Tuesday 30 October 2012

न्युज चैनलों द्वारा प्रसारित खुली बहस कार्यक्रमों का भाकपा ने स्वागत किया


मंडी। न्युज चैनलों द्वारा चुनाव को लेकर आयोजित किए जा रहे खुली बहस के कार्यक्रमों की भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी ने भूरी-भूरी सराहना की है। भाकपा के जिला सचिव ललित ठाकुर ने प्रैस को जारी ब्यान में कहा कि स्वसथ लोकतंत्र के लिए यह कार्यक्रम सराहनीय कदम है। उन्होने कहा कि सोमवार को एबीपी न्युज चैनल के कार्यक्रम में जब भ्रष्टाचार पर कांग्रेस और भाजपा से सवाल पूछे गए तो नशे में चूर इन दलों के कार्यकर्ताओं ने हुडदंग मचाया और कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए नारेबाजी करने पर उतारू हो गए। उन्होने कहा कि यह सोची समझी चाल के तहत ऐसा किया गया जिससे जनता के असली मुद्दों पर खुली बहस न हो सके। भाकपा ने मांग की है कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए और हुडदंग और कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। ललित ठाकुर ने बताया कि भाकपा के कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है। जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को कर दी गई है। भाकपा सचिव ने बताया कि पार्टी के सदर मंडी विधानसभा के प्रत्याशी देशराज व अन्य कार्यकर्ताओं पर एक साथ निकल कर वोट मांगने पर ही पुलिस द्वारा ने दर्ज कर लिया था। भाकपा ने प्रशासन के भेद-भाव पूर्ण कदम की कडी निंदा की है।

देशराज ने भगवान मुहल्ला में डोर टू डोर वोट मांगे


मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी देशराज ने मंडी नगर परिषद के वार्ड नं 9 भगवान मुहल्ला में चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर उन्होने लोगों से परिवर्तन के लिए वोट मांगा। उन्होने कहा कि जिस तरह ठहरे हुए पानी में सडांध आ जाती है उसी तरह इस विस क्षेत्र में कांग्रेस की ए और बी टीमों के कार्यकाल में कोई विकास पूरी तरह से रूक गया है। इन दलों के नेतृत्व में जहां मंडी शहर की स्ट्रीट लाईट गुल हो जाती है वहीं पर लोगों के आशियानों को अतिक्रमण के नाम पर तोड दिया जाता है। उन्होने कहा कि मंडी के लोग इस बार परिवर्तन करना चाहते हैं। जिसके लिए जनता ने इन चुनावों में तीसरे विकल्प की ओर अपना मन बना लिया है। इस अवसर पर माकपा जिला सचिव भूपेन्द्र, भाकपा जिला सचिव ललित ठाकुर, शहरी भाकपा के सचिव समीर कश्यप, नवीन शर्मा नबी, ललित शर्मा, एडवोकेट उतम सिंह ठाकुर, अमर चंद वर्मा, मनी राम चौहान, विकास कालरा, सीता राम, अजय वैदया, मेघ सिंह पालसरा सहित करीब तीन दर्जन कार्यकर्ता उनके साथ थे।

सदर मंडी से भाकपा प्रत्याशी देशराज ने धियुं में मांगे वोट


मंडी। सदर विस क्षेत्र से भाकपा प्रत्याशी देशराज ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। शविवार को देशराज ने धियुं, बीर, कुटलाधार, कठयाणा, बडगांव और मंडी शहर के वार्ड नंबर 8 दरमयाना मुहल्ला में चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर लोगों से परिवर्तन को वोट देने की मांग की है। उन्होने कहा कि कांग्रेस और भाजपा आपस में मिले हुए हैं इसलिए एक दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं करते। उन्होने कहा कि इस दोनों दलों को बेनकाब करने का समय आ गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में देशराज ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उन्होने कहा कि सदर की जनता अगर उन्हे विजयी बनाती है तो वह प्राथमिकता के तौर पर छोटी काशी मंडी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने, पार्किंग, अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, प्रेक्षागृह स्थापित करने और गांवों में आधारभूत ढांचा विकसित करने की दिशा में कार्यों को अमली जामा पहनाएंगे। अपने अभियान के दौरान देशराज ने पिछले दो दिनों में देवधार, सतोहल, चलोह, साई, भरगांव, पुरानी मंडी सहित अनेकों गांवों का दौरा करके लोगों से घर-2 जाकर वोट मांगे। इस अवसर पर बलराम, अजीत, प्रदीप, संतराम, सीताराम, दीनानाथ, प्रवीण, कश्मीर, गायत्री दत, रमेश राणा, कमल, मेघ सिंह, गिरधारी, यशपाल, अमरचंद वर्मा, जगदीश ठाकुर, सतीश शर्मा, नवीन शर्मा, ललित शर्मा, समीर, केशव, सुचेत सिंह, कमल देव सैणी, कमल जमवाल, मकरध्वज, राजीव राय और ललित ठाकुर शामिल थे। देशराज के चुनाव प्रचार के दौरान इप्टा के सांस्कृतिक कर्मियों भूपेन्द्र ठाकुर और प्रवेश दवारा गाये जाने वाले क्रांतीकारी गीत लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।

