में सूचित किया था। इसके बाद उपभोक्ता ने कई बार कंपनी को संपर्क किया लेकिन कंपनी ने उनके वाहन का मुआवजा तय नहीं किया। ऐसे में उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि मामले के तथ्यों के अनुसार कुछ अनजान लोगों ने उपभोक्ता के वाहन को चोरी किया था। उपभोक्ता ने बल्ह पुलिस थाना के एसएचओ का उन्हे जारी किया गया एक नोटिस पेश किया जिसमें उन्हे सूचित किया गया था कि उनका वाहन तलवंडी साहिब पुलिस थाना में पडा हुआ है। उपभोक्ता ने बल्ह थाना के एएसआई की एक रिर्पोट भी फोरम में पेश की जिसके मुताबिक वाहन का निरिक्षण पुलिस कर्मियों सहित उपभोक्ता के पति की मौजूदगी में किया गया और यह पाया कि वाहन सडक पर चलाने योगय नहीं है। फोरम ने 28 सितंबर 2012 को कंपनी को वाहन की हालत की रिर्पोट देने के लिए सर्वेयर की तैनाती करने के निर्देश दिये थे। सर्वेयर ने अपनी रिर्पोट में कहा है कि वाहन का दुरूपयोग हुआ है और इसके हिस्सों को चोरों ने बदल दिया है। ऐसे में फोरम इन रिर्पोटों के आधार पर माना कि वाहन चलाने योगय नहीं है जिसके चलते बीमा कंपनी उपभोक्ता को मुआवजा अदा करे। फोरम ने मुआवजा अदा न करने को सेवाओं में कमी करार देते हुए उक्त मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने के अलावा मानसिक यंत्रणा के लिए हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।

Sunday 4 August 2013

एटीएम बना परेशानी का सबब


मंडी। उपायुक्त कार्यालय परिसर में लगा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लोगों को सुविधाएं देने के बजाय परेशानी का सबब बन गया है। यह एटीएम मशीन अक्सर खराब रहती है जिससे कर्मचारियों व अन्य लोगों को भारी परेशानी हो रही है। एटीएम मशीन कई बार पैसा निकालने की कमांड तो ले लेती है लेकिन इसमें से पैसा नहीं निकलता। जबकि खाता धारक से पैसे निकालने के पैसे कट जाते हैं लेकिन राशि बाहर न निकल कर फंस जाती है। यहां के डीआरडीओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अमरनाथ खुराना विगत 12 जुलाई को आपात हालातों में पैसे निकालने के लिए एटीएम परिसर में गए। एटीएम से उन्होने पीएनबी नेरचौक में कर्मचारी सैलरी के खाता नंबर से राशि निकालनी थी। लेकिन एटीएम जंप कर गया। इस पर उन्होने पंजाब नेशनल बैंक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया और ई मेल की माध्यम से शिकायत भी की। लेकिन 12 जुलाई से 2 अगस्त तक उनके खाते में पैसा नहीं आया। जिससे उन्हे आर्थीक और मानसिक रूप से परेशान होना पडा। उन्होने बताया कि उनके अलावा भी अन्य खाता धारकों को इस परेशानी से गुजरना पड रहा है। उन्होने कहा कि अगर किसी खाता धारक को बीमारी या बच्चों की पढाई की हालत में तुरंत पैसा निकालना हो तो उन्हे समयानुसार सुविधा नहीं मिल पाएगी। बल्कि खाता धारक की राशि एटीएम की खराबी के कारण उलझ कर रह जाएगी। जिसे प्राप्त करने में महीनों भी लग सकते हैं। खुराना ने अब एटीएम खराबी के कारण उनकी राशि फंस जाने की अंतिम शिकायत चंडीगढ मुखयालय स्थित लोकपाल को की है। उन्होने मांग की है कि बैंक को एटीएम मशीन की रखरखाव के लिए उचित तकनीकी स्टाफ तैनात किया जाना चाहिए जिससे लोगों की राशि एटीएम मशीन की खराबी के कारण फंसने से बच सके और उन्हे तुरंत राशि प्राप्त होने की सुविधा मिल सके।

Saturday 3 August 2013

न्यायलय की डिक्री की अवहेलना कर निर्माण जारी


मंडी। जहां एक ओर उच्च न्यायलय के आदेशों के तहत मंडी नगर में निर्माण तोडे जा रहे हैं। वहीं पर मंडी शहर की साथ लगती बिजणी पंचायत में न्यायलय के फैसले (डिक्री) के बावजूद भी निर्माण कार्य किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। शहर के बिजणी मुहाल में सिहन (गागल) निवासी दिनेश सिंह और गुटकर निवासी लोक राज ने खसरा नंबर 576,577 और 578 में स्थित भूमि को अन्य हिस्सेदारों के साथ खरीदा था। लेकिन भूमि की तकसीम के बगैर ही लोक राज ने इस पर मकान बनाने के लिए काम शुरू करवा दिया। जिस पर दिनेश कुमार ने अदालत में इस निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए अदालत में दीवानी मामला दायर किया था। लेकिन अदालत ने वादी का दावा खारिज कर दिया था। जिस पर वादी ने अतिरिक्त जिला न्यायधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट राजेन्द्र कुमार शर्मा के न्यायलय में अपील दायर की थी। न्यायलय ने पहली अक्तुबर 2010 को वादी की अपील को स्वीकारते हुए प्रतिवादी को विवादित भूमि की तकसीम होने पर इसमें आगे के निर्माण पर रोक लगाने की डिक्री पास की थी। वादी ने इस डिक्री को अमल में लाने के लिए अदालत में एगजीक्युशन (इजराय)भी दायर कर दिया है। जिसकी सूचना प्रतिवादी को हो गई है और अब यह इजराय प्रतिवादी के जवाब के लिए पांच अगस्त को सुनिश्चित हुआ है। इससे पहले यह मामला 31 जुलाई को जवाब के लिये लगा था। इसी बीच प्रतिवादी ने विगत वीरवार पहली अगस्त को ही इस भूमि पर एक और मंजिल का निर्माण करके स्लैब डाल दिया है। वादी दिनेश सिंह ने प्रेस को जारी ब्यान में कहा है कि प्रतिवादी ने विवादित भूमि पर आगे निर्माण करने से रोक लगाने संबंधी डिक्री की अवहेलना करके दूसरी मंजिल पर स्लैब का निर्माण करके न्यायलय की अवमानना की है। जिसके लिए वह अदालत में प्रतिवादी पर अवमानना का मामला दायर करने की याचिका अदालत में दायर करेंगे।

