Monday, 12 August 2013

बार एसोसिएशन ने जनरल हाऊस आयोजित किया


मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार को आम सभा का आयोजन किया। जिसमें नयी कार्यकारिणी के चयन के लिए होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई। यहां के बार रूम में जिला बार ऐसोसिएशन की आम सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एस पी परमार ने की। उन्होने अपने एक वर्ष के कार्यकाल का आय-व्यय और लेखा जोखा सभी सदस्यों के समझ रखा। इसके अलावा उन्होने साल भर में एसोसिएशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुखय न्यायधीश की ओर से अधिवक्ताओं के बैठने के उचित प्रावधान को लेकर फौरी राहत के तौर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा वकीलों के बैठने की मौजूदा जगह को दो मंजिला करने की योजना पर कार्य चल रहा है। उन्होने कहा कि बैंच से बार को बराबर सहयोग मिल रहा है। वहीं पर प्रशासन की ओर से भी उपायुक्त मंडी ने कूलर की सुविधा प्रदान की है जबकि वकीलों के लिए लाकर देने का भी उन्होने आश्वासन दिया है। एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने के कारण आगामी चुनावों को लेकर यह आम सभा आयोजित की गई थी। ऐसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसममति से निर्णय लेकर रवि सिंह राणा एडवोकेट को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जल्दी ही चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी। आम सभा में बार एसोसिएशन के महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया, पदाधिकारी प्रशांत शर्मा, प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुलेरिया, एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दुनी चंद शर्मा, ललित कपूर, धर्म चंद गुलेरिया, शांती लाल वैद्या, भारत भूषण, श्याम शर्मा, नीरज कपूर, समीर कश्यप, नंद लाल, अजय ठाकुर, अभिषेक लखनपाल सहित ऐसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...