Friday 12 October 2012

भाकपा प्रत्याशी ने तुंगल क्षेत्र में घर-2 जनसंपर्क किया


मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कामरेड देशराज ने तुंगल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे। शुक्रवार को देशराज ने मंडी के साथ लगती बाडी गुमाणु पंचायत के गुमाणु, पुठा, घेरू, सदोह, कटवाहर और डोलरा बल्ह में पैदल यात्रा करके घर- घर जाकर वोट मांगे। कामरेड देशराज ने बताया कि लोगों में तीसरे विकल्प की ओर बहुत ज्यादा रूझान है और जनता अब कांग्रेस और भाजपा की जगह तीसरे विकल्प को आजमाना चाहती है। इस अवसर पर उनके साथ नारी सभा की अध्यक्षा मीरा शर्मा, मराथु से बीडीसी सदस्य कामरेड जयवंती, युथ फेडरेशन के बलजीत और एडवोकेट ललित शर्मा भी मौजुद थे। वहीं पर जनसंपर्क के दौरान प्रसिध लोकगायक भूपेन्द्र ठाकुर की अगुवाई में इंडियन पीपलस एसोसिएशन (ईप्टा ) का एक दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में तीसरे विकल्प के प्रति चेतना फैलाने का कार्य कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...