Sunday 2 April 2017

मनरेगा कानून को सही तरीके से लागू किया जाएः संत राम





मंडी। मनरेगा कानून 2005 को ठीक ढंग से लागू करने के लिए जिला परिषद सदस्य संत राम ने ग्रामीण विकास अभिकरण के उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संत राम ने कहा कि मनरेगा के ठीक ढंग से क्रियान्वयन न होने से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक को लिखा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए निदेशक ने उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी को पत्र जारी करके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं तथा दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने को कहा था। उन्होने बताया कि इन निर्देशों के बावजूद भी मनरेगा कानून की जमीनी स्तर पर धज्जियां उडाई जा रही है। इसका खुलासा हाल ही में ग्राम पंचायत ठाणा, घाट, खलवाहण, सोमगाड, भनवास, थाची, मुराह, खणी व अन्य पंचायतों में जनसंपर्क के दौरान हुआ है। उन्होने बताया कि किसी भी पंचायत में कायदे के अनुसार काम मांगने पर पावती रसीदें नहीं दी जाती हैं। क्षेत्र के सैंकडों मनरेगा मजदूरों को समय पर काम नहीं मिल रहा है और न ही वेतन भुगतान समय पर हो रहा है। मनरेगा कानून के अनुसार कार्यस्थलों पर कोई सुविधा नहीं दी जाती है और न ही प्रावधानों के तहत मनरेगा रोजगार दिवस मनाया जाता है। उन्होने बताया कि अपने प्रयासों से पहली बार 27 व 29 जनवरी को खलवाहण पंचायत में मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 567 मनरेगा मजदूरों ने काम के लिए आवेदन किया था। जिन्हें प्रशासन ने मात्र तीन दिनों का काम ही मुहैया करवाया। इसी तरह विगत 15 फरवरी को ठाणा पंचायत में भी रोजगार दिवस आयोजित किया गया और इस दिन 398 मजदूरों ने काम के लिए आवेदन किया। इन मजदूरों को एक माह बाद काम दिया गया। उन्होने कहा कि इन मनरेगा रोजगार दिवसों में संबंधित स्टाफ का रवैया नकारात्मक रहता है। खलवाहण वार्ड से जिप सदस्य संत राम ने मांग की है कि मनरेगा कानून को इसकी आत्मा के अनुरूप लागू किया जाए और इसके क्रियान्वयन के लिए पर्याप्त स्टाफ मुहैया करवा जाए। इसके अलावा मनरेगा रोजगार दिवस नियमित रूप से आयोजित करने तथा आवेदन के समय प्राप्ती की रसीदें देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने मनरेगा के प्रावधानों को सही ढंग से लागू करने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की है।
sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...