Sunday 19 June 2016

बालीचौकी लोनिवि भवन व उपकोषागार जल्द बनेः संत राम



मंडी। लोक निर्माण विभाग के बालीचौकी उपमंडल भवन व उपकोषागार के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग अब जल्द ही भवन के निर्माण का कार्य शुरू कर देगा। जिला परिषद सदस्य व आरटीआई कार्यकर्ता संत राम ने मई 2016 में लोक निर्माण विभाग के मुखय अभियंता से सूचना के अधिकार के तहत बालीचौकी उपमंडल के लोनिवि भवन व उपकोषागार के निर्माण के बारे में सूचना मांगी थी। इस भवन व उपकोषागार का शिलान्यास 11 अप्रैल 2012 को हुआ था। उन्होने सूचना में यह मांगा था कि इस भवन के निर्माण के बारे में क्या कार्यवाही की गई है और यह कब बन कर तैयार होगा। संत राम ने बताया कि विभाग की ओर से अधिषाशी अभियंता गोहर ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि साल 2014 में भवन निर्माण हेतु दो बार निविदाएं आमंत्रित की गई थी। लेकिन किसी भी ठेकेदार के रेट नहीं देने के कारण यह रद्द हो गई। इसके बाद साल 2015 में निविदाएं आमंत्रित की गई थी। जिसमें निगोशिएशन हो गई है और जल्दी ही भवन के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। संत राम ने बताया कि सूचना के अधिकार के बाद विभाग हरकत में आया है। सूचना से जाहिर हुआ है कि विभाग ने निगोशिएशन पूरी कर ली है और शीघ्र ही निर्माण का कार्य संबंधित ठेकेदार को आबंटित करके इसे शुरू किया जाएगा। उन्होने बताया कि शिलान्यास के चार साल बाद भी निर्माण कार्य शुरू न करवा पाना विभाग की कार्यप्रणाली को दर्शाता है। उन्होने मांग की है कि भवन का निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र शुरू किया जाए।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...