Friday 23 January 2015

जलवाहक ने ही करवा दी वार्षिक परीक्षा


मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र के चिउणी के नजदीक जठैली गाड़ प्राथमिक स्कूल में वार्षिक परिक्षा के दौरान हुई धांधली की जांच करने की मांग की गई है। थुनाग तहसील के जुगारन (चिउणी) निवासी फते सिंह पुत्र अमर सिंह ने इस बारे में कडी कार्यवाही करने के लिए उप निदेशक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। फते सिंह के अनुसार क्षेत्र के स्कूलों में वार्षिक परिक्षा 16 से 22 दिसंबर तक निर्धारित थी। लेकिन इस परिक्षा का शर्मनाक पहलू यह रहा कि प्राथमिक पाठशाला जठैली गाड़ में वार्षिक परिक्षा बगैर अध्यापक के जलवाहक ने ही करवा ली। बच्चों से एक दिन में दो-दो पेपर करवाए गए और उन्हे उत्तर पुस्तिका घर से ही लिख कर लाने को कहा गया। फते सिंह ने बताया कि इस बारे में जब मुखयध्यापक से संपर्क किया गया तो उन्होने इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया। जिसके चलते उन्होने यह ज्ञापन सौंपा है। फते सिंह का कहना है कि देश को आजादी मिले अनेकों साल हो गए लेकिन आज भी देश के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है जिससे आने वाली पीढी शिक्षा के अभाव में गुलाम बनी रहे। उन्होने उपनिदेशक शिक्षा से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाए जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड न हो।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...