Friday 26 October 2012

जिला भाकपा ने सदर मंडी के प्रत्याशी देशराज के समर्थन में अपील जारी की


मंडी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ललित ठाकुर ने मंडी सदर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं के नाम पार्टी की अपील जारी कर दी है। प्रैस को जारी अपील के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मा) ने देशराज शर्मा एडवोकेट को संयुक्त रूप से मैदान में उतारा है। स्वतंत्रता आंदोलन और इसके बाद से ही वामपंथी दल अपनी राजनैतिक व सामाजिक जिम्मेवारियों का निर्वाह करते हुए गरीबों, किसानों, दलित, वंचित व अल्पसंख्यकों के लिए जनवादी नीतियों का निर्धारण करने, उनका समर्थन व उन्हे लागू करने के लिए दबाब बनाते रहे हैं। मंडी नगर रियासत काल से ही सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है। इस शहर में स्वामी कृष्णानंद, भाई हिरदा राम, रानी खैरगढी, पं भवानी दत शास्त्री, तेज सिंह निधडक और यदुनंदन मल्होत्रा (लक्कड साहब) व अन्य ऐतिहासिक विभूतियां रही हैं जिन्होने इस शहर का नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों से लिखा है। लेकिन राजनैतिक इच्छाशक्ति न होने के कारण हिमाचल के केन्द्र होने के बावजूद मंडी नगर की सांस्कृतिक, बौधिक, शैक्षणिक व व्यापारिक खयाती नष्ट होने लगी है। भाकपा मंडी इकाई राष्ट्रीय, व प्रादेशिक मुद्दों के साथ-2 मंडी में स्थानिय मुद्दों व समसयाओं को लेकर एक सक्रिय राजनैतिक दल के रूप में संघर्षरत रही है। सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर मंडी में सरकारी मैडिकल कालेज खोलने को लेकर हुए ऐतिहासिक आंदोलन में सीपीआई व सीपीएम के साथियों की अहम भूमिका रही है। गत वर्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ व लोकपाल बिल के समर्थन में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर वामदलों ने प्रत्यक्ष रूप से अग्रणी भूमिका निभाई थी। सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व संवर्धन के लिए मंडी में लोक कलाकारों, साहित्यकारों व अन्य रचनाकारों के लिए प्रेक्षागृह की मांग, दरबार हाल के संरक्षण व हसतांतरण जैसे मुद्दों को लेकर भाकपा के साथी संघर्षरत हैं। लेकिन कुछ प्रभावशाली व राजनेता जन- आस्थाओं से जुडी हमारी सांस्कृतिक विरासत का धन-बल व भूमि माफियाओं की मिली भगत के साथ सौदा करने से भी नहीं हिचकिचाए। जिसका पर्दाफाश शहर के कुछ प्रगतिशील संगठनों द्वारा किया गया। शहर की गलियां जब भाजपा व कांग्रेस के अकुशल नेतृत्व के कारण अंधेरी हुई तो सबसे पहले वामपंथी पार्टियों ने ही इसके खिलाफ आवाज बुलंद की। शहर में तथाकथित अवैध कब्जों को हटाने की बेरहम कार्यवाही हुई तो देशराज की अगुवाई में वामपंथी पार्टियों ने उसकी खिलाफत की। भाकपा ने अपील की है कि अगर मंडी की जनता देशराज को जिताती है तो इस शहर की अन्य समसयाओं के साथ प्राथमिकता के तौर पर शहर की सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करके इसे एक नियोजित, सुंदर शहर बनाकर पर्यटन का केन्द्र बनाएंगे। शहर के साथ लगते आकर्षक स्थल धूंआ देवी, नैण तुंगा देवी, जनीतरी धार, रछेहरा, झूमबधार, समराहण, गधीरू, नागणी, चलहर, रखून (कोट मोर्स) को सुंदर पर्यटन स्थलों में विकसित करेंगे। इसके अलावा बुजुर्गों और बच्चों के लिए सुंदर पार्कों का निर्माण, शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्किंग, जोनल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के और अधिक पद सृजित करने, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों व महिलाओं के लिए शहर के बीच एक अलग अस्पताल ईकाई बनाने, लेखकों, कलाकारों साहित्य कर्मियों के लिए प्रेक्षागृह का निर्माण, दरबार हाल का हस्तांतरण, स्वस्थ मनोरंजन के लिए लोक संसकृति व ललित कलाओं में साहसिक खेलों व अन्य गतिविधियों को बढावा देने, ग्रामिण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा विकसित करके शहरों की ओर पलायन नियंत्रित करने, आम आदमी व गरीब शहरियों के खिलाफ बनी नगर योजनाओं के नियमों में बदलाव लाने की मांग करने व भूमिहीन गरीब नगरवासियों के लिए शहर के नजदीक सुनियोजित आवासिय भवनों का निर्माण व स्थानिय निवासियों के लिए प्राथमिकता के आधार पर आबंटन नीति बनाने, मंडी को रेल मार्ग और हवाई पट्टी से जोडने, गांव में मनरेगा की तरह शहरी बेरोजगारों के लिए भी मनरेगा जैसी योजना लागू करना और दिन तथा दिहाडी कम से कम 240 रूपये सुनिश्चित करवाने, शहर में नयी रिटेंशन नीति लाने, सरकारी क्षेत्र में अनुबंध की जगह स्थायी नियुक्ति, पूरा वेतन देने तथा पढे लिखे लोगों का शोषण बंद करने, सरकारी कर्मचारियों के लिए कोडिफाईड ट्रांसफर पालिसी लाने जिससे तबादला उद्योग बंद हो और सरकारी कर्मचारी निर्भीक होकर सेवाएं दे सकें, परचून व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश का विरोध, कुछ वस्तुओं पर अधिक वसूले जा रहे वैट को कम करने, बैंकिंग, बीमा क्षेत्र, पैंशनों व सामान्य भविष्य निधी में निजीकरण का विरोध तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिक पुनर्वास योजनाएं लाना भी पार्टी की प्राथमिकता रहेगी।

