Friday 14 September 2018

पंचवक्त्र के विस्थापितों को किया जाए पुनर्स्थापितः शहीद भगत सिंह विचार मंच




मंडी। शहीद भगत सिंह विचार मंच ने पंचवक्त्र मंदिर परिसर के समीप उजाडी गई बस्ती के बाशिंदों को पुनर्स्थापित करने की मांग की है। इस बारे में बुधवार को विचार मंच के संयोजक समीर कश्यप, सुशील चौहान, कमल सैनी, आर एल वर्मा, मनीष कुमार कटोच, हुक्म चंद, खेम चंद, भारत भूषण, तेजभान सिंह, रवि बधान, दीपक ठाकुर, प्रवीण कपूर, नीरज कपूर, परस राम, उत्तम चंद सैनी, चंद्रकांत, रूप लाल, तरूण दीप और कमलेश की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसी टू डीसी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया है। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार पंचवक्त्र मंदिर परिसर के पास पिछले करीब 40 साल से बनी झुग्गी झोंपडियों की बस्ती को सौन्दर्यीकरण के नाम पर उजाड़ दिया गया है। बस्ती में रहने वाले लोग भारी बरसात के इन दिनों में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं। विचार मंच के अनुसार बस्ती में तीन पीढ़ियों के बुजुर्ग, युवक, महिलाएं व बच्चे रह रहे थे। उनके आधार कार्ड बने हुए हैं और वह केन्द्र, प्रदेश और स्थानीय निकायों की मतदाता सूचि में शामिल हैं। यहां पर रहने वाले बच्चे पड्डल व अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ते हैं। जबकि घर के कमाने वाले सदस्य दिन भर फेरी लगाने, बूट पालिश, मजदूरी व अन्य छोटे-मोटे कार्य करके कडी मेहनत से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मंच के मुताबिक करीब दो साल पहले बस्ती मे भयंकर आग लगने से सारी झुग्गियां जल कर राख हो गई थी। इसके अलावा हर साल बरसात के समय ब्यास नदी का प्रवाह उनकी झुग्गियों को तबाह कर देता था। ऐसे में बस्ती के लोग भी समय-2 पर उन्हें सुरक्षित जगह पर विस्थापित करने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों की हमेशा उपेक्षा होती रही है। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार विगत स्वतंत्रता दिवस उनके लिए भारी विपदा लेकर आया। जब जिला प्रशासन ने पुलिस बल के डंडों की ताकत से जबरन बस्ती को उजाड दिया गया और बस्ती वालों को वहां से खदेड़ दिया। प्रशासन की ओर से उन्हें उस समय मौखिक आश्वासन दिया गया था कि खलियार में लुग्गड भट्टी के पास स्थित जमीन पर उन्हें झुग्गियां लगाने की अनुमति दी गई है। लेकिन जब बस्ती वाले लुग्गड भट्टी गए तो वहां पर उन्हें झुग्गियां लगाने से रोक दिया और उन्हें वहां से भी भगा दिया गया। विचार मंच के अनुसार बस्ती के लोग हर रोज कमाकर खाने वाले अतिनिर्धन परिवारों से संबंधित हैं। सिर पर छत न होने के कारण उन्हें किराए के मकानों में रहना पड रहा है। उनके पास गैस कुनेक्शन नहीं हैं जबकि मकान मालिक चुल्हा जलाने की इजाजत देने से इंकार करते हैं। बस्ती के लोग इन दिनों अलग-2 जगहों पर सिर छिपाने की जगहों में रह रहे हैं। उन्हें बच्चों का स्कूल जारी रखने में अनेकों परेशानियां आ रही है। उनकी झुग्गियों को हटाने से पहले उनके रहने के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। विचार मंच के अनुसार मूलतः राजस्थान और अन्य बाहरी राज्यों से संबंध रखने वाले बस्ती के लोग अनेकों सालों से शहरवासियों को फेरी, बूट पालिश, मजदूरी जैसी अनेकों सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। विचार मंच ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनके गृह जिला में अति गरीबों पर ढाये जा रहे इस अन्याय पर तुरंत रोक लगाई जाए। बस्ती वालों को उपयुक्त भूमी मुहैया करवाई जाए, उनके लिए अस्थाई मकान बनाए जाएं, जहां पर बिजली, पानी, शौचालय का प्रबंध किया जाए, बच्चों की पढाई की व्यवस्था की जाए और उन्हें गरीबों को दिए जाने वाले राशन सहित सभी योजनाओं का पात्र घोषित किया जाए।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...