मंडी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह वीरवार को बार रूम में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने की। इस अवसर पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होने नयी कार्यकारिणी को चुने जाने पर बधाई दी। उन्होने उम्मीद जताई कि बार और बेंच के बीच पहले की तरह सामंजस्य बना रहेगा। इससे पहले बार एसोसिएशन के चुनाव आयुक्त रवि सिंह राणा ने प्रधान पद पर भारत भूषण शर्मा, उप प्रधान दिनेश सकलानी, महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया, सह सचिव विक्रांत शर्मा, कोषाध्यक्ष राज कुमार शर्मा, लाईब्रेरियन हेम सिंह ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य विजय भंडारी, गीतांजली शर्मा और डिकन राणा को शपथ दिलाई। इस मौके पर मौजूद उच्चतम न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने भी बार एसोसिएशन को संबोधित किया। उन्होने कहा कि मंडी की बार एसोसिएशन में प्रैक्टिस करके कई न्यायविदों और राजनेताओं ने अपने मुकाम हासिल किये हैं। प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं को विधिक क्षेत्र की चुनौतियों के तैयार रहना चाहिए। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं का उन्हे समर्थन देने के लिए धन्यावाद किया। जबकि प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुलेरिया ने शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए बार और बेंच के सभी सदस्यों का धन्यावाद किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एक) पदम सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो), मुखय न्यायिक दंडाधिकारी अजय मैहता, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक रमणीक शर्मा, कोर्ट नंबर तीन उपासना शर्मा, कोर्ट नंबर चार गीतिका कपिला, विशेष न्यायिक दंडाधिकारी रघुबीर सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दुनी चंद शर्मा सहित एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।
पिक्चरः मनु भारद्वाज
No comments:
Post a Comment