Tuesday 30 October 2012

देशराज ने भगवान मुहल्ला में डोर टू डोर वोट मांगे


मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी देशराज ने मंडी नगर परिषद के वार्ड नं 9 भगवान मुहल्ला में चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर उन्होने लोगों से परिवर्तन के लिए वोट मांगा। उन्होने कहा कि जिस तरह ठहरे हुए पानी में सडांध आ जाती है उसी तरह इस विस क्षेत्र में कांग्रेस की ए और बी टीमों के कार्यकाल में कोई विकास पूरी तरह से रूक गया है। इन दलों के नेतृत्व में जहां मंडी शहर की स्ट्रीट लाईट गुल हो जाती है वहीं पर लोगों के आशियानों को अतिक्रमण के नाम पर तोड दिया जाता है। उन्होने कहा कि मंडी के लोग इस बार परिवर्तन करना चाहते हैं। जिसके लिए जनता ने इन चुनावों में तीसरे विकल्प की ओर अपना मन बना लिया है। इस अवसर पर माकपा जिला सचिव भूपेन्द्र, भाकपा जिला सचिव ललित ठाकुर, शहरी भाकपा के सचिव समीर कश्यप, नवीन शर्मा नबी, ललित शर्मा, एडवोकेट उतम सिंह ठाकुर, अमर चंद वर्मा, मनी राम चौहान, विकास कालरा, सीता राम, अजय वैदया, मेघ सिंह पालसरा सहित करीब तीन दर्जन कार्यकर्ता उनके साथ थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...