Thursday 22 August 2013

बार एसोसिएशन के सिंहासन के लिए मतदान 26 को


मंडी। जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर भारत भूषण और एस पी परमार के बीच टक्कर होगी। वीरवार को नामांकन वापिस लेने के दिन कोषाध्यक्ष के पद पर राजकुमार के नाम वापिस ले लेने से राजकुमार शर्मा सर्वसममती से इस पद पर चुन लिये गये हैं। चुनाव संयोजक रवि सिंह राणा ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथी थी। जिसमें कोषाध्यक्ष के पद पर राजकुमार ने अपना नाम वापिस ले लिया। ऐसे में इस पद पर राजकुमार शर्मा को सर्वसममति से चुन लिया गया है। इससे पहले महासचिव के पद किसी अन्य प्रत्याशी के नामांकन न भरने से लोकेन्द्र कुटलैहडिया सर्वसममति से चुन लिये गये हैं। वहीं पर लाईब्रेरियन के पद पर भी अन्य प्रत्याशी न होने के कारण हेम सिंह ठाकुर को सर्वसममति से चुन लिया गया है। चुनाव संयोजक ने बताया कि प्रधान पद पर भारत भूषण और एस पी परमार चुनाव मैदान में हैं। जबकि उपप्रधान के पद पर दिनेश सकलानी और अलकनंदा हांडा आमने सामने हैं। सह सचिव के पद पर प्रशांत शर्मा और विक्रांत शर्मा के बीच मुकाबला होगा। वहीं पर कार्यकारिणी सदस्यों के तीन पदों के लिए विजय भंडारी, डिकन राणा, गीतांजली शर्मा और दिनेश कुमार शर्मा जोर आजमाईश करेंगे। संयोजक ने बताया कि इन पदों के लिए सोमवार 26 अगस्त को बार रूम में मतदान करवाया जाएगा। जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...