Saturday 5 November 2016

मण्डी से कुल्लू जा रही प्राइवेट बस ब्यास नदी में गिरी, 16 की मौत दो दर्जन से अधिक घायल




मंडी। शनिवार को मंडी से कुल्लू जा रही एक निजी बस बिंद्रावणी के पास अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन से अधिक यात्रि गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस कनिका (एच पी-65-3444) मंडी से कुल्लू जा रही थी। दोपहर करीब 12.40 पर बस अभी मंडी से करीब तीन किलोमीटर दूर बिंद्रावणी के पास पहुंची थी। इसी दौरान बस चालक ने तेज गति और लापरवाही से बस चलाते हुए एक ट्रक को ओवरटेक किया। इसी दौरान अचानक बिंद्रावणी की ओर से एक मोटर साइकल (एच पी- 33- 1043) आया। बस ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सवारियों से खचाखच भरी बस करीब 50 मीटर नीचे ब्यास नदी में जा गिरी। घटना का पता लगते ही आसपास मौजूद लोग और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा व डीएसपी हितेश लखनपाल की अगुवाई में पुलिस दल और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गये। वहीं पर आईपीएस अजय कुमार यादव ने भी मौका पर पहुंच कर बचाव अभियान का निरिक्षण किया। इस दर्दनाक हादसे में 16 यात्रियों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान मंडी के प्रेम गली निवासी सुभाष मल्होत्रा, उनकी पत्नी हेम लता, देघर (देवरी) निवासी चुडामणी, उनकी पत्नी लता देवी, नेरी (देवरी) निवासी गोपाल, सरोआ (चच्योट) निवासी दुर्गा दास, बास्ता (पंडोह) निवासी हरी सिंह, हम ग्राम (पुरानी मंडी) निवासी सुरेन्द्र पाल, तहसील थुनाग के कुडाची (मसाहनी) निवासी उदय प्रकाश, शिवाबदार निवासी प्रकाश चंद, कुल्लू जिला की आनी तहसील के फनौंटी गांव निवासी भुवनेश्वर कटोच, जिला कांगडा की बडोह तहसील के कांढी निवासी कर्म चंद और उनके बेटे रिंकू शर्मा के रूप में हुई है। जबकि तीन अन्य मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को आईजीएमसी के लिए रैफर किया जा रहा है। इस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में केसरी देवी, बशीर अहमद, कर्म चंद, प्रवीण कुमार, गिरधारी लाल, इंदिरा, धनी राम, लता देवी, कमल शर्मा, रीना देवी, ओम प्रकाश, प्यार चंद, अमित कुमार, रमेश चंद, बबीता गुलेरिया, शहजाद अली, कौशल, शांता, दिनेश, विनोद कुमार, पुष्प राज, मेनका, चार वर्षिय वंशिता, दस माह के ललित, सुजीत शर्मा सहित एक अन्य यात्रि शामिल हैं। सदर थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ भादंस की धारा 279, 337 और 304(ए) के तहत मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी है।
पिक्चरः पीटीआई से साभार
...sameermandi.blogspot.com

3 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. It gives immense profound grief that your knockout jinx today plunged all of you into the hell.Already declared as best neat district and open defecation free district in India,is the jewel in the crown,and is a feather in Himachal's cap.But today,due to inspite accidental glitch, the bus plunged into the Byas River and set the cat among the pigeons.It was inevitable.Words are not enough to condemn the sad incident.Light came and left without saying any word.If tears could build a stairway and memories a Lane,then we'd walk right up to the heaven.
    I pray to the almighty to grant peace to the departed souls and fortitude to the bereaved families to bear this irreparable loss.
    I deeply mourn this sad demises and pray to almighty to bestow peace to the departed souls.
    I also pray that God comforts all of you and keep all of you in his embrace.
    I wish all the best for rest of people who are injured and are struggling between life and death and hope all of you will recuperate as soon well.
    -------------------- Deeply mourn on this sad demises.

    ReplyDelete
  3. It gives immense profound grief that your knockout jinx today plunged all of you into the hell.Already declared as best neat district and open defecation free district in India,is the jewel in the crown,and is a feather in Himachal's cap.But today,due to inspite accidental glitch, the bus plunged into the Byas River and set the cat among the pigeons.It was inevitable.Words are not enough to condemn the sad incident.Light came and left without saying any word.If tears could build a stairway and memories a Lane,then we'd walk right up to the heaven.
    I pray to the almighty to grant peace to the departed souls and fortitude to the bereaved families to bear this irreparable loss.
    I deeply mourn this sad demises and pray to almighty to bestow peace to the departed souls.
    I also pray that God comforts all of you and keep all of you in his embrace.
    I wish all the best for rest of people who are injured and are struggling between life and death and hope all of you will recuperate as soon well.
    -------------------- Deeply mourn on this sad demises.

    ReplyDelete

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...