Wednesday, 24 October 2012

सदर विस से भाकपा प्रत्याशी देशराज ने अपर समखेतर में वोट मांगे


मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी देशराज ने बुधवार को तुंगल क्षेत्र के भरगांव, अलग, कून, द्रुबल, धरवाण और मंडी शहर के वार्ड नंबर सात अपर समखेतर मुहल्ला में अपना चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जनता कांग्रेस और भाजपा के रोज उजागर हो रहे भ्रष्टाचार से पूरी तरह से अवगत है। उन्होने कहा कि अब समय बदल गया है और लोग इन दलों की कथनी-करनी को समझने लगे हैं। उन्होने कहा कि आगामी चुनावों में सदर विस क्षेत्र की जनता चौंकाने वाले परिणाम सामने लाएगी। भाकपा प्रत्याशी ने कहा कि लोग, भ्रष्टाचार, गैस सिलेंडरों की मूल्य वृद्धी, मंहगाई, न्युनतम वेतन, जंगली जानवरों, आवारा पशुओं, टीडी बंद करने तथा अनेकों समस्याओं से त्रस्त है। जिसका जवाब क्षेत्र की जनता तीसरे मोर्चे के प्रत्याशी को मतदान करके देगी। जिससे जनता की लडाई प्रदेश की विधानसभा में लडी जा सके। जनसंपर्क के दौरान किसान सभा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अमर चंद वर्मा, प्रदेश सचिव कामरेड हरदेव, ग्रामीण कामगार संगठन के अध्यक्ष संत राम, अखिल भारतीय युथ फेडरेशन के प्रशांत मोहन, एटक नेता कामरेड केशव, भाकपा जिला सचिव ललित ठाकुर, तुंगल विकास एवं संघर्ष समिती के पंकज शर्मा, मकरध्वज, मनी राम चौहान, मंडी कालेज के छात्र संघ के पूर्व प्रधान नवीन शर्मा नबी, अजय वैद्या और भाकपा शहरी कमेटी के सचिव समीर कश्यप भी मौजुद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...