Friday 16 January 2015

ज्वालापुर के करीब एक दर्जन गांवों में पेयजल संकट


मंडी। द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सनोर घाटी के ज्वालापुर ईलाके के लगभग एक दर्जन गांवों में पिछले करीब एक माह से पेयजल आपूर्ती ठप्प पडी हुई है। जिससे लोगों को रोजमर्रा के जीवन के लिए करीब तीन किलोमीटर की दूरी से पानी लाना पड रहा है। स्थानीय निवासी एडवोकेट आर आर ठाकुर, शेर सिंह, पंजाब सिंह, देविन्द्र कुमार, भेद राम, धर्म सिंह और सोहन लाल ने बताया कि ज्वालापुर ईलाके के कुटलीधार, सरी, भनूठी, राहडी, तुंगा माता सहित अनेकों गांवों में करीब एक माह से पेयजल आपूर्ती बंद पडी हुई है। जिससे क्षेत्र के सैंकडों लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। उन्होने बताया कि शिकारी गांव में स्थित लिफट पंप खराब हो गया है। जिसके कारण यहां से पेयजल आपूर्ती बाधित हुई है। स्थानीय वासियों ने बताया कि इस बारे में हालांकि संबंधित विभाग को अनेकों बार शिकायत करके अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन पंप की मुरममत को लेकर विभाग और ठेकदार एक दूसरे पर जिममेवारी थोप रहे हैं। वहीं पर इन सभी गांवों के नजदीक पानी का कोई अन्य स्त्रोत न होने के कारण लोगों को करीब तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। स्थानीय वासियों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि क्षेत्र की पेयजल आपूर्ती जल्द से जल्द बहाल की जाए अन्यथा लोगों को संघर्ष का रूख अखतियार करना पडेगा। ज्वालापुर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ती के संबंध में जब सिंचाई एवं जन स्वास्थय विभाग के जे ई प्रेम से संपर्क किया गया तो उन्होने माना कि लिफट पंप ने काम करना बंद कर दिया है। उन्होने बताया कि एक दो दिनों के अंदर ही नया पंप लगा कर पानी की आपूर्ती को बहाल कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...