Monday, 1 October 2012

वीसा, पासपोर्ट के बगैर घुमता रूसी नागरिक हिरासत में


मंडी। बिना दस्तावेज के घूम रहे एक विदेश नागरिक को पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है। पुलिस इस विदेश नागरिक से उसके दस्तावेजों के बारे में पूछताछ कर रही है। इधर, अदालत ने आरोपी से पुलिस तहकीकात शेष होने के कारण उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार प्रोबेशनर उप निरिक्षक चाँद किशोर की अगुवाई में सदर थाना पुलिस का एक दल बस स्टैंड के पास गश्त पर तैनात था। उप निरिक्षिक ने एक विदेशी नागरिक को सडक पर इधर उधर घूमता हुआ देखा तो उन्होने संदेह के आधार पर उक्त नागरिक से पूछताछ की। जिस पर उसने अपना नाम और पता स्टैन पुत्र अलैक्जैंडर निवासी रूस बताया। पुलिस के उक्त नागरिक से वीसा और पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेज मांगने पर वह इन्हे नहीं दिखा सका। जिस पर पुलिस ने आरोपी को विदेश अधिनियम की धारा 14 के तहत हिरासत में ले लिया है। इधर, पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक के प्रवीण चौहान के न्यायलय में पेश किया। जहां न्यायलय ने आरोपी से पुलिस तहकीकात शेष होने के कारण उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने विदेशी नागरिक को हिरासत में लेने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान उसके दस्तावेजों के बारे में तहकीकात की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...