Thursday 1 August 2013

फ्रुट एजेंट को 6,20,059 रूपये ब्याज समेत अदा करने के आदेश


मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम कुल्लू ने उपभोक्ताओं के पक्ष में फ्रू ट एजेंट को सेब के विक्रय की बकाया 6,20,059 रूपये की राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। इसके अलावा उपभोक्ताओं को हुई मानसिक यंत्रणा के बदले10,000 रूपये हर्जाना और 5000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया। जिला उपभोक्ता फोरम कुल्लू के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्यों सत्यभामा एवं के पी सैहगल ने मनाली सर्किट बैंच के दौरान सुनाए फैसले में मनाली तहसील के बडाग्रां निवासी रामी देवी, हेम राज, दिनेश कुमार, सुभाष और तेज सिंह की शिकायत को उचित मानते हुए आगरा स्थित लोचन सिंह एंड कंपनी फ्रूट कमीशन एजेंट को उपभोक्ताओं की उक्त राशि 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित अदा करने के आदेश दिये। अधिवक्ता हरिश ठाकुर के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार मनी राम नेगी ने उक्त एजेंट को कमीशन के हिसाब से सेब बिक्री के लिए भेजे थे। जो सारा खर्चा काटकर 10,20,059 रूपये के बिके थे। उक्त एजेंट ने उन्हे चार लाख रूपये की राशि अदा कर दी थी। लेकिन बकाया राशि अदा न करने पर उपभोक्ताओं ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। मनी राम नेगी का देहांत हो जाने के कारण उनके उतराधिकारियों के माध्यम से फोरम में इस मामले की पैरवी की गई थी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि एजेंट की ओर से फोरम में ऐसे कोई भी बैंक रिर्काड या रसीदें पेश नहीं की गई जिससे यह जाहिर होता हो कि उपभोक्ताओं की बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया हो। ऐसे में फोरम ने माना कि उपभोक्ताओं की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते फोरम ने बकाया राशि की अदायगी न करने को एजेंट की सेवाओं में कमी करार देते हुए उक्त राशि का भुगतान ब्याज सहित करने के आदेश दिये। इसके अलावा एजेंट की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ताओं को हुई मानसिक यंत्रणा की एवज में हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।

चरस सहित पकडे आरोपी को 5 साल कैद 50,000 जुर्माना


मंडी। चरस सहित पकडे जाने का अभियोग साबित होने पर अदालत ने एक आरोपी को 5 साल के कठोर कारावास और 50,000 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपी के जुर्माना राशि निश्चित समय में अदा न करने पर उसे एक साल के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला की विशेष अदालत ने पधर तहसील के टिक्कन गांव निवासी रोशन लाल पुत्र रती राम के खिलाफ मादक एवं नशीले पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत अभियोग साबित होने पर उक्त सजा का फैसला सुनाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार 29 अगस्त 2008 को विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्युरो मंडी के इंसपैक्टर शमशेर सिंह और पधर थाना के उपनिरिक्षक ओम प्रकाश की अगुवाई में पुलिस का दल घटासणी-जोगिन्द्रनगर मार्ग पर तैनात था। इसी दौरान बरोट की ओर से कंधे पर बैग लटकाए पैदल आ रहे एक व्यक्ति ने पुलिस दल को देख कर भागने की कोशीस की। पुलिस दल ने आरोपी को काबू करके उसके बैग की तलाशी ली तो इसमें से 850 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अदालत में अभियोग चलाया था। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए जिला न्यायवादी जे के लखनपाल ने 7 गवाहों के बयान कलमबंद करवा कर आरोपी के खिलाफ अभियोग साबित किया। वीरवार को सजा की अवधि पर अदालत में हुर्ई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से कहना था कि यह आरोपी का पहला अपराध है ऐसे में उसके प्रति नरम रूख अपनाया जाए। जबकि अभियोजन पक्ष का कहना था कि इस तरह के मामलों में चेतावनीपूर्ण ढंग से बढौतरी हो रही है। ऐसे में आरोपी के प्रति नरम रूख न अपनाया जाए। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी से बरामदशुदा चरस व्यवसायिक मात्रा से कम है जबकि लघु मात्रा से अधिक हैं। जिसके चलते अदालत ने आरोपी को उक्त कारावास और जुर्माने की सजा का फैसला सुनाया।

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...