Thursday 25 October 2012

सदर विस से भाकपा प्रत्याशी देशराज ने किया देवधार में चुनाव प्रचार


मंडी। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के सदर विस से प्रत्याशी देशराज ने वीरवार को तल्याहड पंचायत के देवधार, सेहली के सतोहल, चलोह, साई, भरगांव और मंडी के वार्ड नंबर दो पुरानी मंडी मोहल्ला में अपना चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कांग्रेस और भाजपा रोज नये कांडों, स्कैमों, भ्रष्टाचारों की सारी हदें पार कर चुकी हैं। उन्होने कहा कि इस दलों की सरकारों के दौरान आम लोगों और उपेक्षित लोगों के हकों की लडाई लडने के बजाय अवसरवादी, भाई- भतीजावाद, ठेकेदारवादी, बिचौलियावादी और दलबदलूओं की राजनिती हावी रही। जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय व प्रादेशिक मुद्दों के साथ-साथ मंडी में स्थानिय मुद्दों व समसयाओं को लेकर एक सक्रिय राजनैतिक दल के रूप में संर्घषरत रही है। गरीब व मध्यम वर्ग के लिए कमरतोड मंहगाई के खिलाफ, आवश्यक वस्तुओं व खाद्य पदार्थों की कीमत वृद्धि, रसोई गैस, पैट्रोल- डीजल की कीमतों, बिजली पानी की दरों को कम करने, किसानों, दिहाडीदारों, मजदूरों, रेहडी-फडी लगाने वालों की समसयाओं को लेकर वामपंथी दल सबसे पहले आवाज उठाने वालों में से हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बलराम, अजीत, प्रदीप, संतराम, सीताराम, दीनानाथ, प्रवीण, कश्मीर, गायत्री दत, रमेश राणा, कमल, मेघ सिंह, गिरधारी, यशपाल, एडवोकेट अमरचंद वर्मा, जगदीश ठाकुर, भुपेन्द्र, प्रवेश, एडवोकेट सतीश कुमार शर्मा, नवीन शर्मा, ललित शर्मा, समीर, केशव शर्मा और ललित ठाकुर भी शामिल थे।

किसान सभा ने सीपीआई प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की


मंडी। अखिल भारतीय किसान सभा ने सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी देशराज को समर्थन देने की अपील की है। किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष हरदेव ठाकुर और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अमर चंद वर्मा ने प्रैस को जारी ब्यान में कहा कि प्रदेश भर के किसान फसलों को लाभकारी मूल्य न मिलने, जंगली जानवरों, आवारा पशुओं, बंदरों व अन्य फसल उजाडने वाले जानवरों के कारण संकट में हैं। इसके अलावा जहां किसानों को खाद, बीज व कृषि उपकरण उपलब्ध नहीं हैं, वहीं पर टीडी, जंगलों में घास पत्ती, पानी और इंधन के अधिकारों की बहाली नहीं हो पाई है। जिससे किसान वर्ग खेती छोडने को मजबूर होता जा रहा है। उन्होने कहा कि किसानों के इन सभी सवालों को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी देशराज ही विधानसभा में जोरदार तरीके से उठा सकते हैं। उन्होने बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए किसान सभा प्रयासरत है और नुककड सभाओं के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों के बारे में प्रेरित किया जा रहा है। 

Wednesday 24 October 2012

सदर विस से भाकपा प्रत्याशी देशराज ने अपर समखेतर में वोट मांगे


मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी देशराज ने बुधवार को तुंगल क्षेत्र के भरगांव, अलग, कून, द्रुबल, धरवाण और मंडी शहर के वार्ड नंबर सात अपर समखेतर मुहल्ला में अपना चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जनता कांग्रेस और भाजपा के रोज उजागर हो रहे भ्रष्टाचार से पूरी तरह से अवगत है। उन्होने कहा कि अब समय बदल गया है और लोग इन दलों की कथनी-करनी को समझने लगे हैं। उन्होने कहा कि आगामी चुनावों में सदर विस क्षेत्र की जनता चौंकाने वाले परिणाम सामने लाएगी। भाकपा प्रत्याशी ने कहा कि लोग, भ्रष्टाचार, गैस सिलेंडरों की मूल्य वृद्धी, मंहगाई, न्युनतम वेतन, जंगली जानवरों, आवारा पशुओं, टीडी बंद करने तथा अनेकों समस्याओं से त्रस्त है। जिसका जवाब क्षेत्र की जनता तीसरे मोर्चे के प्रत्याशी को मतदान करके देगी। जिससे जनता की लडाई प्रदेश की विधानसभा में लडी जा सके। जनसंपर्क के दौरान किसान सभा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अमर चंद वर्मा, प्रदेश सचिव कामरेड हरदेव, ग्रामीण कामगार संगठन के अध्यक्ष संत राम, अखिल भारतीय युथ फेडरेशन के प्रशांत मोहन, एटक नेता कामरेड केशव, भाकपा जिला सचिव ललित ठाकुर, तुंगल विकास एवं संघर्ष समिती के पंकज शर्मा, मकरध्वज, मनी राम चौहान, मंडी कालेज के छात्र संघ के पूर्व प्रधान नवीन शर्मा नबी, अजय वैद्या और भाकपा शहरी कमेटी के सचिव समीर कश्यप भी मौजुद थे।

