Saturday, 24 November 2012

उपायुक्त से अनाधिकृत पार्किंग हटाने की मांग


मंडी। शहर की सेरी बाजार स्थित सब्जी मंडी में अनाधिकृत पार्किंग की शिकायत उपायुक्त मंडी को की गई है। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एडीएम मंडी ने इस पार्किंग को हटाने की कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। आरटीआई ब्युरो के सदस्य लवण ठाकुर ने उपायुक्त मंडी को शिकायत की है कि सेरी बाजार क्षेत्र की रिटेल सब्जी मंडी में सडक पर एक नीले रंग की मारूती कार पिछले लंबे अरसे से पार्क की जा रही है। लेकिन इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस सडक की अधिकतम जगह को नगर परिषद सब्जी बेचने वालों को तहबाजारी के तहत दी गई है। लेकिन इसी सडक पर पार्क कार से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। वाहन पार्क किये गए क्षेत्र को अगर नगर परिषद तहबाजारी पर देती तो इससे 5000 रूपये प्रति माह की आमदनी हो सकती है। यह वाहन यहां पर पिछले करीब 20 सालों से पार्क किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन अभी तक इस अनाधिकृत पार्किंग के बारे में आंखें मुंदे हुए है। उन्होने अपनी शिकायत में कहा है कि ऐसा लगता है कि कार मालिक प्रभावशाली व्यक्ति है जिसके कारण यह कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उन्होने मांग की है कि इस अनाधिकृत पार्किंग को तुरंत हटाया जाए जिससे सब्जी मंडी, स्टेट बैंक और नगर परिषद कार्यालय की ओर जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पडे। इधर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज राय ने शहरी चौकी पुलिस को तुरंत इस अनाधिकृत पार्किंग हटाने के आदेश दिये हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...