Friday 2 November 2012

भाजपा का इन्डक्शन चुल्हे के नाम पर वोट मांगना शर्मनाकः तरूण पाठक


मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के इन्डक्शन चुल्हे के नाम पर वोट मांगने को शर्मनाक करार दिया है। मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता तरूण पाठक ने कहा कि भाजपा के नेता अब चुल्हे बेचने की मार्केटिंग का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि भाजपा ने पांच वर्ष तक कार्य किया होता तो हिमाचल की जनता से उस काम के लिए वोट मांगते। उन्होने कहा कि 2007 में सता में आने के बाद भाजपा ने घटिया किस्म के सीएफएल बल्बों की खरीद में हुए घोटालों में राज्य सरकार को लगभग 80 करोड का नुकसान हुआ। लेकिन भाजपा सरकार ने इस घोटाले को दबा दिया। उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इन घोटालों को उजागर करके दोषियों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। कांग्रेस के प्रवक्ता तरूण पाठक ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने प्रदेशवासियों को सालाना 12 सिलेंडर पर सब्सिडी दिलाने के बारे में पत्र लिखा है। यह मामला अब कैबिनेट में है और जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा इंडक्शन चुल्हे के नाम पर वोट खरीदने की कोशीश कर रही है जबकि जनता जानती है कि भाजपा का यह केवल चुनावी प्रोपोगंडा है। उन्होने कहा कि चुल्हों को दिखाकर वोट मांगना मतदाताओं को लालच देने की परिभाषा में आता है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...