एटक ने सदर विस से भाकपा प्रत्याशी देशराज को समर्थन देने की अपील की


मंडी। अखिल भारतीय ट्रेड युनियन (एटक) ने श्रम कानूनों को लागू करवाने के लिए मेहनतकश वर्ग से सदर विधानसभा क्षेत्र में भाकपा प्रत्याशी देशराज को समर्थन देने की अपील की है। एटक के जिला अध्यक्ष राज सिंह मंडयाल और राज्य कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामरेड प्रकाश पंत ने प्रैस को जारी ब्यान में कहा कि श्रम कानूनों की अवहेलना के कारण मजदूरों और कर्मचारियों को शोषण का शिकार होना पड रहा है। उन्होने मजदूरों से सता परिवर्तन की अपील करते हुए कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी देशराज को मत देकर विजयी बना कर वामपंथी ताकतों को मजबूत करें। जिससे प्रदेश की विधानसभा में गरीब तथा मेहनतकश लोगों के अधिकारों की लडाई लडी जा सकी।

Monday 22 October 2012

सदर से भाकपा प्रत्याशी देश राज ने रामनगर में चुनाव प्रचार किया


मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र के भाकपा प्रत्याशी देशराज ने मंडी शहर के रामनगर, टारना और थनेहडा मुहल्ला में घर-2 जाकर चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मंहगाई और भ्रष्टाचार के कारण लोगों का जीवन दूभर हो गया है। लोग यह भली भांती समझने लग गए हैं कि इसके लिए कांग्रेस और भाजपा बराबर की जिम्मेवार हैं। जिससे लोगों का अब इन दोनों दलों के प्रति मोहभंग हो गया है। उन्होने कहा कि लोगों की दुश्वारियों को दूर करने के लिए तीसरा मोर्चा एक सशक्त विकल्प के रूप में सामने आया है। उन्होने कहा कि इस बार मतदाता किसी प्रकार के प्रलोभनों में नहीं आने वाले हैं। उन्होने कहा कि जनता ने तीसरे मोर्चे के प्रति अपना मन बना लिया है। सदर क्षेत्र की जनता इस बार तीसरे विकल्प के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को मतदान करके चौंकाने वाले परिणाम सामने लाएगी। सोमवार को जनसंपर्क के दौरान भाकपा के जिला सचिव ललित ठाकुर, मकरध्वज, ललित शर्मा, अजय वैदया और अश्वनी पाठक भी शामिल थे।

Sunday 21 October 2012

मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धुमल की मंडी रैली फ्लाप रहीः तरूण पाठक


मंडी। भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की मंडी जिला में बुधवार को आयोजित रैलियां बुरी तरह से फलाप रही। कांग्रेस के मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता तरूण पाठक ने कहा कि मंडी की जनता ने भाजपा की रैलियों में न जाकर साबित कर दिया कि यहां लोगों का कांग्रेस के नेतृत्व में विश्वास है। बुधवार को मुखयमंत्री प्रेम कुमार धूमल की मंडी जिला के चैलचौक, भंगरोटु और मंडी में आयोजित रैलियां नुककड सभाओं में तब्दील होकर रह गई। भाजपा का मंडी के प्रति हमेशा भेदभाव का रवैया रहा है।

भाकपा प्रत्याशी देशराज ने कठलग, पधियुं, अलाथु, मराथु में जन संपर्क किया


मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनस्टि पार्टी के प्रत्याशी देशराज ने कठलग, पधियुं, अलाथु और मराथु पंचायतों में जन संपर्क करके समर्थन मांगा। भाकपा प्रत्याशी ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा कि देश में फैले भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस और भाजपा बराबर की जिम्मेवार है। इस व्यापत भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए वामपंथी दलों ने जनता के समक्ष तीसरे मोर्चे के रूप में अपना विकल्प रखा है। जिसकी नुमाईंदगी वह सदर विधानसभा क्षेत्र से कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस बार जनता का रूझान तीसरे मोर्चे की ओर है। जनसंपर्क के दौरान अमर चंद वर्मा, केशव, मनोज, सीताराम, देवराज, जयवंती, सुभाष, बलवंत, सुचेत सिंह तथा ईप्टा के सांस्कृतिक कर्मी प्रवेश और भूपेन्द्र भी उनके साथ थे।

