Friday 12 October 2012

भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में विफल


मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता तरूण पाठक ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस में सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है। जबकि भाजपा युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। प्रेस को जारी बयान में उन्होने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा युवाओं के लिए कोई भी कार्यक्रम लेकर नहीं आयी। चुनाव सामने आने पर अब भाजपा किस मुंह से युवाओं से आकर वोट मांग रही है। भाजपा युवा विरोधी रही है जबकि कांग्रेस युवाओं की सच्ची हितैषी पार्टी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी तो उस समय के मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह ने युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार दिलाने के लिए परियोजनाओं में एमओयू किया था जिसमें 70 फीसदी नौकरियां हिमाचली युवाओं को देना सुनिश्चित किया था। संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आने वाले चुनावों में हिमाचल के युवा कांग्रेस को समर्थन देकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। उन्होने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कार्यक्रम बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को आगे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवा प्रत्याशियों को टिकट आबंटित किए हैं। उन्होने कहा कि युवा जानते हैं कि हिमाचल की पहचान कांग्रेस ने दिलाई है। जबकि भाजपा ने जगह-2 विश्वविदयालय खोल कर प्रदेश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है। वहीं पर पीटीए अध्यापकों के साथ भी अन्याय किया है। पीटीए अध्यापक उन पर हमें भाजपा सरकार के शोषण को अभी तक भूले नहीं हैं। आने वाले चुनावों में इसका जवाब पीटीए अध्यापक भाजपा को सताविहिन करके देंगे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...