Sunday 6 February 2022

वेब सीरीज अरण्यक में कपिल शर्मा ने अभिनय से छोड़़ी छाप

मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब सीरीज में रवीना टंडन, परमब्रत चटोपाध्याय, आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन और मेघना मल्लिक मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीरीज के सभी आठ एपिसोड रिलिज हो चुके हैं और नेटफलिक्स पर उपलब्ध हैं। सीरीज के लगभग हर एपिसोड में कपिल शर्मा की भूमिका नजर आती है। वह बंटी के पिता रामसरन बने हुए हैं। कुछ दृश्यों में कपिल ने अपने अभिनव से खासा प्रभावित किया है। जिनमें आशुतोष राणा और कलक्टर के साथ उनके संवाद शामिल हैं। इसके अलावा जब रामसरन बेटे बंटी से मिलने जेल में जाता है तो वहां उन दोनों का दृश्य कहानी का यू टर्न बनता है और झूठे फंसाए गए बंटी को बचाने और असली गुनहगारों की शिनाख्त होनी शुरू होती है। अरण्यक में कस्तूरी डोगरा (रवीना टंडन), एक पुलिस अधिकारी, पत्नी और माँ है जो एक साल की छुट्टी लेकर परिवार को समय देना चाहती है। कस्तूरी की जगह थाना में अंगद मल्लिक (परमब्रत चटोपाध्याय) की तैनाती होती है जो अपने अतीत के दुखों से गुजर चुके हैं। कस्तूरी का ससुर महादेव डोगरा (आशुतोष राणा) पुलिस से सेवानिवृत कर्मी है। शहर में एक फ्रेंच पर्यटक गुम हो जाती है। लोग मानते हैं कि उसे नर-तेंदुआ ले गया है। लेकिन मामले की तहकीकात में जान पड़ता है कि इसमें प्रतिस्पर्धी राजनेता या यहां के कुछ युवा या व्यवसायी भी हो सकते हैं। सीरीज के आखिर में फ्रेंच पर्यटक की गुमशुदगी, उससे दुराचार और हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाता है। हालांकि सीरीज के आखिर में कुछ ऐसे संकेत दिए गए हैं जिससे लगता है कि इसका अगली सीजन भी आ सकता है। सीरीज को रॉय कपूर फिल्म और रमेश सिप्पी इंटरटेनमेंट ने बनाया है और इसे विनय वाइकुल ने निर्देशित किया है। सीरीज की सारी शूटिंग हिमाचल प्रदेश के मनाली और धर्मशाला में हुई है। यह सीरीज नेटफलिक्स के लिए ग्लोबल हिट रही है। यह सीरीज भारत और बंग्लादेश में पहले स्थान पर और अन्य 13 देशों में टॉप टेन में रही है। इधर, कपिल शर्मा ने बताया कि दर्शकों को बहुत अच्छा रिसपौंस मिल रहा है और उनकी भूमिका को सराहना मिल रही है। उन्होंने कहा कि सभी को औऱ खासकर हिमाचल वासियों को यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इसकी सारी शूटिंग हिमाचल में ही हुई है। अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में कपिल शर्मा ने बताया कि इस सीरीज के बाद वह बालीवुड के बड़े सितारों के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि कपिल शर्मा मंडी से संबंध रखते हैं और रंगमंच से जुड़े हुए प्रतिभावान अभिनेता हैं। इससे पहले वह अजय देवगन के साथ दि लेजेंड आफ भगत सिंह में शिववर्मा की भूमिका निभा चुके हैं। अरण्यक वेब सीरीज में मंडी से ही संबंध रखने वाले अरूण बहल भी एक भूमिका में हैं। sameermandi.blogspot.com

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...