Sunday 30 July 2017

सेवानिवृत 66 कर्मियों को 6 माह में पेंशन के लाभ दे एचआरटीसी




मंडी। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने पथ परिवहन निगम के 66 सेवानिवृत कर्मियों का बकाया भुगतान व पेंशन भत्ते 6 माह में अदा करने का फैसला सुनाया है। ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष वी के शर्मा ने मंडी सर्किट के दौरान सुनाये फैसले में याचिका को स्वीकारते हुए उक्त आदेश दिये हैं। ट्रिब्यूनल ने 66 परिवहन निगम कर्मियों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए निगम को उनके बकाया भुगतान, डियरलेस रिलीफ, पेंशन व भते सेवानिवृति के बाद 65,70 और 75 वर्ष की आयु पूरी होने पर 5,10 और 15 प्रतिशत की दर से जारी करने के आदेश दिये हैं। अधिवक्ता एस पी चटर्जी के माध्यम से ट्रिब्यूनल में दायर याचिका के अनुसार याचिकाकर्ता परिवहन निगम में विभिन्न पदों पर सेवा देने के बाद सेवानिवृत हो चुके हैं। लेकिन इन कर्मियों को सेवानिवृति के बाद संशोधित डियरलेस अलाउंस का बकाया, मासिक पेंशन तथा विभिन्न आयु में मिलने वाले पेंशन भत्ते नहीं दिये जा रहे थे। ऐसे में उन्होने ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की थी। निगम का इस बारे में कहना था कि राशि उपलब्ध न होने के कारण यह भत्ते अदा नहीं किये जा सके हैं। ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में कहा कि उच्चतम न्यायलय की ओर से दी गई व्यवस्था के अनुसार वितिय कमियों या फंड उपलब्ध न होना कोई कानूनी कारण नहीं है जिसके तहत सेवानिवृति संबंधी लाभों की अदायगी नहीं की जाए। ऐसे में ट्रिब्यूनल ने याचिका को स्वीकारने का फैसला सुनाते हुए निगम को याचिकर्ताओं के पक्ष में 6 माह के भीतर सभी लाभ देने के निर्देश जारी किये हैं। याचिकाकर्ताओं में बृज लाल, केशव दत्त अवस्थी, भगत राम, बृज लाल लोहिया, सुभाष चंद्र पाल, कन्हैया लाल, देवी चंद कपूर, शंकर दास, देवी राम, शिव राम, जगदीश चंद, अमर सिंह, पवन कुमार, पुन्नु राम, बीरी सिंह, शक्ति राम, दुनी चंद, सुरेश कुमार मल्होत्रा, दिला राम, एस पी चटर्जी, यादविंदर, हेम सिंह, चंद्र सिंह, नरेश कुमार, गुलाब सिंह, शिव दत्त शर्मा, प्रेम चंद, टेक चंद, देवकी नंदन, जतिन्दर कुमार वैद्य, ठाकर दास वैद्य, नारायण दास, ज्ञान चंद, कृष्ण पाल शर्मा, मोहन लाल, भूमी सिंह, चमन लाल, रूप लाल, जगदीश चंद, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, फतेह सिंह, नेक राम, भूरी सिंह, बेली राम, पूर्ण चंद, सूरज मणी, पदम नाभ, नरेन्द्र कुमार, दुर्गा दत्त, नंद कुमार, टेक सिंह, भगवान दास, नागेन्द्र कुमार, दौलत राम, प्रेम सिंह, मोती राम, प्रकाश चंद, तारा चंद, हेम राज, दमन सिंह, इंदरजीत, तेज सिंह राणा, प्रीतपाल सिंह गुलेरिया और सुरजीत कौर शामिल थे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...