Monday 15 October 2012

चुनाव आयोग के निर्देश पर हथियार थाना में जमा


मंडी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सदर हलके के करीब 500 से अधिक लाईसेंसशुदा हथियार सदर थाना मेंजमा हो चुके हैं। पुलिस ने इन हथियारों को थाना में जमा करवाने के लिए विशेष काऊंटर की व्यवस्था की है। सोमवार को सदर थाना परिसर में अपने हथियार जमा करवाने आए लोगों को दिन भर तांता लगा रहा। सदर थाना में अभी तक पांच सौ से अधिक हथियार लाईसैंस सहित थाना में जमा हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों के लाईसेंसशुदा हथियारों को पुलिस में जमा करने के आदेश दिये गए हैं। सदर थाना के तहत आने वाले क्षेत्र में लोगों के पास करीब 1200 लाईसेंसशुदा हथियार हैं। लेकिन इनमें सदर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले लोगों के हथियार सदर थाना में जमा किये जा रहे हैं। जबकि थाना अंतर्गत कुछ हथियार उन क्षेत्रों के लोगों के हैं जिनके विधानसभा क्षेत्र अलग-2 हैं। उन क्षेत्रों के हथियार संबंधित थानाओं में जमा किए जा रहे हैं। चुनाव समाप्त होने पर यह हथियार वापिस सौंप दिये जाएंगे। इधर, लोगों का कहना है कि यह पहली बार है जब उनके हथियारों को पहली बार थाना में जमा करना पड रहा है। इस बारे में संपर्क करने पर जिला पुलिस उपाधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के करीब आधे हथियार जमा कर लिये गए हैं। जिसके लिए थाना में विशेष रूप से तीन काऊंटर लगाकर लोगों से हथियार प्राप्त किये जा रहे हैं।

भाकपा लड रही विचार, सिद्धांत और विकल्प की लडाईः देशराज


मंडी। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कामरेड देशराज ने कहा कि पार्टी किसी से व्यक्तिगत लडाई के बजाय विचार, सिधांत और विकल्प की लडाई इन चुनावों में लड रही है। जबकि इस हलके से चुनाव लड रहे अन्य प्रत्याशियों का विचार और सिधांत से कोई लेना देना नहीं है और वे कभी न कभी एक दूसरे के साथ रहे हैं। लेकिन कुर्सी के अपने व्यक्तिगत हितों को देखते हुए झगडते नजर आ रहे हैं। प्रेस को जारी ब्यान में कामरेड देशराज ने अपील की कि सदर हल्के की जनता कार्यक्रम और नितियों पर आधारित विकल्प चुने जो वामपंथ ही दे सकता है। उन्होने कहा कि जिन नितियों को युरोप और पश्चिमी मुलक छोड चुके हैं उन्ही नितियों पर देश और प्रदेश की सरकारें भेडों की तरह चल रही हैं। भाकपा प्रत्याशी ने बताया कि सदर हलके में उन्होने जहां भी जनसंपर्क किया वहां लोग भारी उत्साह से उनका समर्थन कर रहे हैं। खासतौर पर मेहनतकशों, नौजवानों और महिलाओं में तीसरे विकल्प की ओर रूझान देखा जा रहा है और वह बदलाव के मुड में हैं। देशराज 17 अक्तुबर को अपना नामांकन भरेंगे। इधर, भाकपा के जिला सचिव ललित ठाकुर ने बताया कि चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। सोमवार को कामरेड ललित शर्मा, अजीत जमवाल, कश्मीर सिंह, बोधराज, महेन्द्र तथा बलराज की अगुवाई में एक टीम बीर पंचायत के अरठी, धन्यारी, पुठा और रोपडु में चुनाव प्रचार कर रही है। वहीं पर भाकपा प्रत्याशी देशराज ने सोमवार को मंडी शहर के अलग- अलग हिस्सों में चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार में ललित ठाकुर, प्रकाश पंत, अछरू राम गौतम, नरेन्द्र, विजय कुमार, नवीन कुमार, सतीश कुमार, लवण ठाकुर, मनी राम चौहान, बलवंत जमवाल और समीर कश्यप भी शामिल थे।

Sunday 14 October 2012

भाकपा प्रत्याशी देशराज के पक्ष में विभिन्न टीमों ने प्रचार किया


मंडी। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देशराज के पक्ष में विभिन्न टीमों ने रविवार को अलग-2 जगहों पर चुनाव प्रचार किया। कामरेड देशराज की अगुवाई में तुंगल क्षेत्र के लदवाण, खलिडु, भनवाड, धडयाणा, भटवाडा, सदयाणा और कोट में वोट मांगे। इस अवसर पर उनके साथ कामरेड केशव, ललित शर्मा, ठाकुर दास, ललित ठाकुर, पुर्व उपप्रधान गिरधारी सिंह, पुर्व प्रधान सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं पर पार्टी के एक अन्य दल ने प्रशांत, पंकज और रमेश शर्मा की अगुवाई में सलेतर पंचायत में भाकपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया। भाकपा की एक अन्य टीम ने कामरेड अमरचंद वर्मा, संतराम, हरदेव ठाकुर की अगुवाई में मझवाड क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। जबकि कामरेड प्रकाश पंत, राज सिंह मंडयाल, अछरू राम गौतम, लवण ठाकुर और समीर कश्यप की अगुवाई में भाकपा की टीम ने मंडी शहर के वार्ड नंबर एक खलियार मुहल्ला में अपने प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।

