Sunday 27 November 2016

निरंकारी मिशन का 69वां वार्षिक समागम दिल्ली में संपन्न




मंडी। दिल्ली में निरंकारी मिशन के तीन दिवसीय 69वें वार्षिक समागम में सदगुरू माता सविन्द्र हरदेव जी महाराज ने देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज जबकि संसार में जाति, धर्म, भाषा व क्षेत्र के आधार पर दीवारें खडी जा रही हैं ऐसे समय में प्यार के पुलों के निर्माण की बहुत जरूरत है। जिससे मानव आपस में नजदीक आ सकें और उनकी दूरियों को समाप्त किया जा सके। दिल्ली समागम से लौटे निरंकारी मिशन के एपीआरओ कुममी राम ने बताया कि इस मौके पर गुरू माता ने कहा कि विगत 36 वर्षों से बाबा हरदेव जी महाराज की रहनुमाई में निरंकारी मिशन निरंतर आगे बढता गया है और दुनिया के कोने-2 तक मिशन की पहुंच हुई है। उन्होने कहा कि बाबा जी के सपनों को साकार करते हुए हमें मिशन को ऊंचाईयों तक ले जाना है क्योंकि संसार में अज्ञानता का अंधकार अभी भी विस्तृत है। कुमी राम ने बताया कि इस वर्ष का समागम इसलिए ऐतिहासिक और महत्वपुर्ण रहा क्योंकि यह पहली बार सदगुरू माता सविन्द्र हरदेव जी महाराज की छत्र छाया में सदगुरू हरदेव सिंह जी के श्रद्धांजलि समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर दुनिया भर से आए श्रद्धालुओं ने सदगुरू हरदेव जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कुमी राम ने बताया कि बाबा जी का संपूर्ण जीवन मानवता की भलाई के लिए समर्पित रहा और हर मानव के लिए उनका अनूठा प्रेम था। मानव परोपकार की भावना के कारण ही उन्होने चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना की थी। जिसके अंतर्गत लोकहित के अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि मिशन के रक्तदान शिविरों में अभी तक आठ लाख यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। इसके अलावा सफाई अभियान, वृक्षारोपण और प्राकृतिक आपदाओं में मिशन के सेवादल का विशेष योगदान है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...