Friday, 23 November 2012

मराथु और जनेड पंचायतों के आधा दर्जन गांव टेलीफोन सुविधा से वंचित


मंडी। सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मराथु और जनेड में टैलिफोन विभाग की लाईन टूट जाने के कारण पिछले करीब एक माह से आधा दर्जन से भी अधिक गांव लैंड लाईन सुविधा से वंचित हैं। जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस बारे में ग्राम पंचायत मराथु के प्रधान पवन कुमार, जनेड पंचायत की प्रधान जुध्या देवी, बीडीसी सदस्य जयवंती, पूर्व बीडीसी सदस्य दुर्गा सिंह, रमेश कुमार, ललित कुमार, भुपेन्द्र ठाकुर, दलेर सिंह, गिरधारी लाल, फांदी राम, मानसिंह, जटिया राम, बीरी सिंह, सुरेश कुमार, नरेन्द्र कुमार और जीवन लाल की अगुवाई में एक प्रतिनिधीमंडल ने उपायुक्त मंडी देवेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है। स्थानिय निवासियों के अनुसार गांव में सडक निर्माण के दौरान टैलीफोन विभाग की तारें टुट गई हैं। जिससे जनेड पंचायत के पपलेहडा, सीरम, मैहता धार और मराथु पंचायत के ननावां अपर, लोअर और बटयाना गांव दूरसंचार सुविधा से कट गए हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार दूरसंचार सुविधा से कट जाने के कारण लोगों को विशेषकर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होने बताया कि इन गांवों में अभी भी लैंड लाईन पर लोगों की निर्भरता है तथा मोबाईल का अधिक प्रयोग नहीं किया जाता। स्थानिय निवासियों ने उपायुक्त मंडी से दूरसंचार विभाग की रंधाडा एक्सचेंज के अंतर्गत आने वाली इन पंचायतों में खराब पडी टैलीफोन लाईन को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...