Tuesday 25 March 2014

दो भाईयों पर युवती से दुराचार का मामला दर्ज


 मंडी। उपतहसील निहरी के सरचा (प्रैसी) गांव की एक युवती से दो सगे भाइयों द्वारा दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव सरचा की पीडिता और उसके परिजनों ने वीरवार को जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी थी कि उपतहसील निहरी के जनोह गांव निवासी मनोहर लाल उससे विगत 6-7 महीनों से फोन पर प्यार मुहब्बत की बातें कर रहा था। इसी बीच 17 मार्च को जब वह बकरियां चराने गई थी तो आरोपी उसे जंगल में मिला और उसे अपने साथ घर ले जाने लगा। जंगल के रास्ते में आरोपी ने पीडिता से दुराचार किया। इसके बाद आरोपी ने उसे अपने घर में ले जाकर शादीशुदा न होने की बात कह कर उससे एक बार फिर से दुराचार किया। पीडिता के अनुसार विगत18 मार्च को आरोपी खरीदारी करने के बहाने उसे कार में बिठा कर सुंदरनगर ले आया। कार में उसके साथ आरोपी मनोहर लाल का भाई फतेह सिंह, नोखु राम और खेम सिंह भी मौजूद थे। जब वह सुंदरनगर पहुंचे तो आरोपी फतेह सिंह ने उसे कहा कि उसका भाई मनोहर शादीशुदा है इसलिए अब वह उससे शादी करेगा। पीडिता के मना करने पर अन्य आरोपियों ने उसे जान से मार कर नहर में फैंकने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपियों ने एक अधिवक्ता के पास जाकर पीडिता से कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए। आरोपियों के साथ जब वह सुंदरनगर से वापिस घर लौटी तो खाना खाने के बाद आरोपी फतेह सिंह ने उसके साथ दुराचार किया। पीडिता के पिता ने 18 मार्च को पांगणा चौकी में उसके गुमशुदा होने की रपट दर्ज करवाई थी। पीडिता के घर लौटने के बाद उसने अपने परिजनों के साथ वीरवार को जिला पुलिस अधीक्षक को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई। जिला पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए करसोग थाना पुलिस को निर्देश जारी किये थे। इधर, करसोग थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत के आधार पर भादंस की धारा 363 और 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पीडिता का मेडिकल करवा कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...