Sunday 17 September 2017

गौरी लंकेश की नृशंस हत्या के विरोध में शोकसभा का आयोजन






मंडी। मंडी शहर के विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को निर्भीक पत्रकार गौरी लंकेश की नृशंस हत्या के विरोध में शोक सभा का आयोजन किया। यहां के होटल आर्यन बैंगलो में आयोजित इस शोकसभा में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए उनके हत्यारों की धरपकड़ शीघ्र सुनिश्चित करके उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। वक्ताओं का कहना था कि निर्भीक पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या बेहद निंदनीय है और यह दिखाता है कि इस देश में सत्ता पक्ष के खि़लाफ़ लिखने वाली कलम और आलोचना करने वाली आवाज़ को बंद करने वाले सडक़ पर खुले घूम रहे हैं। जिस तरीक़े से हत्या हुई है, यह इशारा है कि किसी भी व्यक्ति को एक ख़ास विचारधारा के खि़लाफ़ अपनी राय रखने की अनुमति नहीं है। दाभोलकर, कालबुर्गी, पनसारे और अब गौरी लंकेश की हत्या लोकतंत्र में जनता को हासिल अभिव्यक्ति की आजादी की हत्या है। उन्होने कहा कि हर बार हर उस आवाज़ को बंद किया गया है जो निर्भीकता के साथ ग़लत को ग़लत और सही को सही कहती थी। एक ख़ास विचारधारा के ये लोग भारत देश की सांझी संस्कृति की विरासत को नष्ट करना चाहते हैं और उनके द्वारा एक डर और भय का माहौल तैयार किया जा रहा है जिसमें कभी भी किसी का भी नंबर आ सकता है। ये वो लोग हैं जो अपनी विचारधारा और अपने आकाओं की आलोचना सहन नहीं सकते और आलोचना करने वाले की जान भी ले सकते हैं। पत्रकार गौरी लंकेश की पूरी घटना को पत्रकारिता पर हथौड़ा मारने और ख़ामोश करने की साजि़श की तरह देखा जाना चाहिए। शोकसभा को प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष दीनू कश्यप, डा. जयइन्द्र पाल सिंह, प्रकाश पंत, देशराज, रूप उपाध्याय, वीना वैद्य, रूपेश्वरी शर्मा, डा. गंगा राम राजी, कामरेड परस राम, रविकांत ठाकुर और लवण ठाकुर ने संबोधित किया। इसके बाद शहर के हृदय स्थल गांधी चौक तक एक मौन जुलुस भी निकाला गया। जहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मोमबतियां जला कर गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि दी गई। इस शोकसभा में प्रोफेसर रवि रमेश, डा. कमल प्यासा, हरिप्रिया शर्मा, कृष्णा ठाकुर, प्रशांत मोहन, अजय वैद्य, ललित ठाकुर, भूपेन्द्र सिंह, जयकुमार, जगदीप सहित इप्टा, प्रगतिशील लेखक संघ, जनवादी महिला संघ, स्वयं सहायता समूह, ज्ञान विज्ञान संिमति व विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं से जुडे लोगों ने भाग लिया।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...