Tuesday 27 January 2015

औट-टकोली यात्रा-2


मंडी। औट-टकोली यात्रा का दौर लगातार जारी है। हर मंगलवार को होने वाली इस यात्रा में पहला पडाव औट का रहता है। जहां पर न्यायलय के निर्देशों के तहत ग्रामीण विधिक संरक्षण एवं सहायता केन्द्र में बतौर रिटेनर लॉयर सेवाएं दे रहा हुं। पंचायत में आए लोगों को कानूनी सहायता देने के बाद टकोली की ओर से प्रस्थान करता हुं। टकोली में मेरे पिता जी ने बागीचा लगवाया है और एक छोटा सा घर भी बनाया है। लंबे समय से यहां कोई नहीं रह रहा है इसलिए बगीचे और घर में कई काम करवाने को दिख रहे है। अब बारी-2 धीरे-2 इन काम को करवाने में जुट गया हुं। फिलहाल घर में लाइट की बहाली हो गयी है जिसके कारण आज हमने हीटर पर प्रसाद के रूप में हलवा बनाया और चाय का आस्वादन किया। छोटे स्तर पर ही सही पर इस अभियान की शुरूआती आंशिक सफलता उत्साहजनक है। इस अभियान में सोनू, नीजू और एडवोकेट राहुल अवस्थी का अहम सहयोग रहा है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...