Tuesday, 20 November 2012

वकील पढा रहे स्कुलों के छात्रों को कानून का पाठ


मंडी। स्कूलों के छात्र अब कानून का ज्ञान हासिल कर रहे हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रदेश के स्कूलों में अब छात्र कानून का सबक पढ़ रहे हैं। मंडी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को जिले के हाईस्कूल बागी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटौला में कानून की कक्षाएं लगाई गई। प्राधिकरण की ओर से अधिवक्ता करन सेन, हितेश बहल और हेमसिंह ठाकुर ने नौंवी कक्षा के छात्रों को कानून का पाठ पढ़ाया। कक्षाओं में अधिवक्ता हितेश बहल ने छात्रों को साइबर क्राइम, ध्रूमपान निषेध, बाल विवाह और एंटी रैगिंग के बारे में छात्रों को अवगत करवाया। अधिवक्ता करन सेन ने घरेलू हिंसा, बाल श्रम,असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा और माता-पिता की सुरक्षा एवं भरण पोषण कानून के संबंध में जानकारी दी। अधिवक्ता हेम सिंह ठाकुर ने कानूनी सहायता और विधिक सेवा प्राधिकरण, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, पर्यावरण सुरक्षा, सूचना का अधिकार, मनरेगा और मोटर वाहन संबंधी कानून के बारे में पढ़ाया। उन्होनें बताया कि इन कक्षाओं में छात्रों को कानून की बेसिक जानकारी दी जा रही है ताकि भविष्य में उन्हें इसका लाभ मिल सके। स्कूलों में छात्रों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही त्रियांबली, कटींढ़ी, रियागड़ी, नीसो, नसलोह, टीहरी, टांडू और केनवाल स्कूलों में ऐसी कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...