अनिल शर्मा ने जेलरोड व पैलेस में किया जनसंपर्क


मंडी। सदर विस क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल शर्मा ने आज जनसंपर्क अभियान के तहत जेलरोड और पैलेस मुहल्ला में जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। अपने जनसंपर्क अभियान को सफल करार देते हुए उन्होने कहा कि लोगों में कांग्रेस के प्रति लहर है। इस मौके पर उनके साथ शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष हितेश मल्होत्रा, मीडिया प्रभारी यशकांत कश्यप, मंजुल राणा, सुरेश ठाकुर, आकाश शर्मा, अशोक गुप्ता, राजेन्द्र पुरी, पुष्पराज कात्यायन, राजीव जीवा, अन्नु मेहरा, भीमा देवी, राजकुमारी, जितेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र भट्ट सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद रहे।

वीरभद्र सिंह से बौखला कर भाजपा रच रही है षडयंत्रः तरूण पाठक


मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता तरूण पाठक ने कहा कि भाजपा वीरभद्र सिंह को प्रदेश में मिल रहे जनसमर्थन से इतना बौखला गई है कि उनकी छवि खराब करने के लिए षडयंत्र रच रही है। उन्होने प्रेस को जारी ब्यान में कहा कि जबसे वीरभद्र सिंह हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं तब से भाजपा अपने मिशन रिपीट को डिलीट होते देख रही है। हिमाचल में विधानसभा चुनावों में भाजपा अपनी हार देखकर वीरभद्र के खिलाफ झूठा प्रोपेगंडा कर रही है। उन्होने कहा कि यह मामला चुनावों को प्रभावित करने के उदेश्य से उठाया है और घटिया राजनिती के सिवा कुछ नहीं है। भाजपा नकारात्मक प्रचार चुनावों में कर रही है। वीरभद्र सिंह एक स्वच्छ छवि के नेता हैं और उनके प्रति हिमाचल वासियों का प्रेम देख कर भाजपा ने यह षडयंत्र रचा है। हिमाचल की जनता इसका मुंह तोड जवाब देगी और कांग्रेस को वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सता में वापिस लेकर आएगी।

Saturday 13 October 2012

सदर विस क्षेत्र से भाकपा प्रत्याशी देशराज ने मांगा सुहडा मुहल्ले में समर्थन


मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी देशराज ने मंडी नगर के वार्ड नंबर 4 रविनगर मुहल्ला में समर्थन मांगा। पार्टी के प्रत्याशी ने डोर टु डोर के दौरान स्थानिय लोगों से संपर्क साधा। इस दौरान उन्होने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्होने इन्हे दूर करने का आश्वासन दिया। भाकपा प्रत्याशी ने बताया कि जनता का भाजपा और कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है। अब जनता इन दोनों दलों को सतासीन नहीं देखना चाहती। आम जनता जहां महंगाई से त्रस्त है वहीं पर प्रदेश में तीसरा मोर्चा एक विकल्प के रूप में जनता के सामने है। शनिवार को रविनगर मुहल्ला में डोर टु डोर के दौरान जिला सचिव ललित ठाकुर, ईप्टा के संयोजक लवण ठाकुर, नारी सभा की अध्यक्ष मीरा शर्मा, राज्य परिषद के सदस्य राज सिंह मंडयाल, देविन्द्र, अजय वैद्या, नवीन शर्मा नबी, राजकुमार, वंदना, ईकाई के सचिव समीर कश्यप, ललित शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे। वहीं पर एडवोकेट अमर चंद वर्मा, हरदेव ठाकुर और संत राम की अगुवाई में पार्टी की एक अलग टीम ने पंडोह क्षेत्र में घर-घर जाकर देशराज के लिए वोट मांगे। वहीं पर शुक्रवार को देशराज ने मंडी के साथ लगती बाडी गुमाणु पंचायत के गुमाणु, पुठा, घेरू, सदोह, कटवाहर और डोलरा बल्ह में पैदल यात्रा करके घर- घर जाकर वोट मांगे। कामरेड देशराज ने बताया कि लोगों में तीसरे विकल्प की ओर बहुत ज्यादा रूझान है और जनता अब कांग्रेस और भाजपा की जगह तीसरे विकल्प को आजमाना चाहती है। इस अवसर पर उनके साथ नारी सभा की अध्यक्षा मीरा शर्मा, मराथु से बीडीसी सदस्य कामरेड जयवंती, युथ फेडरेशन के बलजीत और एडवोकेट ललित शर्मा भी मौजुद थे। वहीं पर जनसंपर्क के दौरान प्रसिध लोकगायक भूपेन्द्र ठाकुर की अगुवाई में इंडियन पीपलस एसोसिएशन (ईप्टा ) का एक दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में तीसरे विकल्प के प्रति चेतना फैलाने का कार्य कर रहा है।

Friday 12 October 2012

भाकपा प्रत्याशी ने तुंगल क्षेत्र में घर-2 जनसंपर्क किया


मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कामरेड देशराज ने तुंगल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे। शुक्रवार को देशराज ने मंडी के साथ लगती बाडी गुमाणु पंचायत के गुमाणु, पुठा, घेरू, सदोह, कटवाहर और डोलरा बल्ह में पैदल यात्रा करके घर- घर जाकर वोट मांगे। कामरेड देशराज ने बताया कि लोगों में तीसरे विकल्प की ओर बहुत ज्यादा रूझान है और जनता अब कांग्रेस और भाजपा की जगह तीसरे विकल्प को आजमाना चाहती है। इस अवसर पर उनके साथ नारी सभा की अध्यक्षा मीरा शर्मा, मराथु से बीडीसी सदस्य कामरेड जयवंती, युथ फेडरेशन के बलजीत और एडवोकेट ललित शर्मा भी मौजुद थे। वहीं पर जनसंपर्क के दौरान प्रसिध लोकगायक भूपेन्द्र ठाकुर की अगुवाई में इंडियन पीपलस एसोसिएशन (ईप्टा ) का एक दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में तीसरे विकल्प के प्रति चेतना फैलाने का कार्य कर रहा है।

