Monday 5 January 2015

अब एसएमएस से मिलेगी कोर्ट पेशी की जानकारी


मंडी। ...अब लोगों को न्यायलयों में अपने केसों की जानकारी हासिल करने के लिए भारी जदोजहद का सामना नहीं करना पडेगा। जिला एवं सत्र न्यायलय में एसएसएम व अलर्ट के माध्यम से लोगों को केसों की स्थिति के बारे में अवगत करवाने की योजना शुरू कर दी गई है। जिसके तहत जिला भर के सभी न्यायलयों में लंबित मामलों की स्थिति के बारे में अब याचिकाकर्ताओं को घर बैठे ही जानकारी हो जाएगी। यह सुविधा ई-कोर्ट परियोजना के तहत शुरू की गई जिला न्यायलय की वेबसाईट एसएमएस मैनजमैंट सिस्टम से मुहैया करवाई जाएगी। इसके तहत मामले के दोनों पक्षों और उनके अधिवक्ताओं को एसएमएस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। जिससे वह अपने मामलों की स्थिति के बारे में अवगत हो सकें। याचिकाकर्ता, बचाव पक्ष और उनके अधिवक्ताओं को मैसेज और अलर्ट भेज कर उनके दायर किए गए केसों के पंजीकरण, निश्चित की गई सुनवाई की अगली तारीख और उनके निस्तारण के बारे में अवगत करवाया जाएगा। मंडी के जिला एवं सत्र न्यायलय की कोर्ट मैनेजर श्यामली कंचन ने बताया कि शुक्रवार को इस योजना का शुभारंभ कर दिया गया है। जिसके तहत पहला मैसेज अधिवक्ता उमेश भारद्वाज को उनके दायर किये गए एसएमएस के बारे में दिया गया है। एसएसएस मैनेजमैंट सिस्टम के अधिकारी संत राम ने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लोगों को अपने दायर किए गए केस में अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा। जबकि न्यायलय के सरवर में पंजीकृत अधिवक्ताओं को भी इस सुविधा से जोडा जाएगा। जिसके बाद उन्हे यह एसएमएस और अलर्ट सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...