Friday 3 March 2017

आंगनवाडी भवन को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन




मंडी। सदर तहसील के बडौन (कटौला) में आंगनवाडी भवन के निर्माण को लेकर स्थानीयवासियों ने उपायुक्त के माध्यम से मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया है। इधर, उपायुक्त मंडी ने इस बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी को तीस दिनों में कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। कटौला क्षेत्र निवासी नंदलाल ने बताया कि बडौन गांव में आंगनवाडी भवन बनाना प्रस्तावित है। इस भवन के लिए वह तीन बिस्वा भूमि दान करने के लिए इच्छुक हैं। गांव के सभी लोग नंदलाल की भूमि पर ही यह भवन बनाने के लिए सहमत हैं और इस बारे में ग्राम सभा में भी प्रस्ताव पारित किया गया है। यह जमीन राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठेरा के साथ लगती है और यहीं पर भवन बनाना सभी लोगों के लिए उचित है। उन्होने बताया कि हालांकि विभाग ने इस जगह का निरिक्षण करके यहां पर भवन का निर्माण करने के लिए कहा था। लेकिन जब औपचारिकताएं पूरी की जा रही थी तो इसी बीच सीडीपीओ ने गुपचुप व मनमाने तरीके से विभाग के नाम एक अन्य व्यक्ति का दान विलेख पंजीकृत करवा दिया है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि वह स्वयं इस भवन के निर्माण के लिए जमीन का निरिक्षण करेंगी और इसके बाद ही सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। लेकिन सीडीपीओ के गुपचुप तरीके से जिला कार्यक्रम अधिकारी के जमीन का निरिक्षण किए बगैर दान विलेख तैयार करने से स्थानीय जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। प्रतिनिधिमंडल ने मुखयमंत्री से मांग की है कि इस मामले की गहन छानबीन के बाद उपयुक्त जगह पर भवन बनाया जाए। इधर, उपायुक्त मंडी ने इस मामले में तीस दिनों में कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। प्रतिनिधिमंडल में वार्ड सदस्य महेन्द्र सिंह, नंदलाल, संजय कुमार, भाग चंद, सूरत राम, खेम चंद, लाल चंद, प्रकाश चंद, सुदर्शना, निरत राम, बती देवी, चमन लाल, सुमित्रा, मोहन लाल, रातकु देवी, धर्मी, सरला देवी, इंद्र देव, लियाकत अली, मंसूर अली, बरकत अली, माम हुसैन, शुकरदीन, शफी, छीना बीबी, जूसफ, माम हुसैन, मुहममद रफीक, रोशनी सहित अन्य स्थानीय वासी मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...