Monday 10 August 2015

जनता, न्यायिक संस्था के बीच सेतु है पीएलवीः बलदेव सिंह


मंडी। जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से रविवार को एक दिवसीय पैरा लीगल वालंटियर मीट का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने की। जिला न्यायलय स्थित बार रूम में आयोजित इस मीट में पैरा लीगल वालंटियरों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि पीएलवी आम जनता और न्यायिक संस्था के बीच सेतु का काम करते हैं। उन्होने कहा कि इस मीट का मकसद प्राधिकरण की ओर से पंचायतों में शुरू किये गए विधिक सहायता एवं संरक्षण केन्द्रों में चल रहे कार्य का निरिक्षण करना है। इसके अलावा मीट के माध्यम से बेहतरीन कार्य कर रहे पांच पीएलवी का राज्य स्तरीय मीट के लिए चयन करना और पीएलवी को कार्य करने में आ रही समस्याओं का निराकरण करना भी है। मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जे एल आजाद ने विधिक प्राधिकरण की ओर से गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अधिवक्ता समीर कश्यप और मनीष कटोच ने अपने केन्द्रों में किए गए कार्यों के अनुभव पैरा लीगल वालंटियरों के साथ बांटे। मीट में पैरा लीगल वालंटियरों के रजिस्टरों में दर्ज कार्यों के आधार पर पांच श्रेष्ठ वालंटियरों का चयन राज्य स्तरीय मीट के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एक) डी आर ठाकुर, एडीजे (दो) मदन कुमार, न्यायिक अधिकारी बसंत लाल वर्मा, सूर्य प्रकाश, गौरव शर्मा, सुभाष भसीन, विशाल मंढोत्रा और अनिता शर्मा सहित जिला भर से आए पैरा लीगल वालंटियर मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...