Monday 15 October 2012

चुनाव आयोग के निर्देश पर हथियार थाना में जमा


मंडी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सदर हलके के करीब 500 से अधिक लाईसेंसशुदा हथियार सदर थाना मेंजमा हो चुके हैं। पुलिस ने इन हथियारों को थाना में जमा करवाने के लिए विशेष काऊंटर की व्यवस्था की है। सोमवार को सदर थाना परिसर में अपने हथियार जमा करवाने आए लोगों को दिन भर तांता लगा रहा। सदर थाना में अभी तक पांच सौ से अधिक हथियार लाईसैंस सहित थाना में जमा हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों के लाईसेंसशुदा हथियारों को पुलिस में जमा करने के आदेश दिये गए हैं। सदर थाना के तहत आने वाले क्षेत्र में लोगों के पास करीब 1200 लाईसेंसशुदा हथियार हैं। लेकिन इनमें सदर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले लोगों के हथियार सदर थाना में जमा किये जा रहे हैं। जबकि थाना अंतर्गत कुछ हथियार उन क्षेत्रों के लोगों के हैं जिनके विधानसभा क्षेत्र अलग-2 हैं। उन क्षेत्रों के हथियार संबंधित थानाओं में जमा किए जा रहे हैं। चुनाव समाप्त होने पर यह हथियार वापिस सौंप दिये जाएंगे। इधर, लोगों का कहना है कि यह पहली बार है जब उनके हथियारों को पहली बार थाना में जमा करना पड रहा है। इस बारे में संपर्क करने पर जिला पुलिस उपाधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के करीब आधे हथियार जमा कर लिये गए हैं। जिसके लिए थाना में विशेष रूप से तीन काऊंटर लगाकर लोगों से हथियार प्राप्त किये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...