Tuesday 22 November 2016

नोटबंदी के कारण लोगों की मदद को सैशन जज ने किया एसबीआई में हैल्प काऊंटर का शुभारंभ





मंडी। नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही परेशानी से राहत दिलाने के लिए जिला विधिक प्राधिकरण ने बैंकों में हैल्प काउंटर शुरू किए हैं। जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायधीश सी एल कोछड़ ने सोमवार को स्टेट बैंक की मंडी शाखा में हैल्प काउंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि राज्य प्राधिकरण के निर्देशों के मुताबिक लोगों को बैंक के कार्यों में आ रही परेशानी को देखते हुए बैंक कर्मियों की सहायता के लिए यह काउंटर शुरू किये गए हैं। प्राधिकरण के सचिव अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि मंडी के स्टेट बैंक तथा बैंक आफ इंडिया में इस तरह के काउंटर बनाये गए हैं। जहां पर प्राधिकरण के अधिवक्ता तथा पैरा लीगल वालंटियर लोगों को बैंक में आ रही परेशानियों के चलते बैंक कर्मियों की मदद करेंगे। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता विशाल ठाकुर, समीर कश्यप, प्रवीण ठाकुर, पाल वर्मा, विनोद ठाकुर तथा अन्य अधिवक्ताओं सहित पैरा लीगल वालंटियर दया राम, भगत राम तथा बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...