Wednesday 28 November 2012

अधिवक्ता पढा रहे स्कूली छात्रों को कानून का पाठ


मंडी। इन दिनों जिला एवं सत्र न्यायलय के अधिवक्ता स्कूली छात्रों को कानूनी शिक्षा का पाठ पढा रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विभिन्न पाठशालाओं में अधिवक्ताओं की नियुक्ति करके कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी के चलते जिला एवं सत्र न्यायलय में कार्यरत अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, देविन्द्र शर्मा और खेम राज ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाईं, पनारसा और पंडोह में नवीं कक्षा को छात्रों को कानून की शिक्षा दी। अधिवक्ता देविन्द्र शर्मा ने रैगिंग, बाल विवाह, उपभोक्ता संरक्षण, सूचना के अधिकार के बारे में छात्रों को जानकारी दी। जबकि अधिवक्ता खेम राज ने भारतीय संविधान के बारे में बताया। अधिवक्ता राजकुमार शर्मा ने घरेलू हिंसा, महिला आयोग और बाल श्रम के बारे में छात्रों को कानूनी जानकारी बांटी। अधिवक्ताओं ने बताया कि छात्रों ने कानून की इन कक्षाओं में बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं पर पाठशाला की स्टाफ की ओर से उन्हे पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला विधिक प्राधिकरण की ओर अधिवक्ताओं के पैनल को विभिन्न पाठशालाओं में छात्रों को कानूनी शिक्षा से अवगत करवाने के तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...