Tuesday, 30 October 2012

सदर मंडी से भाकपा प्रत्याशी देशराज ने धियुं में मांगे वोट


मंडी। सदर विस क्षेत्र से भाकपा प्रत्याशी देशराज ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। शविवार को देशराज ने धियुं, बीर, कुटलाधार, कठयाणा, बडगांव और मंडी शहर के वार्ड नंबर 8 दरमयाना मुहल्ला में चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर लोगों से परिवर्तन को वोट देने की मांग की है। उन्होने कहा कि कांग्रेस और भाजपा आपस में मिले हुए हैं इसलिए एक दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं करते। उन्होने कहा कि इस दोनों दलों को बेनकाब करने का समय आ गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में देशराज ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उन्होने कहा कि सदर की जनता अगर उन्हे विजयी बनाती है तो वह प्राथमिकता के तौर पर छोटी काशी मंडी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने, पार्किंग, अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, प्रेक्षागृह स्थापित करने और गांवों में आधारभूत ढांचा विकसित करने की दिशा में कार्यों को अमली जामा पहनाएंगे। अपने अभियान के दौरान देशराज ने पिछले दो दिनों में देवधार, सतोहल, चलोह, साई, भरगांव, पुरानी मंडी सहित अनेकों गांवों का दौरा करके लोगों से घर-2 जाकर वोट मांगे। इस अवसर पर बलराम, अजीत, प्रदीप, संतराम, सीताराम, दीनानाथ, प्रवीण, कश्मीर, गायत्री दत, रमेश राणा, कमल, मेघ सिंह, गिरधारी, यशपाल, अमरचंद वर्मा, जगदीश ठाकुर, सतीश शर्मा, नवीन शर्मा, ललित शर्मा, समीर, केशव, सुचेत सिंह, कमल देव सैणी, कमल जमवाल, मकरध्वज, राजीव राय और ललित ठाकुर शामिल थे। देशराज के चुनाव प्रचार के दौरान इप्टा के सांस्कृतिक कर्मियों भूपेन्द्र ठाकुर और प्रवेश दवारा गाये जाने वाले क्रांतीकारी गीत लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...