Tuesday, 30 October 2012

न्युज चैनलों द्वारा प्रसारित खुली बहस कार्यक्रमों का भाकपा ने स्वागत किया


मंडी। न्युज चैनलों द्वारा चुनाव को लेकर आयोजित किए जा रहे खुली बहस के कार्यक्रमों की भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी ने भूरी-भूरी सराहना की है। भाकपा के जिला सचिव ललित ठाकुर ने प्रैस को जारी ब्यान में कहा कि स्वसथ लोकतंत्र के लिए यह कार्यक्रम सराहनीय कदम है। उन्होने कहा कि सोमवार को एबीपी न्युज चैनल के कार्यक्रम में जब भ्रष्टाचार पर कांग्रेस और भाजपा से सवाल पूछे गए तो नशे में चूर इन दलों के कार्यकर्ताओं ने हुडदंग मचाया और कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए नारेबाजी करने पर उतारू हो गए। उन्होने कहा कि यह सोची समझी चाल के तहत ऐसा किया गया जिससे जनता के असली मुद्दों पर खुली बहस न हो सके। भाकपा ने मांग की है कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए और हुडदंग और कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। ललित ठाकुर ने बताया कि भाकपा के कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है। जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को कर दी गई है। भाकपा सचिव ने बताया कि पार्टी के सदर मंडी विधानसभा के प्रत्याशी देशराज व अन्य कार्यकर्ताओं पर एक साथ निकल कर वोट मांगने पर ही पुलिस द्वारा ने दर्ज कर लिया था। भाकपा ने प्रशासन के भेद-भाव पूर्ण कदम की कडी निंदा की है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...