Monday 25 April 2016

भाकपा ने की मजदूरों का न्युनतम वेतन बढ़ाने की मांग



मंडी। हिमाचल प्रदेश में विधायकों की भारी वेतन बढौतरी को देखते हुए मजदूरों का न्युनतम वेतन भी बढाने की मांग की गई है। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी की शहरी ईकाई ने इस बारे में प्रदेश सरकार से मांग उठाई है। भाकपा शहरी कमेटी के सचिव समीर कश्यप, प्रकाश पंत व राज सिंह मंडयाल ने वकतव्य जारी करके विधायकों के वेतन बढाने पर प्रदेश के मुखयमंत्री और विपक्ष के नेता से सवाल किये हंै। उन्होने कहा कि जिस जनता के मत से विधायक चुनकर विधानसभा में पहुंचे हैं उसके बारे में पक्ष विपक्ष ने वह सब कुछ क्यों नहीं किया जो अपने लिए किया है। आंगनवाडी, मिड डे, आशा वर्कर, पुलिस मैस कर्मी, मनरेगा कामगार, संगठित व असंगठित मजदूर वर्ग की जीवन दशा सुधारने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी ने मांग की है कि मजदूरों का न्युनतम वेतन 15000 रूपये मासिक निश्चित किया जाए। जिससे मजदूर वर्ग इस महंगाई के दौर में अपने परिवार के भरण पोषण के लिए सक्षम हो सके। उन्होने कहा कि विधायकों का वेतन भारी पैमाने पर बढाया गया है। ऐसे में इसी तर्ज पर मजदूरों के वेतन में भी वृधि की जाए।
...sameermandi.blospot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...