Monday, 1 October 2012

न्यायलय में सीनीयर सिटीजन डे मनाया गया


मंडी। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नेशनल प्लॉन ऑफ एक्शन 2012-13 के अंर्तगत सीनीयर सीटीजन डे मनाया गया। सोमवार को न्यायलय के बार रूम में इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता मंडी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने की। उन्होने अपने संबोधन में विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों और सरकार से मिलने वाली सहायता के बारे जानकारी दी। उन्होने बताया कि सीनीयर सीटीजन जिन को परिवार द्वारा नकार दिया जाता है, उनके पुर्नवास के लिए सरकार द्वारा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और वृद्ध आश्रमों में उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था की जाती है। इसके अतिरिक्त उनकी दवाई इत्यादी का भी प्रावधान किया जाता है और जरूरत पडऩे पर कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने जीवन के अलग-2 पडावों के यथार्थ को एक कविता के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के साथ सांझा किया। इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मदन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नं 2 राजेश चौहान और जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एस पी परमार ने भी आए हुए लोगों को संबोधित किया। महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा कृष्णा टंडन सहित करीब 45 वरिष्ठ नागरिकों ने इस समारोह में भाग लिया और उनके सामने आने वाली मुश्किलों के बारे चर्चा की। बार रूम में वरिष्ठ नागरिकों के अलावा जिला बार एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...