Friday 30 January 2015

अनाधिकृत भवनों की एकमुश्त नियमितीकरण स्कीम जल्द लाने में सीएम करें हस्ताक्षेप


मंडी। मकान नियमितिकरण संघर्ष समिति (मंडी) ने छोटे घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के एकमुश्त नियमितिकरण की स्कीम जल्द लाने के लिए प्रदेश के मुखयमंत्री से हस्ताक्षेप करने का आग्रह किया है। समिति ने मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित करके टाउन एंड कंटरी प्लानिंग विभाग को इन अनाधिकृत भवनों को एकमुश्त नियमित करने के निर्देश देने का आग्रह किया है। समिति का मानना है कि ऐसा न होने पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों का सरकार से विश्वास उठ जाएगा। समिति की कार्यकारिणी की बैठक मंडी में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से मंडी जैसे पुराने शहर में छोटे प्लाटों पर बने भवनों को नियमित करने के लिए अभी तक टीसीपी एक्ट के तहत कोई एकमुश्त स्कीम या कानून लागू नहीं कर पाने पर चर्चा की गई। आम लोगों को कोई राहत नहीं मिल पाई है जबकि बडे संपन्न लोगों को सुविधाएं दी जा रही है। समिति के उत्तम चंद सैनी, अमर चंद वर्मा, चंद्रमणी वर्मा, हितेन्द्र शर्मा, समीर कश्यप, प्रदीप परमार, एम एल शर्मा ने बताया कि लोगों को उममीद थी कि टीसीपी संशोधन अधिनियम 2014 को वापिस लेने के बाद टीसीपी एक्ट के तहत छोटे घरों व व्यवसायिक स्थलों को नियमित करने के लिए एक सुविधाजनक एकमुश्त स्कीम लायी जाएगी। लेकिन इस बारे में कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गई है। समिति का कहना है कि मंडी शहर के आम नागरिकों ने अपनी कडी मेहनत की कमाई से अपने छोटे प्लाटों पर नगर परिषद की अनुमति के बगैर भवन बना दिये हैं जिसके कारण उन्हे बिजली-पानी का कुनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उनके भवनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। समिति ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि 20 साल पुराने घरों को टीसीपी की अनुमति के बगैर पानी-बिजली के कुनेक्शन तुरंत जारी किये जाएं और इन्हे टीसीपी की अनुमति से बाहर रखा जाए। वहीं पर नये भवनों को भी अंतरिम राहत के तौर पर बिजली-पानी के कनेक्शन दिये जाएं। समिति का कहना है कि पुराना शहर होने के कारण मंडी में सैट बैक तथा अन्य मापदंडों के लिए नियमों को ज्यादा लचीला और छूट वाला बनाया जाए और इन्हे टीसीपी विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाए गए दिसंबर 2014 के नियमों के तहत न बनाया जाए। समिति ने प्रदेश के मुखयमंत्री से आग्रह किया है कि छोटे घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नियमित करने के लिए एकमुशत स्कीम बनाने के निर्देश टीसीपी विभाग को जारी करें। इन अनाधिकृत भवनों या बदलावों को आंशिक फीस अथव पैनेल्टी के साथ नियमित किया जाए। छोटे घरों के सौ फीसदी बदलावों को भी नियमित किया जाए। अनाधिकृत भवनों को नियमित करने की कंपोजिशन स्कीम को 2006 में कुसुमपटी, न्यु शिमला क्षेत्र में की गई अधिसूचना के अनुसार के अनुसार बनाया जाए और कंपोजिशन फीस आंशिक रखते हुए आग नागरिकों को राहत दी जाए।

Thursday 29 January 2015

नकली महात्मा



नकली महात्मा

पैसों से शिवरात्री की तरह पड्डल सजा देते हैं नकली महात्मा
गर्मी में भक्तों को तरबतर पसीने से नहा देते हैं नकली महात्मा,
हैं फ्राड पर धन के बल पर हजारों को खींच लाते हैं नकली महात्मा
दमघोंटु तनावग्रस्त लोगों को मंत्र बेच कर ठगते हैं नकली महात्मा
ढेरों पैसा बटोर कर अगले ठिकाने पर निकल जाते हैं नकली महात्मा
पालिटिशियन भी पानी भरते जिनका ऐसे ताकतवर हैं नकली महात्मा
भव्य पंडालों व स्वागत के तोरणद्वारों से हो गुजरते हैं नकली महात्मा
धंधे को ज्यादा कमाऊ बनाने के सारे गुर जानते हैं नकली महात्मा
ना हींग लगे ना फिटकरी पर रंग चोखा कर देते हैं नकली महात्मा
खून पसीने की कमाई को लूटने चूसने वाली जोंके हैं नकली महात्मा
देश भगवान भरोसे छोड कर लोगों को मुर्ख बनाते हैं नकली महात्मा
शक्तिमान हैं तो अखबारों में विज्ञापन क्यों छपवाते हैं नकली महात्मा
बडे-बडे नामचीनों संग फोटो खींच प्रचार क्यों करते हैं नकली महात्मा
व सिर्फ गर्मियों के ही सीजन में पहाडों को क्यों आते हैं नकली महात्मा

फेसबुक के साथी लाल सिंह जी से हुए वार्तालाप से यह कविता सामने आई है...
19-5-2013
समीर कश्यप
sameermandi@gmail.com
9816155600

Tuesday 27 January 2015

औट-टकोली यात्रा-2


मंडी। औट-टकोली यात्रा का दौर लगातार जारी है। हर मंगलवार को होने वाली इस यात्रा में पहला पडाव औट का रहता है। जहां पर न्यायलय के निर्देशों के तहत ग्रामीण विधिक संरक्षण एवं सहायता केन्द्र में बतौर रिटेनर लॉयर सेवाएं दे रहा हुं। पंचायत में आए लोगों को कानूनी सहायता देने के बाद टकोली की ओर से प्रस्थान करता हुं। टकोली में मेरे पिता जी ने बागीचा लगवाया है और एक छोटा सा घर भी बनाया है। लंबे समय से यहां कोई नहीं रह रहा है इसलिए बगीचे और घर में कई काम करवाने को दिख रहे है। अब बारी-2 धीरे-2 इन काम को करवाने में जुट गया हुं। फिलहाल घर में लाइट की बहाली हो गयी है जिसके कारण आज हमने हीटर पर प्रसाद के रूप में हलवा बनाया और चाय का आस्वादन किया। छोटे स्तर पर ही सही पर इस अभियान की शुरूआती आंशिक सफलता उत्साहजनक है। इस अभियान में सोनू, नीजू और एडवोकेट राहुल अवस्थी का अहम सहयोग रहा है।

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...