सदर विस से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने नामांकन भरा


मंडी। शुक्रवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने उपमंडलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा। शहरी मीडिया प्रभारी यशकांत कश्यप ने बताया कि राजेन्द्र मोहन, जानकीदास डोगरा, रवि सिंह ठाकुर और एम पी सहगल उनके प्रस्तावक थे। नामांकन पत्र भरने के बाद कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में अनिल शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए वह जी जान से जुट जाएं और घर-2 जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगें। उन्होने कहा कि सदर का विकास कांग्रेस ने ही करवाया है और भाजपा ने सदर क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है। हर बार की तरह सदर क्षेत्र के लोग कांग्रेस का साथ देंगे और पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाएंगे। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री पंडित सुखराम, हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित पाल सिंह, नगर परिषद की अध्यक्ष सुशीला सोंखला, नप के पूर्व अध्यक्ष पुष्प राज शर्मा, मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता तरूण पाठक, सदर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष नारायण सिंह गुलेरिया, मंडी युवा संसदीय क्षेत्र के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र धामी, राजेन्द्र मोहन, जानकी दास डोगरा, रवि सिंह ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर सिली, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष हितेश मल्होत्रा सहित सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में विफल


मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता तरूण पाठक ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस में सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है। जबकि भाजपा युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। प्रेस को जारी बयान में उन्होने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा युवाओं के लिए कोई भी कार्यक्रम लेकर नहीं आयी। चुनाव सामने आने पर अब भाजपा किस मुंह से युवाओं से आकर वोट मांग रही है। भाजपा युवा विरोधी रही है जबकि कांग्रेस युवाओं की सच्ची हितैषी पार्टी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी तो उस समय के मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह ने युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार दिलाने के लिए परियोजनाओं में एमओयू किया था जिसमें 70 फीसदी नौकरियां हिमाचली युवाओं को देना सुनिश्चित किया था। संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आने वाले चुनावों में हिमाचल के युवा कांग्रेस को समर्थन देकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। उन्होने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कार्यक्रम बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को आगे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवा प्रत्याशियों को टिकट आबंटित किए हैं। उन्होने कहा कि युवा जानते हैं कि हिमाचल की पहचान कांग्रेस ने दिलाई है। जबकि भाजपा ने जगह-2 विश्वविदयालय खोल कर प्रदेश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है। वहीं पर पीटीए अध्यापकों के साथ भी अन्याय किया है। पीटीए अध्यापक उन पर हमें भाजपा सरकार के शोषण को अभी तक भूले नहीं हैं। आने वाले चुनावों में इसका जवाब पीटीए अध्यापक भाजपा को सताविहिन करके देंगे।

Monday 8 October 2012

अनिल शर्मा ने पुरानी मंडी में जन संपर्क किया


मंडी। सदर से कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल शर्मा ने रविवार देर शाम पुरानी मंडी स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। अनिल शर्मा ने पुरानी मंडी में घर-2 जाकर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्ष सुशीला सोंखला, पुरानी मंडी के पुर्व पार्षद वीरेन्द्र भट्ट, शहरी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेश मल्होत्रा, नीरज टंडन, मंजुल राणा, पुष्पराज कात्यायन, राजीव जीवा, जैनेन्द्र शर्मा और शहरी कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी यशकांत कश्यप भी मौजुद थे।

Saturday 6 October 2012

एसवीएम में संविधान के सातवें कर्तव्य पर जन संवाद गोष्ठी आयोजित


मंडी। जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर पाठशाला में संविधान के सातवें कर्तव्य पर जन संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो राजेश चौहान ने की। इस अवसर पाठशाला के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि अक्सर देखा गया है कि नागरिक संविधान द्वारा प्रदत अपने अधिकारों के बारे में तो भली भांती परिचित होते हैं लेकिन अपने कर्तव्यों के प्रति अनभिज्ञ होते हैं। ऐसे में प्रदेश उच्च न्यायलय के दिशा निर्देश के तहत जिला विधिक प्राधिकरण के माध्यम से विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में जनसंवाद गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस जनसंवाद का उदेश्य संविधान के अनुच्छेद 51-क में वर्णित सातवें कर्तव्य के बारे में जानकारी देना है। उन्होने छात्रों से आहवान किया कि गोष्ठी में कर्तव्यों के बारे में मिली जानकारी को उन्हे अन्य लोगों के साथ बांटना चाहिए, जिससे नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सकें। इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर चार उपासना शर्मा ने सातवें कर्तव्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि प्राकृतिक पर्यावरण के तहत आने वाले वनों, झीलों, नदियों और वन्य प्राणियों की रक्षा करें और संंवर्धन करें। इसके अलावा नागरिकों का यह भी कर्तव्य है कि वह प्राणीमात्र के लिए दया भाव रखे। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता अलकनंदा हांडा और अधिवक्ता समीर कश्यप ने भी सातवें कर्तव्य पर प्रकाश डाला। सरस्वती विद्या मंदिर पाठशाला के उपाध्यक्ष डाक्टर राजू ने पाठशाला में गोष्ठी का आयोजन करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण का स्वागत किया। जबकि पाठशाला के अध्यक्ष बलबीर शर्मा ने गोष्ठी आयोजित करने के लिए धन्यावाद किया। इस अवसर पर संस्था की ओर से महासचिव नरेन्द्र पाल चोपडा, हेमकांत कात्यायन, पाठशाला की प्रधानाचार्य, स्टाफ और छात्र- छात्राएं मौजुद थी।  

