Friday 9 November 2012

जिला न्यायलय में विधिक सेवा दिवस मनाया गया


मंडी। जिला विधिक सेवा कमेटी की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रिय विधिक सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बार रूम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखय न्यायिक दंडाधिकारी मदन कुमार ने की। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि विधिक सेवा दिवस के दिन हमें विधिक क्षेत्र में मुंह बाये खडी चुनौतियों पर पार पाने के लिए तैयार होने के संकल्प लेना चाहिए। उन्होने कहा कि मोटर वाहन दुर्घटना और चैक से संबंधित मामलों की बढौतरी के कारण अदालतों में लंबित मामलों की संखया में भारी वृद्धि हुई है। इन मामलों के निस्तारण के लिए लोक अदालतों तथा अन्य वैकल्पिक तरीकों को अधिक से अधिक अपनाना चाहिए। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो राजेश चौहान ने विधिक सेवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ता वर्ग से विधिक सेवा कमेटी के कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने का आहवान किया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एस पी परमार ने मुखय अतिथी का स्वागत किया और विधिक सेवा कमेटी का बार रूम में कार्यक्रम में आयोजित करने पर धन्यावाद किया। बार एसोसिएशन के महासचिव ने लोकेन्द्र कुटलैहडिया ने बताया कि कार्यक्रम में फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी आर के शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक प्रवीण चौहान, कोर्ट नंबर तीन उपासना शर्मा, कोर्ट नंबर चार गीतिका कपिला, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज, नरेन्द्र गुलेरिया और बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...