Monday 15 October 2012

भाकपा लड रही विचार, सिद्धांत और विकल्प की लडाईः देशराज


मंडी। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कामरेड देशराज ने कहा कि पार्टी किसी से व्यक्तिगत लडाई के बजाय विचार, सिधांत और विकल्प की लडाई इन चुनावों में लड रही है। जबकि इस हलके से चुनाव लड रहे अन्य प्रत्याशियों का विचार और सिधांत से कोई लेना देना नहीं है और वे कभी न कभी एक दूसरे के साथ रहे हैं। लेकिन कुर्सी के अपने व्यक्तिगत हितों को देखते हुए झगडते नजर आ रहे हैं। प्रेस को जारी ब्यान में कामरेड देशराज ने अपील की कि सदर हल्के की जनता कार्यक्रम और नितियों पर आधारित विकल्प चुने जो वामपंथ ही दे सकता है। उन्होने कहा कि जिन नितियों को युरोप और पश्चिमी मुलक छोड चुके हैं उन्ही नितियों पर देश और प्रदेश की सरकारें भेडों की तरह चल रही हैं। भाकपा प्रत्याशी ने बताया कि सदर हलके में उन्होने जहां भी जनसंपर्क किया वहां लोग भारी उत्साह से उनका समर्थन कर रहे हैं। खासतौर पर मेहनतकशों, नौजवानों और महिलाओं में तीसरे विकल्प की ओर रूझान देखा जा रहा है और वह बदलाव के मुड में हैं। देशराज 17 अक्तुबर को अपना नामांकन भरेंगे। इधर, भाकपा के जिला सचिव ललित ठाकुर ने बताया कि चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। सोमवार को कामरेड ललित शर्मा, अजीत जमवाल, कश्मीर सिंह, बोधराज, महेन्द्र तथा बलराज की अगुवाई में एक टीम बीर पंचायत के अरठी, धन्यारी, पुठा और रोपडु में चुनाव प्रचार कर रही है। वहीं पर भाकपा प्रत्याशी देशराज ने सोमवार को मंडी शहर के अलग- अलग हिस्सों में चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार में ललित ठाकुर, प्रकाश पंत, अछरू राम गौतम, नरेन्द्र, विजय कुमार, नवीन कुमार, सतीश कुमार, लवण ठाकुर, मनी राम चौहान, बलवंत जमवाल और समीर कश्यप भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...