Friday, 2 November 2012

देशराज ने किया खलियार मुहल्ले में चुनाव प्रचार


मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी देशराज ने बुधवार को कठवाड, कुटटल, बरयारा, सदोह, नलहोग और मंडी शहर के खलियार मुहल्ले में चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस समय क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है। क्षेत्र के लोग कांग्रेस और भाजपा के भ्रष्टाचार और मंहगाई देने वाली नितियों से तंग आ चुके हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता तीसरे मोर्चे के विकल्प को जिताने के मुड में है और इन चुनावों में अप्रत्याशित परिणाम सामने लाएगी। भाकपा की अलग-2 टीमों ने कोटली, साईगलु, मराथु में चुनाव प्रचार किया। जबकि कामरेड अमर चंद वर्मा, हरदेव ठाकुर, संतराम, रमेश, प्रवीण, मुरारी, गायत्रु, चंपू और हरीश की अगुवाई में भाकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक अन्य टीम ने पंडोह क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। इसके अलावा रिदम, नीमा, मीना और कृष्णा की अगुवाई में एक अन्य टीम ने मंडी शहर में चुनाव प्रचार में भाग लिया। खलियार मुह्ल्ला में चुनाव प्रचार के दौरान अमर चंद वर्मा, अच्छरू राम गौतम, नवीन शर्मा नबी, ललित ठाकुर, सतीश शर्मा और ईप्टा के सांस्कृतिक कर्मी भूपेन्द्र ठाकुर, प्रवेश पठानिया की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...