Wednesday, 28 November 2012

फसल बोकर सडक रोकने पर उपमंडलाधिकारी को ज्ञापन


मंडी। सदर उपमंडल के डोलगी (बाल्ट) गांव में सडक पर फसल बो कर इसे रोक देने पर गांववासियों ने उपमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैं। जिस पर उपमंडलाधिकारी राजेश कुमार ने तहसीलदार सदर को तत्काल कार्यवाही करते हुए 5 दिनों में अपनी रिर्पोट पेश करने के आदेश दिये हैं। डोलगी गांव निवासी बृज लाल ने बताया कि बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोयरा में सिंचाई एवं जन स्वास्थय विभाग ने सिंचाई सुविधा के लिए जमीन के नीचे पाईपें बिछा रखी हैं। इस जमीन के उपर जैन इरिगेशन कंपनी लिमिटेड ने कार्य की सुविधा के लिए सडक बनाई हुई है। यह सडक सोयरा से शुरू होकर डोलगी गांव में मैसहडी खड्ड तक जाती है। उन्होने बताया कि सडक के निकलने से करीब 20 परिवार लाभांवित हुए हैं। सडक बनाने के लिए गांव वासियों ने अपनी जमीनें दी हैं और इसके बदले में राशि भी प्राप्त की है। लेकिन डोलगी के एक स्थानिय निवासी ने सडक के उपर फसल बीज दी है और सडक को रोक दिया है। सडक के रूक जाने से लोगों को बाधा हो गई है। ऐसे में उन्होने उपमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। इधर, उपमंडलाधिकारी राजेश कुमार ने तहसीलदार सदर और बल्ह थाना प्रभारी को पत्र जारी करके इस मामले में तत्काल कार्यवाही करके 5 दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...