आपदा प्रबन्धन पर तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न




मंडी। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन अभिकरण एवं जिला आपदा प्रबन्धन मण्डी के सौजन्य से जिला मुख्यालय में प्राकृतिक आपदा में दुर्घटना पर त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के अंतर्गत क्षमता निर्माण हेतु आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हो गई । समापन समारोह पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन समिति के प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास के वरिष्ठ विशेषज्ञ सेवानिवृत ब्रिगेडियर डॉ बी के खन्ना ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्वेश्य आपदा के समय आपातकालीन में बचाव हेतु प्रभावी तैयारी करना था । उन्होंने बताया कि आपदा दो प्रकार की होती है प्रथम प्रकार की आपदा जिसका हमे कुछ समय पहले आभास हो जाता है जबकि दूसरी प्रकार की आपदा अचानक आती है । उन्होंने दोनों प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए उठाए जाने वाले प्रभावी कदमों की पूर्व तैयारी हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा के लिए गठित एनडीआरएफ की 7वीं बटालियन द्वारा चौहटा बाजार तथा उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में मॉकड्रिल का भी आयोजन किया गया जिसमें एनडीआरएफ के जवानों के अतिरिक्त स्कूली बच्चों, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड, अग्नि शमन विभाग सहित विभिन्न विभागों ने भाग लिया ।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पंकज राय ने मण्डी में आयोजित इस कार्यालय में भाग लेने के लिए सभी विभागों का धन्यवाद किया तथा उनका आह्वान किया कि कार्यशाला से जो भी सीखा है उसे अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को भी बतायें ताकि किसी भी आपदा के समय उसकी सहायता ली जा सके ।
तीन दिवसीय कार्यशाला में मण्डी, कुल्लू तथा लाहौल स्पिति जिला के अधिकारियों ने भाग लिया ।


Monday 1 October 2012

वीसा, पासपोर्ट के बगैर घुमता रूसी नागरिक हिरासत में


मंडी। बिना दस्तावेज के घूम रहे एक विदेश नागरिक को पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है। पुलिस इस विदेश नागरिक से उसके दस्तावेजों के बारे में पूछताछ कर रही है। इधर, अदालत ने आरोपी से पुलिस तहकीकात शेष होने के कारण उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार प्रोबेशनर उप निरिक्षक चाँद किशोर की अगुवाई में सदर थाना पुलिस का एक दल बस स्टैंड के पास गश्त पर तैनात था। उप निरिक्षिक ने एक विदेशी नागरिक को सडक पर इधर उधर घूमता हुआ देखा तो उन्होने संदेह के आधार पर उक्त नागरिक से पूछताछ की। जिस पर उसने अपना नाम और पता स्टैन पुत्र अलैक्जैंडर निवासी रूस बताया। पुलिस के उक्त नागरिक से वीसा और पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेज मांगने पर वह इन्हे नहीं दिखा सका। जिस पर पुलिस ने आरोपी को विदेश अधिनियम की धारा 14 के तहत हिरासत में ले लिया है। इधर, पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक के प्रवीण चौहान के न्यायलय में पेश किया। जहां न्यायलय ने आरोपी से पुलिस तहकीकात शेष होने के कारण उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने विदेशी नागरिक को हिरासत में लेने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान उसके दस्तावेजों के बारे में तहकीकात की जा रही है।

न्यायलय में सीनीयर सिटीजन डे मनाया गया


मंडी। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नेशनल प्लॉन ऑफ एक्शन 2012-13 के अंर्तगत सीनीयर सीटीजन डे मनाया गया। सोमवार को न्यायलय के बार रूम में इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता मंडी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने की। उन्होने अपने संबोधन में विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों और सरकार से मिलने वाली सहायता के बारे जानकारी दी। उन्होने बताया कि सीनीयर सीटीजन जिन को परिवार द्वारा नकार दिया जाता है, उनके पुर्नवास के लिए सरकार द्वारा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और वृद्ध आश्रमों में उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था की जाती है। इसके अतिरिक्त उनकी दवाई इत्यादी का भी प्रावधान किया जाता है और जरूरत पडऩे पर कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने जीवन के अलग-2 पडावों के यथार्थ को एक कविता के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के साथ सांझा किया। इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मदन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नं 2 राजेश चौहान और जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एस पी परमार ने भी आए हुए लोगों को संबोधित किया। महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा कृष्णा टंडन सहित करीब 45 वरिष्ठ नागरिकों ने इस समारोह में भाग लिया और उनके सामने आने वाली मुश्किलों के बारे चर्चा की। बार रूम में वरिष्ठ नागरिकों के अलावा जिला बार एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद थे।

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...