Monday 26 November 2012

हैड मास्टर ने की छात्र की पिटाई


मंडी। सिराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार हाई स्कूल में हैड मास्टर की कथित पिटाई प्रकरण में पीडित छात्र के पिता मंगलू राम ने जिला पुलिस अधीक्षक को अर्जी देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बारे में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर को शिकायत देकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि इस बारे में पीडित छात्र की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि भाटकीधार हाई स्कूल में पढने वाला छात्र घनू राम 23 नवंबर को पाठशाला गया था। प्रार्थना के बाद घनू को उसके अध्यापकों ने परिसर की सफाई करने को कहा। घनू परिसर में पडे एक बडे पत्थर को नहीं उठा सका। जिस पर पाठशाला के मुखय अध्यापक ने घनू को लात मुक्कों के साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिससे घनू पाठशाला में ही अचेत हो कर गिर गया। इसी बीच एक दुकानदार रामजी लाला ने घनू की मदद की और इसे उपचार के लिए ले नजदीकी पैरामेडिकल के पास ले जाया गया। जिसके बाद घनू को पीएचसी थुनाग ले जाया गया। लेकिन चिकित्सक न होने के कारण उसे मंडी के क्षेत्रीय अस्पताल को रेफर कर दिया गया। घनू का उपचार मंडी अस्पताल में अभी भी जारी है। जबकि परिजनों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक से इस मामले में संबंधित आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...