Friday, 26 October 2012

जिला भाकपा ने सदर मंडी के प्रत्याशी देशराज के समर्थन में अपील जारी की


मंडी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ललित ठाकुर ने मंडी सदर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं के नाम पार्टी की अपील जारी कर दी है। प्रैस को जारी अपील के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मा) ने देशराज शर्मा एडवोकेट को संयुक्त रूप से मैदान में उतारा है। स्वतंत्रता आंदोलन और इसके बाद से ही वामपंथी दल अपनी राजनैतिक व सामाजिक जिम्मेवारियों का निर्वाह करते हुए गरीबों, किसानों, दलित, वंचित व अल्पसंख्यकों के लिए जनवादी नीतियों का निर्धारण करने, उनका समर्थन व उन्हे लागू करने के लिए दबाब बनाते रहे हैं। मंडी नगर रियासत काल से ही सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है। इस शहर में स्वामी कृष्णानंद, भाई हिरदा राम, रानी खैरगढी, पं भवानी दत शास्त्री, तेज सिंह निधडक और यदुनंदन मल्होत्रा (लक्कड साहब) व अन्य ऐतिहासिक विभूतियां रही हैं जिन्होने इस शहर का नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों से लिखा है। लेकिन राजनैतिक इच्छाशक्ति न होने के कारण हिमाचल के केन्द्र होने के बावजूद मंडी नगर की सांस्कृतिक, बौधिक, शैक्षणिक व व्यापारिक खयाती नष्ट होने लगी है। भाकपा मंडी इकाई राष्ट्रीय, व प्रादेशिक मुद्दों के साथ-2 मंडी में स्थानिय मुद्दों व समसयाओं को लेकर एक सक्रिय राजनैतिक दल के रूप में संघर्षरत रही है। सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर मंडी में सरकारी मैडिकल कालेज खोलने को लेकर हुए ऐतिहासिक आंदोलन में सीपीआई व सीपीएम के साथियों की अहम भूमिका रही है। गत वर्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ व लोकपाल बिल के समर्थन में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर वामदलों ने प्रत्यक्ष रूप से अग्रणी भूमिका निभाई थी। सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व संवर्धन के लिए मंडी में लोक कलाकारों, साहित्यकारों व अन्य रचनाकारों के लिए प्रेक्षागृह की मांग, दरबार हाल के संरक्षण व हसतांतरण जैसे मुद्दों को लेकर भाकपा के साथी संघर्षरत हैं। लेकिन कुछ प्रभावशाली व राजनेता जन- आस्थाओं से जुडी हमारी सांस्कृतिक विरासत का धन-बल व भूमि माफियाओं की मिली भगत के साथ सौदा करने से भी नहीं हिचकिचाए। जिसका पर्दाफाश शहर के कुछ प्रगतिशील संगठनों द्वारा किया गया। शहर की गलियां जब भाजपा व कांग्रेस के अकुशल नेतृत्व के कारण अंधेरी हुई तो सबसे पहले वामपंथी पार्टियों ने ही इसके खिलाफ आवाज बुलंद की। शहर में तथाकथित अवैध कब्जों को हटाने की बेरहम कार्यवाही हुई तो देशराज की अगुवाई में वामपंथी पार्टियों ने उसकी खिलाफत की। भाकपा ने अपील की है कि अगर मंडी की जनता देशराज को जिताती है तो इस शहर की अन्य समसयाओं के साथ प्राथमिकता के तौर पर शहर की सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करके इसे एक नियोजित, सुंदर शहर बनाकर पर्यटन का केन्द्र बनाएंगे। शहर के साथ लगते आकर्षक स्थल धूंआ देवी, नैण तुंगा देवी, जनीतरी धार, रछेहरा, झूमबधार, समराहण, गधीरू, नागणी, चलहर, रखून (कोट मोर्स) को सुंदर पर्यटन स्थलों में विकसित करेंगे। इसके अलावा बुजुर्गों और बच्चों के लिए सुंदर पार्कों का निर्माण, शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्किंग, जोनल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के और अधिक पद सृजित करने, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों व महिलाओं के लिए शहर के बीच एक अलग अस्पताल ईकाई बनाने, लेखकों, कलाकारों साहित्य कर्मियों के लिए प्रेक्षागृह का निर्माण, दरबार हाल का हस्तांतरण, स्वस्थ मनोरंजन के लिए लोक संसकृति व ललित कलाओं में साहसिक खेलों व अन्य गतिविधियों को बढावा देने, ग्रामिण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा विकसित करके शहरों की ओर पलायन नियंत्रित करने, आम आदमी व गरीब शहरियों के खिलाफ बनी नगर योजनाओं के नियमों में बदलाव लाने की मांग करने व भूमिहीन गरीब नगरवासियों के लिए शहर के नजदीक सुनियोजित आवासिय भवनों का निर्माण व स्थानिय निवासियों के लिए प्राथमिकता के आधार पर आबंटन नीति बनाने, मंडी को रेल मार्ग और हवाई पट्टी से जोडने, गांव में मनरेगा की तरह शहरी बेरोजगारों के लिए भी मनरेगा जैसी योजना लागू करना और दिन तथा दिहाडी कम से कम 240 रूपये सुनिश्चित करवाने, शहर में नयी रिटेंशन नीति लाने, सरकारी क्षेत्र में अनुबंध की जगह स्थायी नियुक्ति, पूरा वेतन देने तथा पढे लिखे लोगों का शोषण बंद करने, सरकारी कर्मचारियों के लिए कोडिफाईड ट्रांसफर पालिसी लाने जिससे तबादला उद्योग बंद हो और सरकारी कर्मचारी निर्भीक होकर सेवाएं दे सकें, परचून व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश का विरोध, कुछ वस्तुओं पर अधिक वसूले जा रहे वैट को कम करने, बैंकिंग, बीमा क्षेत्र, पैंशनों व सामान्य भविष्य निधी में निजीकरण का विरोध तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिक पुनर्वास योजनाएं लाना भी पार्टी की प्राथमिकता रहेगी।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...